Fauji Prabhas new movie: आज प्रभास ने अपनी आने वाली नई फिल्म की घोषणा कर दी है। यह एक एक्शन ड्रामा मूवी होने वाली है इस फिल्म के बारे में आज 17 अगस्त को हैदराबाद में एक भव्य पूजा समारोह में बताया गया हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं और इस फिल्म की शूटिंग अगस्त के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकती है।
कल्कि 2898 AD के बाद प्रभास नई फिल्म करने वाले है। प्रभास की आने वाली नई मूवी का नाम फौजी है। इस फिल्म के निर्देशक हनु राघवपुड़ी कर रहे हैं। इस फिल्म की पूजा सेरेमनी 17 अगस्त को हैदराबाद में रखी गई है।
Fauji Movie Actress
Imanvi प्रभास की आने वाली नई फिल्म में मुख्य महिला किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हैं। आज टीम ने इसकी पुष्टि की है। वह हनु राघवपुडी निर्देशित इस फिल्म के साथ टॉलीवुड में प्रभास के साथ डेब्यू करने जा रही हैं।
Fauji Prabhas new movie की शूटिंग 24 अगस्त को हैदराबाद में शुरू होने वाली है। फिल्म मे आपको मृणाल ठाकुर भी देखनो को मिल सकती है। यह फिल्म स्वतंत्रता-पूर्व युग पर आधारित है।
Fauji Movie First look
प्रभास की आने वाली नई मूवी फौजी की पूजा सेरेमनी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें प्रभास का लुक भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। प्रभास एक फोटो में प्रशांत नील के साथ देखने को मिल रहे है। Fauji Prabhas new movie की अभिनेत्री Imanvi ने लोगों का काफी ध्यान आकर्षित किया। सोशल मीडिया पर अभिनेता के प्रति अपना प्यार जाहिर किया।
Fauji Movie Story?
फौजी मूवी की कहानी के बारे में बात करे तो यह फ्लिम सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित हो सकती है। प्रभास इस फिल्म की यूनीक लव स्टोरी और इसके कैरेक्टर की वजह से इसकी ओर आकर्षित हुए। फिल्म की शूटिंग अगस्त के अंत में शुरू होने वाली है। यह फिल्म स्वतंत्रता-पूर्व युग पर आधारित है, जिसमें प्रभास ब्रिटिश सेना में एक सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं।
Fauji Prabhas new movie Release Date
इस फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस करने वाले है और यह फिल्म आपको 2025 के अंत तक रिलीज हो सकती है। इस मूवी में गानेविशाल चन्द्रशेखर ने तैयार किया है, इसे फिल्म में आपको तीन गाने देखनो को मिलेंगे। प्रभास इसके अलावा अपनी नई मूवी द राजा साब (The Raja Saab) भी लेकर आ रहे हैं।
Also Read: –
Top 5 Best Jio Cinema Web Series: इन वेब सीरीज में मिलेगा भरपूर सस्पेंस के साथ एक्शन