Top 5 Web Series Of 2023: जो आपको रात भर जागने पर मजबूर कर देंगी

Top 5 Web Series Of 2023: इंटरनेट के चलते इस युग मे वेब सीरीज को लोग काँफी पसंद कर रहे है। यह प्लेटफॉर्म काफी लोकप्रिय और युवा पीढी की पहली पसंद बन चुका है । OTT प्लेटफॉर्म ने युवा को मनोरंजन की नई दिशा दिखाई साथ ही साथ यह बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है । 2023 में कई वेब सीरीज लोगों के दिल में जगह बना रही है । यह वेब सीरीज दर्शकों के इमोशंस को छू रही है और वह दर्शकों के मन मे अपनी खास पहचान बना रही है । इन शानदार वेब सीरीज ने दर्शकों को अपना कर लिया है और उन्हें अपनी तरफ खींच लिया है ।

Top 5 Web Series Of 2023

Top 5 Web Series Of 2023GENRA
Farzi Crime-Thriller
ScoopImaginary & Real story
DahaadSocial issues
Asur 2Crime-Thriller- Suspanse
KohrraCrime-Thriller

फर्जी ( Farzi )

Farzi सीरीज की कहानी में अधिकतर किरदार पुरुषों के है। इसमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या बहुत कम है। लेकिन इसके बावजूद भी राशी खन्ना ने मेघा के रूप में प्रभाव छोड़ा हैं। इसमे वह यंग और स्मार्ट और प्रोफेशनल लगी हैं। ओटीटी और वेब सीरीज की तासीर के अनुरूप सीरीज में ढेर सारी गालियां हैं। डायलॉग्स आज के जमाने के हिसाब से लिखे गए हैं। इसलिए यंग ऑडियन्स को इस सीरिज से कनेक्ट करने में मुश्किल नहीं होगी।

फिल्म ‘कबीर सिंह’ से बड़े पर्दे पर शाहिद कपूर ने अपना करिश्मा वापस पाया । शाहिद कपूर बेहतरीन एक्‍टर हैं और उन्‍होंने यह बात एक बार फिर साबित की है । विजय सेतुपति ने अफसर माइकल के किरदार में अपने ट्रेडमार्क अंदाज में जान डाल दी है । कुल मिलाकर कहानी से लेकर एक्‍ट‍िंग और डायलॉगबाजी तक ‘फर्जी’ एक फ्रेश और बेहद दिलचस्प क्राइम-थ्रिलर है ।

Top 5 Web Series Of 2023

इसमें इन दोनों के साथ केके मेनन, भुवन अरोड़ा, जाकिर हुसैन, जसवंत सिंह, अमोल पालेकर और राश‍ि खन्‍ना भी अहम भूमिका में हैं । इस कहानी में शाहिद कपूर पैसे कमाने के लिए नकली नोट छापने का काम करता है । उसकी कला मे महारत होती है वह अपना काम इतना बखूबी से करता है की असली नकली में अंतर करना मुश्किल हो जाता है ।

स्कूप ( Scoop )

Top 5 Web Series Of 2023: मुंबई की चर्चित पत्रकार जिगना वोरा के बारे में देश के दूसरे राज्यों और विदेश में लोग कम ही जानते हैं। जिगना वोरा वह पत्रकार हैं, जिन्हें एक दूसरे पत्रकार की हत्या के बाद मचे बवाल के बाद मामले से लोगों का ध्यान हटाने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था । मुंबई पुलिस के निशाने पर आने और उसके बाद भायखला जेल में करीब नौ महीने बिताने की कहानी है हंसल मेहता निर्देशित नई वेब सीरीज ‘स्कूप’।

स्कैम की तरह ही स्कूप भी मीडिया में बेफिकर इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों शो हंसल मेहता द्वारा बनाए गए है। स्कैम की तरह, स्कूप भी 12 साल पहले मुंबई में घटी एक सच्ची घटना जिम्ना दौरा केस पर आधारित सीरिज है। कहानी की कठिनता से समझौता किए बिना, सच्ची घटनाओं के काल्पनिक चीजो को दिखाने की कला में मेहता काफी माहिर हैं।

मुंबई के चर्चित क्राइम रिपोर्टर रहे जे डे (ज्योतिर्मय डे) की दिन दहाड़े हत्या और उसको लेकर मचे बवाल के बीच पत्रकार जिगना वोरा की गिरफ्तारी मुंबई में उन दिनों कार्यरत रहे पत्रकारों को अब भी याद है। वेब सीरीज स्कोप में करिश्मा तन्ना ,जीशान अय्यूब और हरमन बावेजा ने एक्टिंग की है । यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है ।

