Animal Movie Advance Booking: हिंदी भाषा में की इतनी मोटी कमाई

Animal Movie Advance Booking: 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल रिलीज होने वाली है । इस मूवी का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है । इसमें आपको रणबीर कपूर रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और इस फिल्म के गाने से लेकर टीजर ट्रेलर सभी चीजों में दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

Animal Movie

रश्मिका मंदाना एनिमल मूवी में रणबीर कपूर की पत्नी का रोल किया है और बॉबी देओल इस फिल्म में शायद विलन का रोल करेंगे । बॉबी देओल के डायलॉग और उनकी एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आ रही है । इस मूवी का लोग ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं।

Rashmika-Mandanna-1-1

एनिमल’ मूवी की धुआंधार एडवांस टिकट बुकिंग जारी है। लगातार कमाई को देखते हुए इसे रणबीर कपूर के अब तक के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने जा रही मूवी मानी जा रही है। रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना अभिनीत आगामी फिल्म ‘एनिमल’ इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। ‘अर्जुन रेड्डी’ और उसकी हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके संदीप रेड्डी वांगा ने इस मूवी का निर्देशन किया है। फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह बहुत ऊपर पर है। Animal की एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद से ही सीटें तेजी से भर रही हैं।

Animal Movie Advance Booking in USA

Uk और USA में फिल्म पहले ही एडवांस बुकिंग मामले में शानदार प्रदर्शन करती देखी जा चुकी है। वहीं, 25 नवंबर को भारत में Animal की एडवांस बुकिंग मामले में फिल्म पांचवें दिन भी काबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन करती देखी गई है। Animal मूवी के अब तक का एडवांस बुकिंग कलेक्शन इसके ब्लॉकबस्टर होने का प्रमाण देता है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, ‘एनिमल’ ने 29 नवंबर, 2023 की सुबह तक एडवांस बुकिंग में 16.55 cr रुपये की कमाई कर ली है। अब तक फिल्म Animal के 10212 स्क्रीन्स के लिए 620318 टिकटें बिक चुकी हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘एनिमल’ रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है।

tiger-3-box-office-early-trends

Tiger 3 Advance Booking

वहीं, Animal की एडवांस बुकिंग के मौजूदा रुझान को देखा जाए तो ‘एनिमल’, ‘जवान’ को पछाड़कर तेलुगू राज्यों में हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनने की राह पर तेजी से आगे पे आगे बढ़ रही है। टाइगर 3′ का
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ‘टाइगर 3’ ने एडवांस बुकिंग में 22.79 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसकी 87 लाख से अधिक टिकट बिकी थी। देखा जाए वहीं ‘जवान’ ने तो एडवांस बुकिंग में 40.75 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, इसका रिकॉर्ड तोड़ना तो टेढ़ी खीर होगी। वहीं देखा जाए ,रणबीर को खुद की ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 22 करोड़ प्री रिलीज में कमाने होंगे।

Animal Movie Advance Booking

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टार फिल्म एनिमल को लेकर लोगों को में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है । इस फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग ने रिलीज होने के बाद फ़ैस को फिल्म देखने के लिए आकर्षित किया है । 25 नवंबर से Animal Movie Advance Booking शुरू हो चुकी थी और इसके कमाल के आखड़े सामने आए हैं।

Animal Movie Advance Booking:

एनिमल मूवी में पहली बार ऑडियंस को रणबीर कपूर का ऐड टफ लुक में नजर आएंगे । इसमें आपको एक आदर्श बेटे से क्रिमिनल बनने का उनका सफर दिखाया जाएगा।

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनने वाली एनिमल मूवी को ए सर्टिफिकेट मिला है और पहली बार रणबीर कपूर रश्मिका मंदांना के साथ ऑन स्किन नजर आएंगे । इसके अलावा बॉबी देओल का इसमें खूंखार विलेन का रूप देखने को मिलेगा जिसे मिस नहीं किया जा सकता है । एनिमल मूवी की एडवांस बुकिंग 25 नवंबर से स्टार्ट हो गई थी । फिल्म शनिवार शाम तक एडवांस बुकिंग में फिल्म ने दो करोड रुपए की कमाई कर ली है और इसके आंकड़े में बढ़ोतरी मिली है।

रिपोर्ट के माने तो सिर्फ हिंदी भाषा से एनिमल मूवी ने 3.50 करोड़ तक की कमाई कर चुकी है । एडवांस बुकिंग में एनिमल के 1,11,317 टिकट बिक चुके हैं और दावा यह है कि यह मूवी ओपनिंग पर 50 करोड़ से अधिक कमाई कर लेगी । तो एनिमल रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मूवी बन सकती है।

Animal vs Sam Bahadur

विकी कौशल की सेम बहादुर मूवी 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी और यह मूवी एनिमल मूवी से कलेस करेगी । दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है हालांकि एडवांस बुकिंग में आंकड़ों में लगता है कि एनिमल सेम बहादुर पर भारी पड़ सकती है । ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक सेम बहादुर मूवी की एडवांस बुकिंग 44 लाख के आसपास कमाई कर पाई है । देखना यह है कि 1 दिसंबर 2013 को कौन सी मूवी बाजी मारती है।

आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Animal Movie Advance Booking के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।

Leave a Comment