Salman Khan Upcoming Movies: सलमान खान की फिल्म ‘Tiger 3 ‘ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है । सलमान खान के फैंस ‘टाइगर 3 ‘ का काफी समय से इंतजार कर रहे थे । और ‘टाइगर 3 ‘ सलमान खान के फैंस को बहुत ही पसंद आई है सलमान खान कि अगले साल कई फिल्में आने वाली है । जो सलमान खान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है । सलमान खान की अपकमिंग मूवीज का लिस्ट आ गया है ‘टाइगर 3 ‘ के बाद कौन-कौन सी फिल्म आएंगी किसका खुलासा प्रोडक्शन हाउस ने किया है । कहां कुछ टॉप अपकमिंग मूवीज है जो कुछ समय बाद सिनेमा घर में आने वाली है।
Salman Khan Upcoming Movies
सलमान खान का dedicated fanbase यह जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहता है कि उनके पसंदीदा स्टार की अगली फिल्म बड़े पर्दे पर कब आएंगी । सलमान खान की फिल्म “प्रेम की शादी ” 2024 में निश्चित रूप से आपको सीटों से बांधकर रखेंगी । फिर 2025 में “टाइगर बनाम पठान “आएंगी जो की एक थ्रिलर मूवी है।
MOVIE NAME | RELEASE DATE |
Tiger Vs Pathaan | 2025 |
Kick 2 | 2024 |
Prem ki Shaadi | Diwali 2024 |
Sher Khan | Eid 2024 |
Dabangg 4 | 2024 |
Tiger vs pathaan
Salman Khan Upcoming Movies: टाइगर वर्सेस पठान’ YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा ने सलमान और शाहरुख को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई है।
सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म जल्द ही Most Awaited फिल्म “Tiger Vs Pathaan” में एक साथ दिखाई देंगे । इस फिल्म को बड़े पैमाने पर तैयार किया जाएगा यह एक महंगा प्रयास साबित हो सकता है |इस मूवी का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है यह बॉलीवुड की सबसे महंगे Projects में से एक होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार , तो दोनों मेगा-स्टार ने स्क्रिप्ट पर अपनी सहमति जताई है । जिसके बाद टाइगर बनाम पठान की स्क्रिप्ट लॉक हो गई है, जब से इस फिल्म की घोषणा हुई थी । तब से सलमान खान और शाहरूख खान के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख और सलमान के साथ बैठक की और उन्हें फिल्म के बारे में सब कुछ बताया । दोनों को फिल्म की कहानी पसंद आई और फिल्म अब मार्च में फ्लोर पर जाएगी।
Kick 2
Salman Khan Upcoming Movies: साल 2014 में आई सलमान खान की ‘किक’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। सलमान की इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। यही वजह है कि फिल्म किक ने टिकट खिड़की 200 करोड़ से ज्यादा बटोर डाले थे। रिलीज के बाद से ही फैंस को इसके सीक्वल का काफी बेसब्री से इंतजार है। इस बीच फिल्म के निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने ‘किक 2’ को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।
जिसमे किक 2 काफी समय से सुर्खियां बटोर रही है, लेकिन अब निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि हमने फिल्म पहले ही लिखी दी थी। उन्होंने यह भी साझा किया कि ‘किक 2’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने की संभावना है।
Prem ki Shaadi
लॉकडाउन के दौरान Prem Ki Shaadi के स्क्रीनप्ले पर काम किया गया और अब कहानी पूरी तरह से तैयार हो गई है। सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में ‘टाइगर 3’ और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ शामिल है। ये दोनों ही फिल्में हाई-ऑक्टेन एक्शन होने वाली हैं। ऐसे में सलमान की चाहते है कि वह अब रोमांटिक-ड्रामा करें, जो एक फैमिली फिल्म हो। जाहिर है, ऐसे में उनके पास सूरज बड़जात्या से बेहतर जांचा-परखा नाम नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान और सूरज बड़जात्या की टीम ने फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर अपना काम शुरू कर दिया है और अगस्त महीने से इस मूवी की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
Sher khan
पोर्टल को सलमान खान के एक करीबी सूत्र से पता चला है कि “शेर खान एक ड्रीम प्रोजेक्ट है और टीम ने स्क्रिप्ट को लॉक करने के लिए पूरा समय लिया है। सोहेल, सलमान के साथ अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं और भाई भी इस फिल्म पर विचार कर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शेर खान सोहेल और सलमान खान की बनने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है।”
Dabangg 4
Dabangg 4 बनाने के लिए सलमान खान को अपने-अपने प्रोजेक्ट्स से थोड़ा फ्री होना होगा। अरबाज ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी साफ कह दिया है कि ‘दबंग-4’ को रिलीज करने में उतना समय नहीं लगेगा जितना ‘दबंग 2’ और ‘दबंग 3’ में लगा था। अरबाज ने कहा कि वह जल्द ही अपने-अपने कमिटमेंट्स से फ्री होकर ‘दबंग-4 की शूटिंग में लग जाएंगे क्योंकि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है।
इसके साथ ही अरबाज ने ‘दबंग 4’ को लेकर और भी कई ओर भी खुलासे किए है। फिल्म के निर्देशक और सलमान खान के भाई अरबाज खान ने बताया कि वह फिल्म को बहुत ही प्यार से बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही वह इस फिल्म से की गई पब्लिक की उम्मीदों का भी पूरा ध्यान रखेंगे।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Top 5 Salman Khan Upcoming Movies के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।