Leo Worldwide Collection: तमिल की एक्शन ड्रामा फिल्म लियो की शानदार कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है । रिलीज के 3 सप्ताह में सुपरस्टार विजय थलपति ने दुनिया भर में तबाडतोड़ कलेक्शन कर रही है फैंस में इस मूवी को लेकर काफी चर्चा हो रही है । इसी बीच लियों के वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ताजा खबरें सामने नजर आ रही है।
Leo Worldwide Collection:
थलपति विजय की फिल्म ‘LEO’ BOX OFFICE पर सुनामी बन चुकी है फिल्म लगातार नोट छाप रही है मूवी रिलीज के चार दिनों में ‘LEO’ ने घरेलू बाजार में 181.35 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया है वहीं Worldwide भी फिल्म का कलेक्शन काबिले तारीफ है Leo के रिलीज के तीन दिनों में ग्लोबली 290 करोड़ के पार जा पहुंची थी वहीं अब फिल्म के चौथे दिन की ग्लोबली कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं और ये 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है वहीं ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर लिखा है, विजय की ये फिल्म Worldwide हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन चुकी है।
साउथ सिनेमा के कलाकारों की बात की जाए तो उनमें थलपती विजय का नाम सबसे टॉप पर शामिल होगा इस समय विजय अपनी फिल्म लियो के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं और उनका लगातार दिल जीत रहे हैं। रिलीज के तीन हफ्ते हो चुके हैं अभी भी विजय थलपति की फिल्म लियो को लेकर अभी भी फैंस में क्रेज देखने को मिल रहा है । जिसके चलते दुनिया भर में लियो की शानदार कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है । विजय थलपति की फिल्म लियो दर्शकों के बीच काफी ज्यादा हिट हो गई है । लियो के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर एक नया बड़ा अपडेट सामने आया है।
थलपति विजय तमिल सिनेमा के वह अभिनेता है । जो अपने अभिनय के दम पर मूवी को हिट कर देते हैं फैंस भी उनकी फिल्मों को देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और यही कारनामा विजय ने अपनी लेटेस्ट फिल्म लियो के जरिए कर दिखाया है । लियो की सफलता पर भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बात चल रही है।
लियो ने वर्ल्डवाइड शानदार कमाई कर मेकर्स को बड़ा मुनाफा कमा कर दिया है । इसी बीच एक नजर डाली जाए तो लियो के ताजा वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो सैकनिलक के अली ट्रेड के मुताबिक लियो अब तक दुनिया भर में 584 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन कर डाली है । विजय थलपति की फिल्म लियो वर्ल्डवाइड कलेक्शन के इस आंकड़े से यह अनुमान लगाया जा रहा है । ऑडियंस ने इस मूवी को कैसा रिस्पांस दिया है और जल्द ही यह मूवी 600 करोड़ की कमाई करते हुए नजर आएंगी।
Leo Worldwide Collection: लियो के ओवरसीज कलेक्शन की तरफ देखा जाए तो सुपरस्टार थलपति विजय की यह मूवी विदेश में 200 करोड़ के आंकड़े को पार करने में महज 7 करोड रुपए कम है । 3 हफ्ते में लियो ने इंटरनेशनल मार्केट में कुल 193 करोड़ का कारोबार कर लिया है । इस पता लगाता है कि लियो आने वाले समय में 600 करोड़ की कमाई कर लेंगे।
तमिल वर्जन से कमाए 212 करोड़
सुपरस्टार Vijay की साउथ में अच्छी फैन फॉलोइंग है, इसलिए इसे सबसे ज्यादा बिजनेस भी वहीं से आ रहा है। चेन्नई, बेंगलुरू, मदुरई, कोयंबटूर, पॉन्डिचेरी और वेल्लोर जैसी जगहों से leo सबसे ज्यादा बिजनेस कर रही है। भाषा के आधार पर देखें तो मूवी को सबसे ज्यादा फायदा इसके तमिल वर्जन से हुआ है। पहला हफ्ता खत्म होने तक सिर्फ तमिल वर्जन से फिल्म 212 करोड़ 2 लाख रुपये का बिजनेस कर चुकी थी।
हिंदी वर्जन से सिर्फ इतनी हुई है कमाई
Leo अभी दूसरे हफ्ते में है और बुधवार को यह अपना सेकेंड Week पूरा कर लेगी। फिल्म का सेकेंड Week में हिंदी वर्जन से अभी तक कुल कलेक्शन 4 करोड़ 7 लाख रुपये रहा है। सोमवार तक फिल्म की कमाई कुल 307 करोड़ 95 लाख रुपये रही है जिसमें से फिल्म का हिंदी वर्जन से हुआ leo महज 21 करोड़ 35 लाख रुपये है। तो अब सवाल यह उठता है कि फिल्म Leo को अगर हिंदी वर्जन से पैसा नहीं आ रहा है तो फिर Leo इतनी मोटी कमाई कर किस तरह रही है।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Leo Worldwide Collection के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।