Bajaj Pulsar NS400 price in India on Road: Features, specification

Bajaj Pulsar NS400 price in India on Road: हर कंपनी अपने नाम को बड़ा करने में लगी हुई है। बजाज कंपनी को आप सब जानते ही होंगे, यह कंपनी इंडिया की कंपनी है। बजाज पल्सर कंपनी लगातार अपनी पोर्टफोलियो का विस्तार करती ही जा रही है। कंपनी ने हाल ही में बजाज पल्सर NS 150 को मार्केट में लॉन्च कर इंडिया के मार्केट का माहौल को गर्म कर दिया है।

इसके बाद मीडिया के सूत्रों से यह खबर आ रही है, कि बजाज कंपनी अपनी कम से कम मोटरसाइकिल Bajaj Pulsar NS400 पर काम कर रही है। Bajaj Pulsar NS400 को भारत के मार्केट में बहुत जल्द लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। यह बाइक फुली रेसिंग स्पोर्ट बाइक में शामिल होने वाली है। आज हम इस में Bajaj Pulsar NS400 price in India on Road, Features, specification आदि के बारे में बात करेंगे।

Bajaj Pulsar NS400 Features

बजाज कंपनी की Bajaj Pulsar NS400 बाइक में अब तक चल रहे सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एनालॉग मीटर को इस स्पोर्ट बाइक से जोड़ा नही गया है। इसके साथ ही मीडिया के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस बाइक में अब एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल होने वाला है। जिसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, टर्न इंडिकेटर, स्टेंड अलर्ट, रियल टाइम, रियल टाइम माइलेज जैसे कई फीचर्स मिलने वाले है।

इसके अलावा इसके न्यू बेहतरीन फीचर्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन, दस्तावेज भंडार और टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स होने की संभावना हो सकती है।

Bajaj Pulsar NS400 Engine

मीडिया के कुछ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ बजाज पल्सर NS400 डोमिनार 400 के इंजन को जोड़ कर रखेगी। यह 373 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन से संचालित की जाएगी। यह 40bhp की पावर और 35nm की पीक टॉर्क की पावर को जनरेट करता है यह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाने वाला है।

Bajaj कंपनी की न्यू बाइक Bajaj Pulsar NS400 जो कि भारतीय मार्केट में चल रहे बजाज की पल्सर RS200 से प्रभावित होने वाली है। आने वाली BAJAJ PULSAR NS400 भारत में मौजूद KTM 390 ड्यूक के साथ सीधा मुकाबला करने वाली है। यह स्पोर्ट लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ बजाज लाइनअप की पहली 400 CC की स्पोर्ट बाइक होने वाली है।

Bajaj Pulsar NS400 Specification

CategorySpecification
Power40bhp
Torque35Nm
Engine373cc Liquid-Cooled Single-Cylinder
Transmission6-Speed Manual
Expected Price (Ex-Showroom)₹2.3 Lakhs
Instrument ClusterFully Digital, including Speedometer, Tachometer, Trip Meter, Gear Position Indicator, Fuel Gauge, Service Indicator, Turn Indicators, Stand Alert, Real-Time Mileage, etc.
Additional FeaturesSmartphone Connectivity, Bluetooth, Call Alerts, SMS Alerts, Email Notifications, Document Storage, Turn-by-Turn Navigation System
Bajaj Pulsar NS400 price in India on Road: Features, specification

Bajaj Pulsar NS400 Launch Date

बजाज कंपनी की Bajaj Pulsar NS400 जो एक सपोर्ट बाइक है। इस बाइक के साथ शानदार लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस पेश की जाने वाली है। जिसका लोगों को बहुत बेसब्री से इंतजार है। चलिए इस बाइक के लॉच के बारे में बात करते है। Bajaj Pulsar NS400 बाइक के भारतीय बाजार में साल 2024 में विशेष रूप से अप्रैल-जून महीने में लांच होने की संभावना की जा रही है।

Bajaj Pulsar NS400 price in India on Road

Bajaj Pulsar NS400 price in India on Road: कंपनी की आने वाली न्यू बाइक Bajaj Pulsar NS400 कीमत की के बारे में बात करे तो जैसा कि आप सब को पता है, की बजाज पल्सर वैल्यू फॉर मनी बाइक के लिए बहुत जानी जाती है। इसके मुताबिक कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है, कि यह बाइक Bajaj Pulsar NS400 2.3 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर मार्केट में लॉन्च होने की संभावना है। मीडिया की रिपोर्ट्स का कहना है, कि इस बाइक की कीमत डोमिनार 400 से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। फिर भी माना जा रहा है, कि इस बाइक की कीमत ट्रायम्फ स्पीड 400 से कम होने वाली है।

Bajaj Pulsar NS400 Rivals

आइए बात करते है, इस बाइक Bajaj Pulsar NS400 के लॉच होने के बाद इस का मुकाबला किससे होने वाला है। Bajaj Pulsar NS400 का मुकाबला लांच होने के बाद भारतीय मार्केट में न्यू जनरेशन KTM 390 Duke, Triumph Speed 400, TVS Apache RTR 310, Honda CB300R and BMW G310 R से होने वाला है।

Leave a Comment