Hero Xtreme 160R 4V Features: हर कोई Hero कंपनी को जानता हैं, इस कंपनी की बाइक्स बहुत ही ज्यादा अच्छी और बेहतरीन क्वॉलिटी की होती है। हाल ही में Hero कंपनी ने अपनी बेहतरीन बाइक को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉच किया था।भारतीय मार्केट की एक और न्यू शानदार मोटरसाइकिल जिसका नाम Hero Xtreme 160R 4V हैं। Hero Xtreme 160R 4V बाइक मे 160 cc के सेगमेंट में आने वाली याही एक धाकड़ बाइक हैं। यह बाइक भारतीय मार्केट में 3 वेरिएंट के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया हैं।
हीरो कम्पनी की यह बाइक जिसमें 2 फेस का Bs6 इंजन इसमें दिया गया हैं। अब चलिए जानते है, इस बाइक के Hero Xtreme 160R 4V Features, Hero Xtreme 160R 4V Price, और Hero Xtreme 160R 4V Engine के बारे में पूरी जानकारी देगे।
Hero Xtreme 160R 4V Features
Hero Xtreme 160R 4V Features: Hero कंपनी की Hero Xtreme 160R 4V बाइक के फीचर्स के बारे में बात करे, तो इस बाइक में बहुत से बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम, कॉल अलर्ट, डिजिटल स्पीडोमीर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एक डिस्प्ले दिया गया है। इस बाइक में अन्य फीचर्स के बारे में बात करे, तो इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिंगल लैंप, लौ फ्यूल इंडिकेटर जैसे बहुत सी सुविधा Hero Xtreme 160R 4V बाइक में दिए गए हैं।
साथ ही इस बाइक का कुल वजन 144 किलो का हैं। इसकी सीट हाइट के बारे में बात करे, तो इस बाइक में 795 mm की हैं। यह बाइक बहुत ही ज्यादा अच्छी और बेहतरीन स्टाइल की है।
Hero Xtreme 160R 4V Engine
हीरो कंपनी की न्यू बाइक Hero Xtreme 160R 4V बाइक के इंजन के बारे में बात करे, तो इस बाइक में 163 cc का 4 स्ट्रोक का एयर कूल्ड इंजन का इस बाइक में इस्तेमाल किया गया हैं। साथ ही यह इंजन 16 Nm की टॉर्क के साथ 16.9 की Ps की मैक्स पावर यह इंजन जनरेट करके देता हैं। और हीरो कंपनी के द्वारा Hero Xtreme 160R 4V बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक दी गई हैं। यह बाइक 45 किलोमीटर तक का बेहतरीन और शानदार की माइलेज निकाल कर देता हैं।
Hero Xtreme 160R 4V Brake
अब इस बाइक के सस्पेंशन एंड ब्रेक की बात करे , तो इस बाइक में बहुत ही बेहतरीन तरीके के ब्रेक और सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। अगर Hero Xtreme 160R 4V बाइक के सस्पेंशन एंड ब्रेक के कार्यो को करने के लिए इस बाइक में आगे की तरफ स्टैण्डर्ड टेलीस्कोपिक का सस्पेंशन दिया गया है, और साथ ही इस बाइक के पीछे की तरफ 7 स्टेप अडजस्टेबले मोनोशॉक सस्पेंशंन के साथ इसको जोड़ा गया हैं। अब ब्रैकिंग के कार्यो को करने के लिए इस बाइक में ड्यूल चॅनेल एबीएस के साथ दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध की गई है।
Hero Xtreme 160R 4V On road price
चलिए अब इस बाइक की ऑन रोड कीमत के बारे में बात करे, तो इस बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत लगभग 1,51,459 लाख रुपया हैं, और साथ ही Hero Xtreme 160R 4V बाइक के दूसरे वेरिएंट के कीमत के बारे में बात करे, तो यह लगभग 1,57,551 लाख रुपया हो सकती हैं। अब चलिए चलते है, Hero Xtreme 160R 4V बाइक के सबसे महंगे वरिएंट की कीमत के बारे में यह लगभग 1,61,649 लाख रुपया हैं। साथ ही यह बाइक 4 बेहतरीन कलर के साथ मार्केट में आती हैं। जिसमे मैट स्टेट ब्लैक, पैरेलेल रेड, मैट स्टेट ब्लैक प्रीमियम और शूटिंग नाईट स्टार जैसे बेहतरीन कलर देखने को मिल जाते हैं।
Hero Xtreme 160R 4V Rivals
अब इस बाइक के राइवल की बात करे, तो इस बाइक के भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के बाद इसके बहुत से राइवल होगे। इस बाइक का मुकाबला भारतीय मार्केट में TVS Apache RTR 180, TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160, जैसे बाइक से सामना होता हैं।
आज हमने इस आर्टिकल में आपको Hero Xtreme 160R 4V बाइक के बारे में पूरी जानकारी शेयर की है। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर कीजिए।
DXkKBslFyRatmJqV
Hello there! Do you know if they make any plugins to assist
with Search Engine Optimization? I’m trying to get my
blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
If you know of any please share. Thank you! You can read similar blog here: Lista escape roomów