One Plus Nord CE 4 5G Smartphone: Camera & Specification

One Plus Nord CE 4 5G Smartphone: ONEPLUS कंपनी दुनिया की टॉप 10 कंपनी में से एक है। आप सब को तो पता है की वनप्लस कितनी मशहूर कंपनी है। ONEPLUS मोबाइल निर्माता कंपनी भारतीय मार्केट में अपने नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इसी के बीच वनप्लस कंपनी अपना एक और न्यू स्मार्टफोन मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

वनप्लस के इस न्यू फोन का लुक बहुत ही अच्छा होने वाला है। अगर आप भी अपने लिए वनप्लस कंपनी का न्यू स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज के इस आर्टिकल के हम आपको Oneplus launch Date in India और Specification के बारे में कई सारे जानकारी शेयर करेंगे।

One Plus Nord CE 4 Display

वनप्लस स्माटफोन कंपनी के One Plus Nord CE 4 5G न्यू फोन के Display की बात करें, तो इस फोन में 1080 x 2340px रेजोल्यूशन और 390ppi का पिक्सेल डेंसिटी देखने को मिल रहा है। आपको इस फोन में शानदार डिस्प्ले के साथ इसमें डिस्प्ले सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। Oneplus फोन में 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस के साथ 120hz के रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाती है।

One plus Nord ce 4 5g Camera

One Plus Nord CE 4 5G के कैमरा क्वालिटी की बात करें, तो One Plus स्माटफोन में आपको शानदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिल जाती है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल रहा है। इसी के साथ One Plus Nord CE 4 5G स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल सकता है, जो की वीडियो कॉलिंग वाले यूजर्स के लिए सबसे काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

One Plus Nord CE 4 5G Smartphone Processor

अब इस फोन के Processor की बात करें तो वनप्लस स्माटफोन के इस न्यू फोन में बेहतरीन प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा। One Plus कंपनी अपने One Plus Nord CE 4 5G स्मार्टफोन के अंदर एंड्रॉयड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल भी कर सकती है। लेकिन इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वही One Plus स्माटफोन के अंदर आपको क्वालकॉम Snapdragon का प्रोसेसर भी देखने को मिल जाता है।

One Plus Nord CE 4 Specification

CategorySpecifics
Mobile NameOne Plus Nord CE 4 5G
SystemAndroid v14
Fingerprint SensorSide-mounted
RAM8 GB
Internal Storage128 GB
Expandable StorageMemory Card Slot, up to 1 TB
Display – Size6.73 inches
TypeAMOLED
Resolution1080 x 2412 pixels
Pixel Density393 ppi
FeaturesDark Mode, AI Color Enhancement, sRGB, Display P3, HDR10+
ProtectionCorning Gorilla Glass
Refresh Rate120 Hz
Front Camera16 MP
Rear Camera64 MP (Primary), 13 MP (Ultra-wide), 2 MP (Depth), with OIS
Video Recording4K UHD
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen3 Chipset
CPUOcta-core, 2.63 GHz
Network Connectivity4G, 5G, VoLTE
One Plus Nord CE 4 5G

One Plus Nord CE 4 5G Battery

One Plusकंपनी के One Plus Nord CE 4 5G फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर बैटरी देखने को मिल रहा है, जो की नॉन रिमूवेबल है, इसके साथ ही इस फोन में एक USB Type-C मॉडल का 100W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है, कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन लगभग 25 मिनट के अंदर 10% से लेकर 100% तक चार्ज हो जाता है।

One Plus Nord Launch Date In India

कुछ मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ One Plus मोबाइल कंपनी अपने इस शानदार स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 1 अप्रैल 2024 तक लांच कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक़ One Plus का One Plus Nord CE 4 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में आने वाले One Plus का सबसे बेहतर स्मार्टफोन साल 2024 का माना जा रहा है। जो कि आपको अपने बजट रेंज के साथ में बेहतरीन डिस्प्ले और बेहतरीन Specification के साथ में देखने को मिल जाएगा।

आज हमने आपको One Plus Nord CE 4 5G Smartphone, Launch Date In india, Specification के बारे में पूरी जानकारी दी है। यह खबर आपको अच्छी लगी है , तो आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर कीजिए, और ऐसी ही Technology की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।

Also Read: –

Top 6 Must Watch Movie on OTT: सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ये फ़िल्में और सीरीज

Leave a Comment