5 Best Films of Kriti Sanon: कृति सेनन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है । उन्होंने अपने करियर में हर तरह की भूमिका निभाई है और हर बार उन्होंने अपने फैंस को प्रभावित किया है | कृति सेनन ने रोमांस एक्शन कॉमेडी और थ्रिलर जैसी कई फिल्मों में काम किया है । उन्होंने अपनी एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीत है । आपने कीर्ति सेनन की यह पांच फिल्में आपने जरूर देखी है जिनमें उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की है।
5 Best Films of Kriti Sanon
Movie Name | Release Date |
Mimi | 2021 |
Luka Chuppi | 2019 |
Bareilly Ki Barfi | 2017 |
Heropanti | 2014 |
Dilwale | 2015 |
Mimi (2021)
5 Best Films of Kriti Sanon: मिमी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इसमें ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुश्किल फैसला लेती है और यह फिल्म आपके अंदर से आपको छू जाएगी । मिमी एक छोटी सी गांव की लड़की है । जो शहर मे जाकर डांसर बनना चाहती थी उसके पास पैसे नहीं थे और उसे अपने परिवार का ख्याल रखना था । भारत आए एक अमेरिकन कपल जॉन और समर से जिनका ड्राइवर है भानु।
जब भानु को पता चलता है कि जॉन और समर अपने बच्चे के लिए एक सोरोगेट मदर की तलाश में हैं तब उन्हें राजस्थान में मिलती है MIMI जो प्रफेशनल डांसर है। अगर आपने फिल्म का Tralier देखा है तो आपको पता चल जाएगा कि फिल्म की कहानी क्या है। जॉन और समर बीच में ही MIMI की कोख में अपना बच्चा छोड़कर चले जाते हैं। इसके बाद MIMI कैसे अपने बच्चे को पैदा करती है और उसके लिए संघर्ष करती है यही फिल्म की कहानी है।
Luka Chuppi (2019)
नंबर दो पर है लुका चुप्पी फिल्म में कार्तिक आर्यन ने गुड्डू माथुर और कृति सेनन ने रश्मि त्रिवेदी का रोल निभाया है । फिल्म ‘Luka chuppi’ की कहानी शुरु होती है मथुरा से। जहां संस्कृति सुरक्षा मंच राजनीतिक दल चलाने वाले विष्णु त्रिवेदी की दबंगई के आगे प्रेमी जोड़ों का छुप-छुप कर मिलना दुश्वार हो जाता है। विष्णु की बेटी रश्मि दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर मथुरा आई है। TV रिपोर्टर गुड्डू शुक्ला के चैनल में रश्मि इंटर्न है।
जो अपने परिवार से शादी करने के दबाव से बचने के लिए साथ में रहने का फैंसला करते हैं । लेकिन छोटे गांव में रहने के कारण यह लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं । यह फिल्म आपको बहुत ही पसंद आएंगी और यह आपको कहीं भी निराश नहीं करेगी । यह फिल्म आपको समाज के बारे मे बताती है।
Bareilly Ki Barfi (2017)
5 Best Films of Kriti Sanon: हमारे पास नंबर तीन पर है बरेली की बर्फी यह एक प्यारी और दिलचस्प रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है । जिसमें कृति सेनन ने बिट्टी मिश्रा का रोल निभाया है इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी बताई गई है । जो अपने तरीके से जीना चाहती है । वह छोटे से शहर रहने के कारण समाज की रूढ़िवादी परम्परा के कारण उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। Bareilly ki बर्फी की कहानी बरेली के रहने वाले मिश्रा परिवार की है जिसमें बिट्टी अपने माता और पिता के साथ रहती है।
बिट्टी के मां-बाप उसकी शादी कराना चाहते हैं लेकिन लड़केवालों की ओर से बार-बार अजीब से सवाल पूछे जाने की वजह से बिट्टी घर से भागने का प्रयास करती है। इसी बीच उसके हाथ बरेली की बर्फी नामक किताब लगती है और उसके लेखक प्रीतम विद्रोही से उसे मन ही मन प्यार हो जाता है। फिर प्रीतम की तलाश में बिट्टी की मुलाकात प्रिंटिंग प्रेस के मालिक चिराग दुबे से होती है। इन्हीं मेल-मुलाकातों के साथ कहानी आगे बढ़ती है और जैसा कि ट्रेलर से ही जाहिर होता है- लव ट्राइएंगल बनता है।
फिल्म में दो लड़के हैं जो बिट्टी से प्यार करते हैं और बाद में वह दोनों बिट्टी के लिए लड़ते हैं । इसमे प्यार शादी जैसे संबंधों के बारे में बताया गया है । जो समाज को बहुत ही प्रभावित करता है । यह फिल्म दर्शकों को बहुत हंसाती और सोचने पर मजबूर करती है।
Heropanti (2014)
यह एक एक्शन रोमांस फिल्म है । जिसमें टाइगर श्रॉफ ने बबलू और कृति सेनन ने डिंपी करने का रोल निभाया है । यह तेलुगू फिल्म परुगु की रीमेक है । इसमे दोनों की मुलाकात होने पर इन दोनों को एक – दुसरे से प्यार हो जाता है । हीरोपंती की कहानी दुश्मनों से जूझने की है बबलू और डिंपी अपने प्यार को बचाने के लिए इसमें लड़ाई करते हैं।
Dilwale (2015)
दिलवाले एक रोमांस एक्शन फिल्म है । जिसमें शाहरुख खान काजोल वरुण धवन और कृति सेनन मुख्य भूमिका में है । इस फिल्म में काजोल ने मीरा और शाहरुख खान ने राज का रोल निभाया है । यह दो माफिया डॉन के बच्चे हैं । इन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है राज और मीरा के प्यार के इर्द – गिर्द यह मूवी घूमती है । 15 साल बाद उनके भाई बहनों को एक – दुसरे से प्यार हो जाता है । इस फिल्म के गाने बहुत ही अच्छे हैं और यह फिल्म बहुत ही मनोरंजक है ।अगर आप एक्शन रोमांस और कॉमेडी वाली फिल्म देखना चाहते हैं तो दिलवाले एक अच्छा विकल्प है।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको 5 Best Films of Kriti Sanon के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।