Xiaomi 14 Pro Release Date in India: इसकी कीमत जानकर आप चौक जाओगे

Xiaomi 14 Pro Release Date in India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने हाल में ही मे एक लॉन्च इवेंट में xiaomi 14 सीरीज लॉन्च की , इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल है । Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro है, इसमें Snapdragon 8 Gen 3 के चिपसेट के साथ Hyper0S नाम का ऑपरेटिग सिस्टम आ जाता है।

Xiaomi 14 Pro Release Date in India

यह फोन दो स्टोरेज विक्ल्पो के साथ आता है । जिसमें उच्च स्तरीय मॉडल में 1TB का एक बड़ा स्टोरेज देखने को मिलेगा । Xiaomi चीनी बाजार में अपने काफी सारे नए उपकरण लांच किये जा रहे हैं । ऐसी उम्मीद है कि जल्दी ही भारत में भी चीन अपने नए उपकरणों को लॉन्च करेंगा।

Xiaomi 14 Pro Release Date in India

Xiaomi 14 Pro Feature

चीन के इस स्मार्टफोन मोबाइल में 6.73 इंच का एक बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा । यह एक पांच टाइप डिस्प्ले है इस फोन में 1440 x 3200 पिक्सेल रेजोलूशन ओर 521 PPi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है । इस फोन में 3000 nits का अधिकतम ब्राइट मिल जाता है । इसमें HDR10 + का सपोर्ट मिलता है इसी के साथ इसमें 120 गीगा हर्टज़ का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है । जो आपके मल्टीमीडिया और गेमिंग एक्सपीरियंस को काफी अच्छा कर देता है इस फोन में डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए corning Gorilla victus का प्रोटेक्शन मिल जाता है।

Xiaomi 14 Pro Battery & Charger

Xiaomi 14 Pro फोन में 4880 MAH लिथियम पॉलीमर का एक बड़ा बैटरी देखने को मिलता है | इस फोन में USB Type -C मॉडल 120w का फास्ट चार्जर भी मिल जाता है | चाइना कंपनी के इस फोन को 0-100% चार्ज होने में मात्र 40 मिनट का समय लगता है | इस फोन के खास बात यह है कि इसका 50W का टर्बो वायरलेस चार्जिंग , इसी के साथ फोन में 10W का रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन भी मिल जाता है|

Xiaomi 14 Pro Processor

इस फोन में 16GB रैम के साथ Snapdragon 8 Gen का दमदार प्रोसेसर मिलता है | जिससे आप काफी अच्छी गेमिंग परफॉर्मेंस कर सकते हैंइस फोन का कैमरा काफी अच्छा है|

Xiaomi 14 Pro Camera

वही फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें अपको 32MP का सेल्फी कैमरा जो OV32B सेंसर के साथ आता है यह भी एक कमाल का सेंसर दिया है। क्योंकि इस कमरे की मदद से 4K मे 60fps तक ओर1080p मे 60fps तक Video रिकॉर्डिंग कर सकते हैं जिसकी Quality काफी शानदार देखने को मिलेगी। Xiaomi 14 Pro फोन आपकी किसी भी प्रकार की App और कितने भी बड़े Video, image को संभाल कर रखने में मदद करता है वो भी बिना किसी हैंग की समस्या के। साथ में LPDDR की Ram दी है और UFS 2.2 का सपोर्ट देखने को मिलता है।

Xiaomi 14 Pro Camera

इस फोन का कैमरा काफी अपग्रेड देखने को मिल रहा है इस फोन में रियल में एक टिपिकल कैमरा सेटअप मिलता है | जिसमें इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है | इसके वीडियो रिकॉर्डिंग में अधिकतम 1920 x 1080 fPS पर रिकॉर्ड कर सकते हैं इसमें 32 मेगापिक्सल का सिंगल वाइड एंगल कैमरा मिल जाता है |

Xiaomi 14 Pro Specification

Phone ComponentSpecification
Ram16GB LPDDR5X
StorageStorage 1TB UFS 4.0
Battery4880 mAh with 120W fast charger
Front Camera32MP
Rear Camera50MP+50MP+50MP Triple Rear Camera
Network5G
OSAndroid v14
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Weight (g)199g
SensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, proximity, gyro, compass, barometer, color spectrum
ColorsBlack, Silver, Titanium, Green
Price & Xiaomi 14 Pro Release Date in India45,900 & 2024

Xiaomi 14 Pro Display

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसमें गेमिंग के लिए एक्स-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर भी दी गई है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो Speaker भी है। फ्रंट साइड की बात करें तो Centre punchhol के साथ micro code curved डिस्प्ले दिया है। Xiaomi ने यह नया Display उसे किया है। चारों तरफ आपको माइक्रो डिस्प्ले देखने को मिलता है जब आप फोन उसे करेंगे तब आपको रिलाइज होगा। कलर में आपको इसमें black, white और Rock green है। तीनों कलर कमाल के हैं।

Xiaomi 14 Pro Release Date in India: लिक से पता चलता है कि यह फोन अगले साल जनवरी 2024 के तीसरे या चौथे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा इसके दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे जो 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज जिसकी कीमत होगी 45 ,900 और 16GB जिसकी कीमतों की 57,300 |

आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Xiaomi 14 Pro Release Date in India के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Tecnology की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।

1 thought on “Xiaomi 14 Pro Release Date in India: इसकी कीमत जानकर आप चौक जाओगे”

Leave a Comment