Yash Upcoming Toxic Movie: KGF 1 और KGF 2 की सफलता से यश पूरी दुनिया में मशहूर हुए हैं KGF 1 और KGF 2 की कामयाबी से यश का नाम पुरी दुनिया में मशहूर हुआ है । एक्टर यश की आने वाली फिल्मों के लिए दर्शक और फैंस काफी ब्रेसबी से इंतजार करते रहते हैं । कुछ दिनो पहले ही पता चला है कि यश अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर आने वाले हैं । जिसकी अनाउंसमेंट कुछ दिनों पहले ही हुई है । यश ने अपनी आने वाली अपकमिंग मूवी की अनाउंसमेंट करके फैंस को सरप्राइज दिया है हाल ही में यश की अपकमिंग मूवी का फर्स्ट लुक सामने आया है ।
Rocking Star Yash
Rocking Star Yash जिनकी आज एक अलग ही पहचान है Yash ने काफी हिट फिल्में दी है Yash ने KGF से थिएटर में आग लगा दी थी उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई और उन्होंने KGF से काफी ताबड़तोड़ कमाई की इस फिल्म में Yash का एक अलग ही लुक देखने को मिलता है इस मूवी ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। KGF मूवी के डायलॉगस ने लोगों मन जीत लिया इस फिल्म से Rocking Star Yash काफी फेमस हो गए है। उन्हें आखिरी बार केजीएफ 2 में देखा गया था।
इसके बाद से यश एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे जो बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ाने के काबिल हो। कि यश की झोली में एक ओर पेन इंडिया मूवी गिरी है जिसका टाइटल और रिलीज डेट सामने भा चुकी है। यश की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर फैस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। ‘केजीएफ 2’ ने दुनिया भर मे छप्परफाड़ की कमाई की थी बता दें कि यश पिछली बार फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में नजर आए थे, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी सिर्फ 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और इसके डॉयलाग सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होने लगे
Yash Upcoming Toxic Movie
KGF 1 और KGF 2 की सफलता से पूरी दुनिया में यश मशहूर हो गए और उनके फैंस की संख्या लगातार बढ़ती ही गई हाल ही में यश ने अपनी आने वाली अपकमिंग मूवी की अनाउंसमेंट करके फैंस को सरप्राइज दिया है । जिससे सुपरस्टार यश अपनी फिल्म को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं । उनकी अपकमिंग मूवी का नाम क्या होगा इस बार में चर्चा कर रहे हैं । यश की फिल्म का नाम ‘ यश 19 ‘ होगा ऐसा कहा जा रहा है । कुल दिनों पहले यश की फिल्म का नाम और टीज़र सामने आया है इस टीजर को फैस ने भरपूर प्यार दिया है ।
Toxic First look
आखिरकार, यश ने अपने प्रशंसकों को कई सरप्राइज दिए। मालूम हो कि यश 19 फिल्म का इंतजार सभी फैंस कई सालों से कर रहे हैं । नवीनतम अपडेट की घोषणा निर्माताओं द्वारा की गई थी। यश 19 के शीर्षक और निर्देशक की घोषणा 8 दिसंबर को की जाएगी। ये बातें आज जारी की गईं। आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की गई है कि मलयालम निर्देशक गीतू मोहन दास ऐश 19 का निर्देशन करेंगे ।
उन्होंने न सिर्फ टाइटल और डायरेक्टर का खुलासा किया बल्कि एक और सरप्राइज भी दिया । मेकर्स ने इसी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है । यह क्रेजी प्रोजेक्ट 10 अप्रैल 2025 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होने जा रहा है। इसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा ।
Yash Upcoming Toxic Movie वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है । ‘टॉक्सिक’ के पहले लुक को देखकर डीसी कॉमिक्स के मशहूर विलेन किरदार ‘जोकर’ की याद आती है । टीजर वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि कुछ ताश के पत्ते जलते से दिख रहे हैं, वहीं इसके बाद एक शख्स दिखता है, जिसके हाथ में मशीन गन है और उसने रेट्रो हैट पहनी हुई है। वहीं वो सिगार पी रहा है। इसके बाद फिल्म का टाइटल टॉक्सिक लिखा आता है। हालंकि ये सब वीएफएक्स से है, ऐसे में यश का चेहरा नहीं दिखता है ।
Toxic Movie Star Cast
नई रिपोर्ट् के मुताबिक, साईं पल्लवी इस फिल्म में लीड रोल में हो सकती हैं जो सैंडलवुड जगत यानी कन्नड़ सिनेमा में अपनी शुरुआत करेंगी । हालांकि, फिल्म में कौन-कौन से कलाकार होंगे इसे लेकर अभी तक कुछ ऑफिशियली नहीं कहा गया है, लेकिन फैन्स अभी से लीड पेयर को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं। यश की अपकमिंग फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक को लेकर अभी से लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने कहा है । इतिहास रचने जा रही है फिल्म, 2025 में होने वाला है बूम ।
Toxic Release Date
Yash Upcoming Toxic Movie के टाइटल और फर्स्ट लुक को लेकर अभी से लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ 2025 में 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। इस फिल्म के डायरेक्टर नेशनल अवॉर्ड विनर गीतू मोहनदास ने किया हैं जिन्हें Liar’s Dias और Moothon जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है
KVN प्रोडक्शन हाउस यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ को प्रोड्यूस कर रही है हालांकि, फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई ऑफिसियल डिटेल्स सामने नहीं आई है बता दें कि इस फिल्म के अलावा यश ‘केजीएफ 3’ में भी नजर आएंगे और वह भी 2025 तक रिलीज हो सकती है।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Yash Upcoming Toxic Movie के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।