Samsung Galaxy A05: सैमसंग कंपनी जो की एक मशहूर कंपनी है सैमसंग कंपनी हर बजट के स्मार्टफोन बनती है । यदि आप सैमसंग कंपनी के बजट का स्मार्ट फोन लेने की सोच रहे हैं तो आज हम सैमसंग के नए लांच हुए फोन के बारे में बात करने वाले हैं । हाल ही में सैमसंग ने अपना न्यू स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है । इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy A05 है इसमें एंड्रॉयड वर्जन 13 का सपोर्ट देखने को मिल रहा है । जिसे कंपनी 2 साल 0S अपडेट के साथ कस्टमर से वादा कर रही है ।
Samsung Galaxy A05 Camera
Samaung Galaxy A05 डुअल रियर Camera सेटअप से लैस है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50-MP का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 2-MP का कैमरा शामिल है सेल्फी कैप्चर करने और वीडियो चैट में शामिल होने के लिए, 8-MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा है ।
Samsung Galaxy A05 Price
सैमसंग हर बार अपने स्मार्टफोन को अलग-अलग के वेरिएंट में लांच करता है इस बार सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है पहले वेरिएंट 4 जीबी + 64GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी प्राइस 9,999 रुपए है । दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ आता है । जिसकी कीमत 12,499 रुपए है । इस फोन में कंपनी के द्वारा 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ में दिया गया है ।
Samsung Galaxy A05 Storage
इस फोन को कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट या अलग-अलग ई -कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं चलिए अब इस फोन के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं । Samaung Galaxy A05 स्टोरेज के मामले में डिवाइस में Users को 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही माइक्रो Sd Card स्लॉट की मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग Galaxy A05 मोबाइल 15 अक्टूबर 2023 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है । जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल hd+ है। इस फोन को कंपनी 2 साल तक ऑफिशियल एंड्राइड अपडेट को देगी और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है ।
Samsung Galaxy A05 एक ड्यूल सिम मोबाइल सैमसंग Galaxy A05 का डायमेंशन 168.80 x 78.20 x 8.80mm और वजन 195.00 ग्राम है। फोन को Black और Silver कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy A05 Processor
Samsung Galaxy A05: इस फोन में कंपनी ने MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया है, जबकि A05s में Snapdragon 680 मिलता है फोन में रियल में डुअल कैमरा सेंसर देखने को मिल रहा है । जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP वाइड ऐगल के साथ आता है । दूसरा कैमरा 2 MP डेप्थ सेंसर के साथ लांच किया गया है । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैसे फीचर्स के लिए इसमें 8 MP के सिंगल कैमरा सेंसर को डाला गया है । इसमें बेक में LED FLASH को भी लगाया गया है ।
Samsung Galaxy A05 Specification
Component | Specifications |
RAM | 4 GB |
Internal Memory | 64GB |
Graphics | Mali-G52 MC2 |
Expandable Memory | Yes, up to 1 TB |
Audio Features | 3.5 mm Dolby Atmos |
Fingerprint Sensor | yes |
Fingerprint Position | side |
Colour | Black, Silver, Light Green |
Screen Size | 6.7 inches (17.02 cm) |
Chipset | MediaTek Helio G85 |
Price | 12,499 |
Samsung Galaxy A05 Battery
इस फोन में 5000 MAH पावर की लिथियम पॉलीमर बैटरी को लगाया गया है जो 25 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है । इसमें बैटरी को चार्ज करने के लिए USB TYPE -C का सपोर्ट देखने को मिलता है ।
Samsung Galaxy A05 Review
Samaung Galaxy A05 फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ब्लूटूथ, Wi -fi, 3.5 mimi हेडफोन जैक, डुअल सिम 4G जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं। Samsung Galaxy A05 के वजन और डाइमेंशन की बात करें यह 168.8 x 78.2 x 8.8mm और 195g का है।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Samaung Galaxy A05 के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Tecnology की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।