दहाड़ ( Dahaad )

Top 5 Web Series Of 2023: अमेज़न प्राइम वीडियो एक और वेब सीरीज़ लेकर आया है, जो जातिगत भेदभाव, ऑनर किलिंग, दहेज आदि जैसे सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित है। दहाड़ आपको कई प्रतिगामी चीजों के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगी जिनका अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोगों द्वारा पालन किया जा रहा है। वेब सीरीज ‘दहाड़’ की कहानी वहां से शुरू होती है जहां लड़कों के जूडो की कक्षा में निपट अकेली एक लड़की अपने कोच को हाई फाइव देकर बाहर निकलती है ।

थाने में उसके सीनियर दारोगा से उसकी पटती कम है । कोतवाल उसे पसंद करता है । सो सारे जरूरी मामले भी उसे ही सौंपता है। मामला एक लड़की के लापता होने के मामले से शुरू होता है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा , गुलशन देवैया , विजय वर्मा और सोहम शाह ने मुख्य भूमिका निभाई है । दहाड़ एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित वेब सीरीज है यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है ।

असुर 2 ( Asur 2 )

Top 5 Web Series Of 2023: इस शैली में कई प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय के साथ, लेखकों ने एक आकर्षक लाने की पूरी कोशिश की है और, काफी हद तक, वे इस सीरिज को खींचने में कामयाब भी रहे हैं। जो प्रशंसकों को अंत तक अनुमान लगाने पर मजबूर कर देता है। कई अनुत्तरित सवालों के साथ, दर्शक निश्चित रूप से दूसरे सीज़न का इंतजार कर रहे हैं।

वेब सीरीज ‘असुर 2’ कलि और कल्कि के युद्ध का आधार तैयार करती कहानी पर बनी सीरीज है । असुर 2 की कहानी इंसान के नैतिक और अनैतिक मूल्यों के इर्द-गिर्द घूमती है । जिसे कलि और कल्कि के बीच के युद्ध के तौर पर पेश किया गया है असुर 2 की कहानी ठीक अपने पहले सीजन के बाद से शुरू होती है ।

असुर का पहला सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर रिलीज हुई था, लेकिन असुर 2 को जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया है । जिसको आप फ्री में देख सकते हैं इस सीरीज में अरशद वारसी , बरुण सोबती ,अनुप्रिया गोयनका और रिद्धि डोगरा ने मुख्य भूमिका निभाई है । असुर 2 एक साइकोलॉजिकल क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज है ।

कोहरा ( Kohrra )

यह छह एपिसोड की सीरीज कहानी कहने की कला के मामले में काफी अच्छी साबित होती है। पूछताछ और जांच के अलावा सीरीज में समाज के अलग-अलग हिस्सों के जीवन की झलक भी दिखाई है। इसमें प्रभावशाली, लेकिन दुखी पुरुषों, असहाय माताओं और युवा पीढ़ी की निराश के संघर्ष को भी दिखाया गया है। यह उन दबी हुई काली सच्चाइयों पर रोशनी डाली है, जिन्हें सामाजिक बाधाओं और उन तमाम झूठ के कारण छुपाया गया है, जो परिवार को एकसाथ रखते हैं।

कोहरा एक मर्डर मिस्ट्री के जरिए, किरदारों के माहौल-समाज को समझने की कोशिशें तमाम शोज और फिल्मों में होती रही है लेकिन ‘कोहरा’ इस काम को, बहुत सधे हाथों वाले डॉक्टर की बारीकी से करता है । शो की कास्टिंग इतनी बेहतरीन है कि स्क्रीन पर दिखने वाले चेहरे, एक्टर्स लगते ही नही इसी कड़ी में पंजाब की पृष्ठभूमि पर बनी नई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज कोहरा 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रीलीज़ हो गई है।

Top 5 Web Series Of 2023 इस वेब सीरीज में सुविंदर विक्की, बरुन सोबती, मनीष चौधरी, हरलीन सेठी, वरुण बडोला मुख्य भूमिकाओं में हैं । यह वेब सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आई इसमें शानदार कहानियां एक्शन और थ्रिलर है अगर आप क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखना पसंद करते तो यह सीरीज आपके लिए एकदम सही है ।

आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Google year search के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Todaynewes से जुड़े रहिए

Leave a Comment