Bajaj Pulsar N150: बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज मोटरसाइकल देश-दुनिया में काफी पॉपुलर है और अब कंपनी ने इस लाइनअप की 150 सीसी मोटरसाइकल में एक और नए प्रोडक्ट की एंट्री कर दी है, जो कि पल्सर एन150 है। नई बजाज पल्सर की कीमत 1.18 लाख रुपये से शुरू है।
Bajaj Pulsar N150
पल्सर N150 में N160 से सात किलो कम वजन है कम वजन होने से इसके सिटी कम्यूट में आपको काफी मदद मिल सकती है बजाज की इस नई बाइक में आपको 3 कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, जिसमे रेसिंग रेड, इबोनी ब्लैक और मेटेलिक पर्ल वाईट कलर शामिल हैं इसकी आकर्षक स्टाइलिंग, सेगमेंट-अग्रणी विशेषताएं, शानदार ऑन-रोड प्रदर्शन और अविश्वसनीय रूप से आकर्षक कीमत इसे पल्सर परिवार के लिए एक शानदार चीज बनाती है। हमारा टारगेट हर किसी के लिए सवारी के आनंद को सुलभ बनाना है और यह नई बाइक उस मिशन का प्रमाण है।
Bajaj Pulsar N150 Designe
नई बजाज पल्सर N150 पर एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से करीब 45 से 50 किलोमीटर का माइलेज देने सक्षम है । बजाज ने इस बाइक में के ढेर सारे फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ टीवीएस को टक्कर देने के लिए लांच किया है । मार्केट को गर्म करने के लिए और टीवीएस के पसीने छोड़ने के लिए इसकी कीमत को बहुत ही रखा गया है।
बजाज ने एक और नए प्रोडक्ट की एंट्री कर दी है, जो कि पल्सर एन150 है। इससे पहले बजाज की पल्सर 150 और पल्सर पी 150 जैसी बाइक पहले से ही मार्केट में मौजूद है। अब नई पल्सर पी150 को कंपनी ने 1,17,134 रुपये की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे इसमें आपको 149.68 सीसी BS6 का इंजन मिलता है और इस इंजन में आपको 48.5 किलो मीटर पर लीटर का माइलेज मिलता है।
Bajaj Pulsar N150 Features
इसके स्टाइल को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए इसके टैंक को लंबा बनाया गया है जैसा N160 में देखने को मिला है। पल्सर एन150 का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160वी, हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी और सुजुकी जिक्सर समेत अन्य पॉपुलर मोटरसाइकल से है।
इसमें शिशेल्ड फ्यूल टैंक और सिंगल पीस सीट सेटअप दिया गया है। इसमें एलसीडी सेटअप के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है, जिसमें एनालोग टेकोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर देख सकते हैं। नई पल्सर एन 150 में 17 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं। इसकी डिजाइन की बात करें तो इसकी डिजाइन को N160 से उधार लिया गया है । इसके केंद्र पर एक एलइडी प्रोजेक्टर लाइट मिलता है जिसके किनारे पर डीआरएस लगे हुए हैं । इसकी सुरक्षा सुविधा में आपको साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर मिलता है।
Bajaj Pulsar N150 Engine
Bajaj Pulsar N150 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 149.6cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 8,500rpm पर 14.5 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 6,000rpm पर 13.5 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकल में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है। पल्सर एन150 में सिंगल चैनल एबीएस और साइड स्टैंड कट-ऑफ सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके ब्रेकिंग कार्य को करने के लिए सिंगल चैनल ABS के साथ आगे की और 260 mm डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं और पीछे की तरफ 17 इंच के पहियों पर 130 mm ड्रम ब्रेक लगा हुआ है।
Bajaj Pulsar N150 Feature & Specification
Feature | Specification |
Engine Displacement | 149.5 cc |
Engine Type | Single-cylinder, 4-stroke, SOHC |
Maximum Power | 14.5 bhp @ 8,500 rpm |
Maximum Torque | 13.5 Nm @ 6,000 rpm |
Fuel System | Carburetor |
Cooling System | Air-cooled |
Transmission | 5-speed manual |
Front Suspension | Telescopic forks |
Rear Suspension | Dual rear suspension |
Front Brake | Disc (260mm front disc) |
Rear Brake | Drum (130mm rear drum brake) ABS (Anti-lock Braking) |
Front Tire Size | 17 inch |
Rear Tire Size | don’t know |
Frame Type | don’t know. |
Fuel Tank Capacity | Approximately 12 liters |
Weight | Approximately 144 kg (may vary by model) |
Seat Height | Approximately 805 mm (may vary by model) |
Mileage | Approximately 45-50 km/l (may vary) |
Bajaj Pulsar N150 Price
बजाज पल्सर N150 की कीमत भारतीय बाजार में 1,17,134 रुपए एक्स शोरूम पर लॉन्च की गई है । बजाज पल्सर की यह शानदार बाइक काफी आकर्षक लुक मे साथ माइलेज देती है । जिसे लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद करने वाले हैं । यह बाइक आपको हाईवे पर 48 से 50 किलोमीटर पर लीटर तक माइलेज देती है । इसके तीन रंग विकल्प के साथ पेश किए गए हैं।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Baja Plusar N150 के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Automobile की खबरों को पढ़ने के लिए Todaynewes से जुड़े रहिए।
1 thought on “Bajaj Pulsar N150: भारत में हुई लॉन्च जाने इसकी कीमत”