अगर आप सबसे सस्ता 4G फोन खोज रहे हैं तो Jio Bharat Phone एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि भारतीय मार्केट में Jio Bharat Phone सबसे सस्ता सबसे अच्छा 4G फोन है।
रिलायंस Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा , कि भारत में अभी भी 25 करोड़ Mobile फोन उपयोगकर्ता 2g में ‘फँसे’ हुए हैं, जो इंटरनेट की सुविधाओं का लाभ नही उठा पा रहे और वो भी तब जब दुनिया 5g के मुहाने पर खड़ी है 6 साल पहले जब Jio Phone को लॉन्च किया गया था, तब हमने यह साफ कहा था कि जियो इंटरनेट को सब तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा नया जियो-भारत फोन उस दिशा में एक और कदम है।
रिलायंस Jio अपने धमाकेदार Offer के लिए हमेशा से जाना जाता है। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने अपने ग्राहकों को Free में इंटरनेट की सुविधा दी थी और उसके बाद एक से बढ़कर एक Offer कंपनी ने पेश किए। अब Jio ने भारत का सबसे सस्ता Jio Bharat V2 लॉन्च किया है जिसे Jio Bharat phone भी कहा जा रहा है।
Jio Bharat Phone Price
जिओ फोन को जिओ कंपनी ने 7 जुलाई 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था लॉन्च के बाद इसे सिर्फ जिओ स्टोर या जिओ ऑफिसियल वेबसाइट पर ही सेल किया जा रहा था।
लेकिन लगातार बिकने की वजह से अब यह लगातार सेल हो रहा है । Jio Phone अमेजॉन पर भी सेल किया जा रहा है । इस फोन में 4G कनेक्टिविटी के अलावा UPI जैसे फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं चलिए इसके बाकी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जिओ भारत फोन को दो वेरिएट Jio Bharat 2 और Jio Bharat K1 Karbon में लॉन्च किया गया है । फोन में जान देने के लिए 1000 MAh पावर की बैटरी का बैकअप दिया गया है जिओ भारत फोन को अमेजॉन पर 28 अगस्त 2023 को सेल किया जा रहा है । इस फोन में 128 जीबी स्टोरेज का ऑफर किया जा रहा है इसे इक्स्पैन्ड किया जा सकता है।
Jio Bharat Phone Specifications
Jio Bharat Phone | Specifications |
RAM | RAM 512 MB |
Battery | Battery 1000 mAh |
Display | Display 1.77 inches (4.5 cm) |
Camera | Rear Camera 0.3 MP |
Type | Display Type TFT |
Screen Size | Screen Size 1.77 inches (4.5 cm) |
Resolution | Resolution 128 x 160 pixels |
Pixel | Pixel Density 116 ppi |
Capacity | 1000 mAh |
Battery | Type Li-ion |
Release | Release Date July 7, 2023 (Official) |
Price | 999 Rs |
जिओ के दोनों वेरिएंट में 1.77 इंच का TFT डिस्प्ले को इंसर्ट किया गया है यह फोन सिम लॉक्ड फोन है | इसमें सिर्फ जिओ की सिम का ही इस्तेमाल किया जा सकता है । इसे सिर्फ 123 के मिनिमम रिचार्ज के साथ ऑफर किया जा रहा है जिसे रोजाना 0.5 बीबी का डाटा 28 दिन के लिए मिलता रहता है । जिओ फोन के दोनों वेरिएंट को अमेजॉन पर सेल किया जाएगा जिओ के दोनों वेरिएंट को 999 की कीमत पर सेल किया जा रहा है।
Jio Bharat Phone Display
Jio Bharat Phone में TFT टाइप 1.77 इंच की डिस्प्ले को ऑफर किया जा रहा है | फोन में 116 PPi का पिक्सल डेंसिटी दिया गया है फोन में 128 x 160 पिक्सल का डिस्पले रेसोल्यूशन दिया गया है । जिओ कंपनी ने जिओ के फोन को दो कलर ऑप्शन Ash Blue और solo Black के साथ पेश किया है चलिए फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में चर्चा करते हैं।
Jio Bharat Phone Camera
जिओ कंपनी ने जिओ भारत फोन के कम बजट के फोन होने के बाद भी इसमें 0.3 MP के सिंगल रियल कैमरा को दिया है । कैमरा फीचर्स के रूप में डिजिटल जूम और 640 x 480 इमेज रेसोल्यूशन जैसे फीचर्स शामिल है । फोन में कैमरा में फ्लैशलाइट का ऑप्शन नहीं मिलता है इसके ऊपर साइड में एक लाइट दिया गया है।
Jio Bharat V2 Plan
Jio Bharat V2 के लिए कंपनी ने दो प्री-पेड प्लान पेश किए हैं। एक Plan 123 रुपये का है। इस Plan में कुल 14GB Data मिलता है। इसके अलावा इस Plan में अनलिमिटेड Calling मिलती है और 28 दिनों की वैधता मिलती है। वही ,दूसरा Plan 1,234 रुपये का है और इसमें 168GB Data मिलता है। Jio Bharat V2 के इस Plan की वैधता 365 दिनों की है। इस Plan के रोज 500MB Data मिलेगा।
Jio Bharat V2 Features
Jio Bharat Phone से यूजर्स अनलिमिटेड Calling कर सकेंगे। इसके अलावा इसमें UPI पेमेंट की भी सुविधा है। Jio Bharat V2 में JioPay App भी मिलेगा जिसके जरिए UPI Payment भी किए जा सकेंगे। Phone में एक Camera भी है। Jio Bharat V2 को Red और Blue Colur में खरीदा जा सकेगा।
Jio Bharat V2 में JioCinema और JioSaavn के अलावा FM Radio का भी एक्सेस मिलेगा। Jio ने कहा है कि Jio Bharat प्लेटफॉर्म पर अन्य कंपनियां भी अपने Phone तैयार कर सकेंगी। फिलहाल Jio Bharat प्लेटफॉर्म का पार्टनर Karbonn मोबाइल बना है।
Jio भारत V2’ मोबाइल के ग्राहकों को जियोसिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ Jio 7 के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिलेगा ग्राहक Jio pay के जरिए UPI पर लेनदेन भी कर सकेंगे भारत की कोई भी प्रमुख भाषा बोलने वाला ग्राहक ‘जियो भारत V2’ में आपकी भाषा में काम कर सकेगा यह मोबाइल 22 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है।
Jio Phone
जिओ भारत फोन में सिंगल सिम स्लॉट को डाल सकते हैं वह भी सिर्फ 4G की सिम को यह फोन 5G पर काम नहीं करता है । इसने सिर्फ 4G सपोर्ट का ऑप्शन मिलता है । फोन के कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ , जीपीएस और Micro USB 2.0 फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं । जिओ भारत फोन में 1000 MAH पावर की बैटरी का पैक दिया गया है । इसमें लिथियम आयन बैटरी को इंसर्ट किया गया है इसकी बैटरी को मोबाइल से रिमूव कर सकते हैं।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Jio Bharat Phone के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Tecnology की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।