Top 5 Real Life Based Web Series: एकदम जबरदस्त सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए

Top 5 Real Life Based Web Series: आज कल के सभी लोग मूवीज और वेब सीरीज को ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अलग- अलग तरह ही सीरीज और मूवी देखने को मिलती है। सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज़ और मूवीज देखना हर कोई पसंद किया करता है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारी ऐसी वेब सीरीज़ और मूवीज रिलीज़ होती रहती हैं। लेकिन इनमें से कुछ सीरीज़ या मूवी की कहानी को और भी ज्यादा रोचक और मजेदार बनाने के लिए कभी-कभी मूवी और वेब सीरीज में कुछ बदलाव भी किए जाते हैं।

अब आइए जानते हैं, कि OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई कुछ क्राइम और सस्पेंस वाली वेब सीरीज़ कौन-सी हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे,जिसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे।

Top 5 Real Life Based Web Series

Series NameOTT Platform
The Railway MenNetflix
Khakee: The Bihar ChapterNetflix
Indian Predator: The Butcher of DelhiNetflix
Auto ShankarNetflix
Indian Predator: Murder in a CourtroomNetflix
MV5BZjg2YjU0MTEtMGYyNy00OWI1LTk2MDgtMDFkNmMwYWFjZTY5XkEyXkFqcGdeQXVyMTEzMTI1Mjk3._V1_FMjpg_UX1000__32_11zon

द रेल्वे मॅन (The Railway Men)

Top 5 Real Life Based Web Series: ‘द रेल्वे मेन’ वेब सीरीज़ 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित सीरीज है। इस सीरीज में साल1984 में हजारों लोगों की मौत हो गई थी, और लाखों लोग इससे बहुत प्रभावित हुए थे। ‘ द रेल्वे मेन’ वेब सीरीज़ में भोपाल में गैस त्रासदी के बाद हुई घटनाओं को बड़ी गंभीरता से दिखाया गया है। इस वेब सीरीज़ में चार रेल कर्मचारियों की कहानी बताई गई है, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर इन लोगों को भोपाल के इस त्रासदी से बचाया था।

इस वेब सीरीज मे आर. माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही इस सीरीज में सनी हिंदुजा और जूही चावला मेहता सहायक भूमिकाएँ निभाते हुए नजर आते हैं। इस सीरीज के 4 एपिसोड है। जिसे आप नेटफिल्क्स पर आसानी से देख सकते है। इस सीरीज को 8.5/10 की रेटिंग दी गई है।

‘खाकी: द बिहार चॅप्टर’ (Khakee: The Bihar Chapter)

MV5BNTFlODNjNDctMTdiNS00N2IyLWIwMjQtMGI3MDE4NjBmNmE3XkEyXkFqcGdeQXVyOTI3MzI4MzA@._V1_

‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ वेब सीरीज़ भी एक सच्ची घटना पर आधारित सीरीज है। हमे इस सीरीज़ में चंदन महतो की कहानी बताई गई है। चंदन महतो जो की एक IPS अधिकारी हैं, जो बिहार क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक लड़ाई लड़ रहे हैं। ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ सीरीज़ में चंदन महतो के बिहार क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष और उनकी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष के जीत की कहानी दिखाई गई है।

इस सीरीज में करण टैकर, अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह, बृजेश्वर सिंह जतिन सरना, रवि किशन, आशुतोष राणा, निकिता दत्ता, ऐश्वर्या सुष्मिता, अनूप सोनी, श्रद्धा दास, नीरज कश्यप और भरत झा जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई दे रहे है। ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ सीरीज़ को Netflix पर देख सकते है। इस सीरीज के 7 एपिसोड है, जो की काफी दिलचस्प है। इस सीरीज को 8.2/10 की रेटिंग दी गई हैं।

इंडियन प्रीडेटर- द बुचर ऑफ दिल्ली (Indian Predator: The Butcher of Delhi)

Top 5 Real Life Based Web Series

Top 5 Real Life Based Web Series: ‘इंडियन प्रीडेटर- द बुचर ऑफ दिल्ली’ वेब सीरिज दिल्ली में हुए सीरियल किलर के मामलों पर आधारित एक सच्ची सीरीज है। ‘ इंडियन प्रीडेटर- द बुचर ऑफ दिल्ली’ सीरीज़ में चंद्रकांत झा नाम के एक सीरियल किलर की कहानी बताई गई है। इस सीरीज में चंद्रकांत झा ने दिल्ली में कई लोगों की हत्या कर दी थी और चंद्रकांत झा एक बहुत ही क्रूर सीरियल किलर था। इस सीरीज का सीजन है, जिसमे 3 एपिसोड दिए गया है। इस सीरीज़ को आप Netflix पर देख सकते है।

यदि आपको क्राइम और सस्पेंस से भरी हुई सीरीज़ पसंद हैं, तो यह सीरीज आप के लिए एक अच्छी सीरीज साबित हो सकती है इस सीरीज को 6.1/10 की रेटिंग दी गई है।

ऑटो शंकर (Auto Shankar)

This image has an empty alt attribute; its file name is autoshankar111450283913.webp

‘ऑटो शंकर’ एक तमिल क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है, जो 1985 से 1995 तक मद्रास में हुए एक अपराधी ऑटो शंकर की सच्ची कहानी पर आधारित सीरीज है। इस सीरीज में ऑटो शंकर एक बहुत ही क्रूर अपराधी है, जो कई लोगों की हत्या कर देता है। ‘ऑटो शंकर’ सीरीज़ बहुत ही बेहतरीन और सस्पेंस से भरी हुई सीरीज है। आप इस सीरीज को Netflix पर देख सकते हैं। इस सीरीज के 10 एपिसोड है जो बहुत बेहतरीन है। ‘ ऑटो शंकर’ को 6.8/10 की रेटिंग दी गई है।

मर्डर इन द कोर्टरूम (Indian Predator: Murder in a Courtroom)

‘मर्डर इन द कोर्टरूम’ यह वेब डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जो बहुत रोमांच से भरी हुई है। अदालत में कई महिलाएं एक पुरुष की हत्या कर देती है। यह ‘मर्डर इन द कोर्टरूम’ सीरीज में दिखाया गया है। इस सीरीज के 3 एपिसोड है। आप इस सीरीज को Netflix पर जाकर देख सकते है। इस सीरीज को 7.1/10 की रेटिंग दी गई है।

Also Read: –

Best Serial killer web series in Hindi: ये पांच वेब सीरीज आपकी रातों की नींद उड़ा देगी

आज हमने आपको Top 5 Real Life Based Web Series के बारे में पूरी जानकारी दी है। यह आर्टिकल आपको पसंद आया है , तो आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर कीजिए।

2 thoughts on “Top 5 Real Life Based Web Series: एकदम जबरदस्त सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए”

Leave a Comment