Hyundai Ioniq 7 launch date In India: आज के वक्त में भारतीय लोग EV Cars को खूब पसंद कर करते है, इन सब को देखते हुए Tata कंपनी EV Cars पर काम कर रही है। हाल ही मे Tata Company ने कुछ दिन पहले Tata Punch EV को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। अब भारत में ज्यादातर लोग EV Cars को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है, इसी को देखते हुए Hyundai भारत में अपने नए इलेक्ट्रिक Hyundai Ioniq 7 कार को भारतीय मार्केट मे जल्द ही लॉन्च करने वाली है। Hyundai Ioniq 7 के बारे में बताएं, तो यह Hyundai के तरफ से आने वाला एक इलेक्ट्रिक SUV कार होने वाला है।
Hyundai Ioniq 7 Features
अब Hyundai Ioniq 7 फीचर्स की बात करें, तो Hyundai Ioniq 7 कार में हमें काफी एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल रहे है, अभी तक Hyundai के तरफ से Hyundai Ioniq 7 कार के फीचर्स के बारे में किसी भी तरह की कोई अधिकारी जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद किया जा रहा है, की Hyundai Ioniq 7 कार में हमें एक बड़ा सा इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। सुरक्षा के लिए भी Hyundai Ioniq 7 कार में ADAS, ABS, 360° जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकते है।
Hyundai Ioniq 7 कार में अन्य बाहरी हाइलाइट्स में रूफ रेल्स, एक ब्लैक-आउट रूफ, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, टर्न इंडिकेटर्स के साथ बॉडी-कलर ORVM और एक विस्तारित रूफलाइन शामिल है जो रियर प्रोफाइल में सहजता से मिश्रित है। इसके अलावा, अपने इलेक्ट्रिक कारों की तरह, Ioniq 7 में हर जगह फ्लश दरवाज़े के हैंडल और पिक्सेल थीम मिलने की ज्यादा संभावना है।
Hyundai Ioniq 7 की बैटरी की बात करें, तो हमें Hyundai Ioniq 7 कार पर 100 kWh का बड़ा बैटरी देखने को मिल सकता है। और अब अगर Range की बात करें, तो हमें इस Hyundai Ioniq 7 इलेक्ट्रिक कार पर Hyundai के तरफ से 300 किलो मीटर का रेंज देखने मिल सकती है।
Hyundai Ioniq 7 Design
Hyundai Ioniq 7 के बारे में बात करें, तो Hyundai Ioniq 7 कार का डिजाइन काफी फ्यूचरेस्टिक और अट्रैक्टिव होने वाला है। Hyundai Ioniq 7 कार को मार्केट में बॉक्सी शेप के साथ लॉन्च किया जा सकता है, और अगर Hyundai Ioniq 7 कार के व्हील्स की बात करें, तो हमें Hyundai Ioniq 7 कार पर काफी बढ़ा एलॉय व्हील्स देखने को मिल सकता है। हमें Hyundai Ioniq 7 कार के सामने काफी बढ़ा ग्रिल देखने को मिलेगा जिसमे हमें काफी सारे छोटे छोटे LED लाइट्स देखने को मिल सकते है साथ ही Hyundai Ioniq 7 कार के पीछे काफी बढ़ा टेल लाइट्स भी देखने को मिल सकता है।
Hyundai Ioniq 7 Battery
Hyundai Ioniq 7 ब्रांड के कार को e-GMP इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो की Ioniq 5 , Kia EV6 और EV9 पर भी आधारित है । इसके प्लेटफॉर्म के अलावा, Ioniq 7 अपने पावरट्रेन को EV9 के साथ भी साझा किया है। Hyundai Ioniq 7 को कई वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि Hyundai Ioniq 7 में एंट्री-लेवल वैरिएंट 76.1kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होगा जो कि रियर-माउंटेड मोटर से जुड़ा होगा जो 350Nm के करीब टॉर्क पैदा करता है। Hyundai इसे 99.8kWh बैटरी यूनिट द्वारा संचालित लंबी दूरी के संस्करण के साथ 400 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज के साथ पेश कर सकती है।
Hyundai Ioniq 7 कार में हमें दमदार फीचर्स के साथ काफी अट्रैक्टिव डिजाइन भी देखने को मिल जाएगी। हम आप की जानकारी के लिए बता दे, की Hyundai Ioniq 7 कार को स्पोर्ट भी किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Hyundai Ioniq 7 कार 2024 के लास्ट तक Hyundai Ioniq 7 कार को इंटरनेशनल मार्केट और भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। चलिए अब Hyundai Ioniq 7 Price और Hyundai Ioniq 7 Launch Date के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।
Hyundai Ioniq 7 launch date In India
Hyundai Ioniq 7 launch date In India: अब तक Hyundai Ioniq 7 के कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। अगर Hyundai Ioniq 7 Launch Date In India के बारे में बताएं तो कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पर Hyundai Ioniq 7 कार इंटरनेशनल मार्केट में 2024 के लास्ट तक आ सकती है, और भारतीय मार्केट में Hyundai Ioniq 7 कार 2025 तक लॉन्च हो सकता है।
Hyundai Ioniq 7 Price In India
Hyundai Ioniq 7 कार एक कॉन्सेप्ट कार है, जिसे Hyundai कंपनी बहुत ही जल्द इंटरनेशनल मार्केट और भारतीय मार्केट में लॉन्च करेंगी। Hyundai Ioniq Seven एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV Car होने वाली है। अगर Hyundai Ioniq 7 Price In India के बारे में बताएं तो अभी तक और Hyundai Ioniq 7 कार के प्राइस को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट की अनुसार तो Hyundai Ioniq 7 कार की कीमत 90 लाख रुपए से लेकर के 1 करोड़ 20 लाख रुपए के बीच में हो सकती है।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Hyundai Ioniq 7 launch date In India कार के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Automobile की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहे।