Shraddha Kapoor Upcoming Movies in 2024

Shraddha Kapoor Upcoming Movies: बॉलीवुड में हर दिन एक से एक न्यू मूवी आती ही रहती है और उन मूवीज में एक्टर और एक्ट्रेस की एक्टिंग से मूवी और भी ज्यादा बेहतरीन बन जाती है। ओर उसी तरह Hindi film industry की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर है, जो अपनी अच्छी एक्टिंग और अपने पिता शक्ति कपूर की वजह से काफी जानी जाती है। कुछ दिनो में श्रद्धा कपूर जल्द ही बहुत सी नई फिल्मों में धमाल करती हुई नजर आने वाली है। श्रद्धा कपूर काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस है, जो कि मशहूर एक्टर शक्ति कपूर की बेटी हैं।

श्रद्धा कपूर के फैंस उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते है। श्रद्धा कपूर हर बार अपनी दमदार एक्टिंग से अपने फैंस और साथ ही हर किसी का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में श्रद्धा कपूर ने उनकी फिल्म “तु झूठी मैं मक्कार” में काम किया था, जो की काफी सुपरहिट रही थी। “तु झूठी मैं मक्कार” इस फिल्म में श्रद्धा कपूर ने शानदार एक्टिंग की थी। श्रद्धा कपूर 2024 में कई मूवीज के साथ सिनेमा घरों में एंट्री करने वाली हैं, तो अब आइए श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्मों के बारे में अच्छे से जान लेते है।

Shraddha Kapoor Upcoming Movies

Movie NameRelease DateDirectorCast
Chandu ChampionJune 14, 2024Kabir KhanKartik Aryan, Adonis Kapsalis, Katrina Kaif, Rajpal Yadav, Bhuvan Arora
Stree 2August 2024Amar KaushikRajkumar Rao, Aparshakti Khurana, Pankaj Tripathi, Akash Dabhade
NaaginNoVishal FuriaNo Data
MV5BYzcyYjllNDAtNzdlYi00MjBlLThiYzQtODI0ZDY3NTAzNDI3XkEyXkFqcGdeQXVyMTY3MTQ1MzQz._V1__31_11zon

चंदू चैंपियन (Chandu Champion)

Shraddha Kapoor Upcoming Movies: श्रद्धा कपूर की इस साल आने वाली पहली फिल्मों में “चंदू चैंपियन” जो की बहुत ही जल्द आनी वाली है। श्रद्धा कपूर इस मूवी से बॉलीवुड में फिर से धमाल मचाने आ रही हैं। “चंदू चैंपियन” फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली हैं। इस मूवी में कार्तिक आर्यन लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं। इस मूवी का डायरेक्शन कब‍िर खान ने किया है। “चंदू चैंपियन” मूवी एक हार न मानने वाले युवा खिलाड़ी की सच्ची लाइफ स्टोरी से प्रेरित कहानी है।

यह मूवी काफी दिलचस्प होने वाली है। इस मूवी का डायरेक्शन बहुत अच्छा किया गया है। “चंदू चैंपियन” की दिलचस्प कहानी और दमदार कलाकारों की एक्टिंग के साथ, “चंदू चैंपियन” मूवी काफी बेहतरीन साबित हो सकती है। यह मूवी आपको inspired करती है। इस मूवी की स्टोरी लोगो को अच्छी लगनी वाली है।

‘स्त्री 2 (Stree 2)

‘स्त्री’ मूवी 2018 में आई हॉरर-कॉमेडी मूवी है। इस मूवी को देखकर दर्शकों को काफी मजा आया था। फिल्म ‘स्त्री’ दर्शकों को बहुत अच्छी लगी थी। इस मूवी में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे। इन दोनो की दमदार एक्टिंग ने इस मूवी में जान भर दी थी। स्त्री मूवी का अमर कौशिक ने डायरेक्शन किया था।

अमर कौशिक के डायरेक्शन ने ‘स्त्री’ फिल्म को सुपरहिट बना दिया था। अब आने वाले कुछ महीनो में इस मूवी का सीक्वल आने वाला है, उस मूवी का नाम भी ‘स्त्री 2’ ही रखा गया है। उम्मीद लगाई जा रही कि यह मूवी पहली वाली मूवी से भी ज्यादा अच्छी और काफी मजेदार होने वाली है। साथ ही यह मूवी पहली वाली मूवी की तरह ही इस कहानी को भी हॉरर-कॉमेडी भी बनाए रखेगी।

Shraddha Kapoor Upcoming Movies

अभी तक ‘स्त्री 2’ मूवी का ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है। इस मूवी का भी डायरेक्शन अमर कौशिक ने ही किया है। और साथ ही मैडॉक फिल्म्स ने इस मूवी को प्रोड्यूस किया है। ‘स्त्री 2’ मूवी में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव तो लीड रोल में नजर आएंगे, लेकिन इस बार अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और आकाश दाभाड़े भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाले है। ‘स्त्री 2’ मूवी को 30 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाएगा।

नागिन (Naagin)

Shraddha Kapoor Upcoming Movies: श्रद्धा कपूर फिल्मों में नागिन के किरदार में वापिस एंट्री लेने आ रही हैं। पहले उन किरदारों में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने नागिन का रोल निभाया था। अब इस किरदार को श्रद्धा कपूर अब एक नए अंदाज़ में पेश करने जा रही है। इन किरदारों में पहले रेखा और श्रीदेवी जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों ने अपने नागिन के रोल से लोगो का दिल जीत लिया था। और साथ ही यह किरदार इन अभिनेत्रियों से जुड़ा हुआ है।

इन किरदारों में रेखा और श्रीदेवी में बेहतरीन भूमिका निभाई थी। इसलिए श्रद्धा कपूर के लिए नागिन का किरदार करना एक चुनौतीपूर्ण हो सकता है। क्या वह इस किरदार में लोगो का दिल जीत लेगी। लेकिन, श्रद्धा कपूर को नागिन के रोल में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। ये फिल्म शानदार साबित होने वाली है। इस मूवी का निखिल द्विवेदी ने प्रोड्यूस किया है और विशाल फुरिया ने इस मूवी का डायरेक्शन किया है। अभी तक इस मूवी के बाकी कलाकारों की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Shraddha-kapoor--1024x576.webp

Also Read:-

Top South Movies In Hindi: तो इन पांच फिल्मों को जरूर देखें

आज हमने आपको ‘Shraddha Kapoor Upcoming Movies’ के बारे में पूरी जानकारी दी है। यह खबर आपको पसंद आई है , तो आप इस ख़बर को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर कीजिए, और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।

Leave a Comment