Ather Rizta Price and Electric Scooter Specifications: आप लोग तो, Ather कंपनी को जरूर जानते होगे। इस कंपनी ने काफी लंबे समय बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर से वापिसी ली है। इस इलेक्टिक स्कूटर से कंपनी Ather ने वापसी कर ली है,जिसका नाम अपने नए फैमिली स्कूटर ‘Rizta’ रखा गया है। यह स्कूटर न सिर्फ देखने में बहुत स्टाइलिश है, बल्कि इसके फीचर्स भी आपके पूरे परिवार को मोटरसाइकिल की जगह अपना बना लेंगी। इस स्कूटर को बहुत ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है, जिसे देखकर आप लोग बहुत हैरान हो जाएंगे। आइए अब इस स्कूटर के Ather Rizta Price, और Ather Rizta Electric Scooter Features की बात करते है।
Ather Rizta Electric Scooter
Ather कंपनी ने अपने स्कूटर से मार्केट में वापसी ली है। इस कंपनी का दावा है, कि Rizta स्कूटर सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए एक परफेक्ट साथी होने वाला है। जिस पर बैठ कर आप लोग बहुत रिलेक्स फील करेंगे। इस स्कूटर में ज्यादा खास ध्यान दिया गया है, जिसमे आराम और सामान रखने की जगह का खास ध्यान रहा गया है।
इस स्कूटर में इतनी बड़ी सीट है, कि पूरा परिवार आराम से किसी भी जगह का सफर कर सकते है। साथ ही, इस स्कूटर के फ्रंट और अंडर-सीट स्टोरेज को मिलकर कुल 56 लीटर का स्पेस दिया गया हैं, इसका मतलब है, की आप इस में अपनी सारी चीजें आसानी से फिट कर सके। अब और भी कई शानदार चीजे है, जो Rizta स्कूटर को कई शानदार फीचर्स और भी ज्यादा खास बनाती हैं, तो अब आइये जानते है।
Ather Rizta Electric Scooter Features
कंपनी Ather ने Rizta स्कूटर में TFT डिस्प्ले के साथ, आपको इस राइडिंग के सभी ज़रूरी आंकड़े एक ही जगह पर मिल जाते है। अब इस स्कूटर के स्पीड, बैटरी लेवल, नेविगेशन की बात करे, तो इस में सब कुछ TFT डिस्प्ले पर है। Rizta स्कूटर में आपको दो राइडिंग मोड्स Eco और Sport देखने को मिलते हैं। आप इस स्कूटर में आप ट्रैफिक या फिर लंबी दूरी के हिसाब से आप अपना पसंदीदा मोड भी चुन सकते हैं। इस में Eco मोड आपको ज्यादा माइलेज देता है, वहीं Sport मोड की बात करे, तो इसमें आपको तेज रफ्तार का मज़ा भी मिलता है।
Ather Rizta launch date
Ather Rizta स्कूटर 5 साल की वारंटी के साथ मार्केट में June 2024 लॉन्च किया गया है। यह कंपनी आपको Rizta स्कूटर की परफॉर्मेंस और क्वालिटी को लेकर भरपूर भरोसा दिलाती हैं। अब Rizta स्कूटर के फीचर्स में से एक है इसकी IP67 रेटिंग है। इसका यह मतलब है, कि यह स्कूटर बारिश या धूल किसी भी मौसम में कई भी कभी भी चलने के लिए बहुत अच्छा है।
साथ ही, यह स्कूटर 400mm की वाटर वेडिंग कैपेसिटी से आपको पानी वाली सड़कों पर भी आसानी से निकलने में बहुत ज्यादा मदद करता है। Ather Rizta स्कूटर में इनबिल्ट गूगल मैप का फीचर भी दिया गया है, जो की आपको सही रास्ते पर ले जाता है। यह स्कूटर बहुत ही अच्छा होने वाला है।
Ather Rizta Scooter Battery & Range
Ather Ritza स्कूटर ने मार्केट में अपना नया फैमिली स्कूटर लॉच किया है, जो की दो रेंज के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर के पहले वेरिएंट की बात करे, तो 2.9kWh की बैटरी पैक के साथ यह स्कूटर आता है, इस को एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह लगभग 123 किलोमीटर की दूरी तय कर लेता है। अब वहीं, इस स्कूटर के दूसरे वेरिएंट के बारे में बात करे तो 3.7kWh की दमदार बैटरी के साथ यह स्कूटर 165 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है।
दोनों ही वेरिएंट को मिलाकर यह 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलता हैं।इस कंपनी के न्यू Rizta स्कूटर मल्टीपर्पज चार्जर के साथ आता है, जिससे आप इस स्कूटर को कहीं भी, कभी भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। जिससे आपको किसी खास चार्जिंग स्टेशन की तलाश करने की कोई भी ज़रूरत नहीं है।
Ather Rizta Price
Ather Rizta Price: Rizta स्कूटर की कीमत की बात करे, तो इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है, जो इस स्कूटर के अपने सेगमेंट में काफी किफायती बनाता है। अगर आप इस स्कूटर को फुल पैकेज्ड एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो इस स्कूटर के टॉप वेरिएंट लगभग 1.45 लाख रुपये में उपलब्ध है।
Also Read: –
SUVs of Toyota Price, Features and Specifications
आज हमने इस आर्टिकल में आपको Ather Rizta Electric Scooter के बारे में पूरी जानकारी शेयर की है। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है, तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सोशल मीडिया के साथ ज़रूर शेयर कीजिए।
afHpSoXF