The Marvels First Day Collection: मार्वल कॉमिक पर आधारित कहानियां को हॉलीवुड में दमदार एक्शन और वीएफएक्स सीन के साथ दिखाया गया है ।अधिकतर हॉलीवुड फिल्मों को इंडिया में लोगों ने ग्रीन सिग्नल दिया है । हालांकि रिलीज सुपरहीरो फिल्म ‘द मार्वल्स’ दर्शको को प्रभावित कर पाई या नहीं इसका अंदाजा इसके पहले दिन के आंकड़े से पता लगेगा फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन सामने आ चुका है।
The Marvels Story
अपको बता दें कि ये फिल्म कैप्टन मार्वल’ की नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट है। वहीं हम फिल्म की कहानी की बात करें तो इस बार फिल्म में तीन सुपरवुमन की कहानी दिखाई गई है, जो यूनिवर्स को बचाने की कोशिश में है फिल्म में ब्री लार्सन एक बार फिर कैप्टन के कैरेक्टर में नजर आ रही हैं, तो वहीं इस बार उनका साथ देने इमान वेलानी, ट्यूना पैरिस भी आ गया है। बता दें कि इमान वेलानी ने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया है।
मार्वल सीरीज की इस फिल्म में कैप्टन मार्वल, मिस मार्वल और कैप्टन मोनिका की तिगड़ी दमदार Action के साथ नाच-गाना और Comedy का तड़का लगाती नजर आ रही हैं फिल्म में ब्री लार्सन, इमान वेल्लानी और टीना पेरिस के अलावा सैमुअल जैक्सन ने अहम भूमिका निभाई है।
The Marvels First Day Collection
The Marvels Collection Day 1: हॉलीवुड फिल्मों का भारत में अलग ही लेवल का क्रेज देखने को मिलता है , अंग्रेजी फिल्मों के एक्शन सीन की अक्सर तारीफ की जाती है | 10 नवंबर को ‘द मार्वल्स’ रिलीज हुई ओपनिंग डे पर फिल्म लोगों को कितना प्रभावित कर पाई रिलीज के पहले तक इस फिल्म को लेकर भारत में फैंस के बीच एक क्रेज बना था । इसका अंदाजा इसके पहले दिन कमाए रुपए से किया जा सकता है ।
मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है अमेरिकन सुपरहीरो मूवी 2019 की ‘कैप्टन मार्वल’ का सीक्वल है | हॉलीवुड डायरेक्टर निया डिकोस्टा के डायरेक्शन में बनी ‘द मार्वल्स’ फिल्म सिनेमैटिक यूनिवर्स की कहानी है । अमेरिकन सुपरहीरो मूवीज को इंडिया में अक्सर ठीक-ठाक रिस्पांस मिलता आया है लेकिन इस फिल्म के साथ ऐसा होते नजर नहीं आ रहा।
जैसी उम्मीद थी यह इसके पहले दिन के आंकड़े सामने आए हैं । भारत में यह फिल्म उस तरह जलवा नहीं दिखा पाई , रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘द मार्वल्स’ ने इंडिया में अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 2.1 करोड़ का बिजनेस किया है सिनेमाघर में इस मूवी को लेकर ऑक्युपेंसी ही 12.74% रही ।
क्या है ‘द मार्वल्स’ का प्लॉट?
‘द मार्वल्स’ तीन सुपरमैन की कहानी है । जो यूनिवर्स को बचाने की कोशिश करते हैं । फिल्म में ब्री लार्सन एक बार फिर कैप्टन के कैरेक्टर में है तो वही उनके साथ देने ईमान वेलानी और टचुना पेरिस भी आ गई है इमान वेलानी ने इस फिल्म से डेब्यू किया है । फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज की गई है हिंदी में ‘द मार्वल्स’ ने 5 लाख का कारोबार पहले दिन किया।
The Marvels Review
The Marvels First Day Collection वहीं दर्शकों के रिएक्शन को देखकर तो अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म में तीन सुपरवुमन की कहानी है उन्हें कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई है जितनी हमने एक्सपेक्ट किये थे और इस फ़िल्म की जो ऐडवान्स है वो इंडियन बॉक्स Office पर मात्र 1 करोड़ 30 लाख रूपये की है ये movie आज मॉर्निंग से ही हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु में लगभग 20% की ओक्यूपेंसी के साथ ओपन हुई है।
वही Afternoon और Evening की इस फिल्म की जो ऑक्यूपेंसी है उसमें भी सेम फ्रेंड ही देखने को मिल रहा है the Marvels को ऑल ओवर इंडिया में आज पहले दिन लगभग 6 करोड़ 50 लाख रूपये की ओपनिंग मिलती नजर आ रही है जो कि एक तरह से मार्वल सीरीज के लिए एक कम ओपनिंग है।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको The Marvels First Day Collection के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।