Newly Release Ott movies: इस वीकेंड में बना लें देखने का प्रोग्राम

Newly Release Ott movies: इस वीकेंड ओटीटी पर कई सारी ऐसी फिल्में आई हैं जो अब तक सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इसमें हिंदी अंग्रेजी और साउथ भाषाओं की फिल्में भी शामिल की गई हैं। इसमें एक फिल्म तो ऐसी है जो थिएट्रिकल रिलीज होने के महज सात दिनों बाद ही ओटीटी पर आ गई थी। जो हिंदी फिल्में अभी तक ओटीटी पर आई हैं उनमें मडगांव एक्सप्रेस और जरा हटके जरा बचके किसी फिल्मे भी शामिल की गई हैं।

Newly Release Ott movies

जो लोग भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के शौकीनों है, यह हफ्ता उनके लिए शानदार गुजरने वाला है। सिनेमाघरों में रिलीज हुईं इस साल की बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्में इस हफ्ते ओटीटी पर आ गई हैं। अगर आप इन्हें सिनेमाघरों में नहीं देख पाये तो अब आपके लिए एक बढ़िया मौका है। चलिए, अच्छे से बताते हैं कि आप कौन सी फिल्म कहां देख सकते हैं।

मडगांव एक्सप्रेस

कुणाल खेमू की डायरेक्टोरियल डेब्यू कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस प्राइम वीडियो पर आ गई है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर आई है। फिल्म में अविनाश तिवारी, प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और नोरा फतेही मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं।

जरा हटके जरा बचके

Newly Release Ott movies

विक्की कौशल और सारा अली खान अभिनीत न्यू मूवी जरा हटके जरा बचके ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जो जिओ सिनेमा पर आ गई है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। जरा हटके जरा बचके थिएट्रिकल रिलीज के लगभग 11 महीने बाद ओटीटी पर आई है।

बस्तर- द नक्सल स्टोरी

Top Newly Release Ott movies: बस्तर- द नक्सल स्टोरी एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है। इसमें अदा शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म जी5 पर देखी जा सकती है। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी और साथ ही यह फ्लॉप भी हो गई थी।

मैडम वेब

मारवल की न्यू फिल्म मैडम वेब मूवी अब सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। यह एक सुपरहीरो फिल्म है, इस सीरीज में डकोटा जॉनसन ने लीड रोल निभाया है। मैडम वेब मूवी थिएटर्स में फ्लॉप रही है। अब इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया है।

गॉडजिला कॉन्ग- द न्यू एम्पायर

गॉडजिला कॉन्ग- द न्यू एम्पायर मूवी के बारे में आप सब लोग जानते होगे। सिनेमाघरों के बाद यह मूवी प्राइम वीडियो पर आ चुकी है। एडम विनगार्ड के निर्देशिन में बनाई गई यह साइ फाइ थ्रिलर फिल्म है। यह मॉन्स्टर सीरीज की फिल्म है। इस मूवी का वीएफएक्स बहुत ही अच्छा बताया गया है।

कृष्णम्मा

कृष्णम्मा एक तेलुगु मूवी है। इस मूवी को रिलीज करने के महज 7 दिनों बाद ही यह मूवी ओटीटी पर आ गई थी। इस मूवी को 10 मई को थिएटर्स में रिलीज किया गया था। और यह शुक्रवार 17 मई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी थी।

Leave a Comment