Salaar Trailer Review: ‘सालार’ का ट्रेलर देख क्रेजी हुये फैंस

Salaar Trailer Review: रिबेल स्टार प्रभास की फिल्म सालार का अभी ट्रेलर लॉन्च हुआ था । इस ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर प्रभास की इस फिल्म को लेकर लोग अलग-अलग तरीके प्रतिक्रिया दे रहे हैं । प्रभास की फिल्म सालार का ट्रेलर देखकर प्रभास के फैंस इस फिल्म का काफी भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । सालार पार्ट 1 का धमाकेदार फायर जैसा ट्रेलर देखना को मिला है । प्रभास की फिल्म सालार पार्ट 1का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है । जिस पर लोग अलग-अलग तरीके के रिएक्शन दे रहे हैं ।

Prabhas ने काफी हिट फिल्में दी है । Prabhas ने बाहुबली से थिएटर में आग लगा दी थी । उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई और उन्होंने बाहुबली से काफी ताबड़तोड़ कमाई की इस फिल्म में Prabhas का एक अलग ही लुक देखने को मिलता है ।

Salaar Trailer Release Date

काफी समय से फैंस साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे । ऐसे में 1 दिसंबर को सालार का धमाकेदार फायर जैसा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है । प्रभास के ट्रेलर को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है और लोग इस ट्रेलर को देखकर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं ट्विटर पर रिव्यू दे रहे हैं ।

1 दिसंबर को सालार का ट्रेलर रिलीज किया गया है । सालार के इस ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं । ऐसे में ट्विटर पर प्रभास के सालार पार्ट 1 से सीजफायर को लेकर फैंस ने इस तरीके प्रतिक्रिया व्यक्त की है ।

Salaar Trailer Tweet Review

https://twitter.com/ItzKrrish_/status/1730590276123861461?s=20

Salaar Trailer Review: जैसे कि आप लोग जानते हैं की 1 दिसंबर को सालार का ट्रेलर रिलीज किया गया है । इस ट्रेलर को देखने के बाद हर तरफ इस ट्रेलर की चर्चा होने लगी है । साथ ही ट्विटर और सोशल मीडिया पर सालार का यह ट्रेलर ही ट्रेंड कर रहा है । एक यूज़र ने प्रभास और पृथ्वीराज की इस मूवी का ट्रेलर देखने के बाद लिखा “प्रभास इज बेक ,वाह क्या ट्रेलर है। “

सालार के ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई ट्विटर पर ट्वीट करता जा रहा है । जिनमें से एक यूजर ने लिखा इस धमाकेदार टेलर को देखने के बाद मेरे शब्दों की कमी पड़ रही है । वही एक अन्य यूज़र ने सालार के ट्रेलर को लेकर अपना रिएक्शन देते हो ट्वीट कर कर बताया है । जिस तरह सालार का ट्रेलर इतना वायरल हो रहा है । उस तरीके से पता लगाया जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी आपको क्या लगता है । सालार अपने पहले दिन कितना क्लेक्शन करेगी ।

‘सालार’ कितनी अच्छी होगी, प्रशांत नील इसकी झलक टीजर में दिखा चुके हैं। अब फैन्स को ‘सालार’ के रिलीज का इंतजार है। टीजर में सबकुछ है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि थिएटर्स में यह फिल्म दर्शकों को सीट से उठने ही नहीं देगी। वह दर्शकों को सीट से बाधे रखेंगा टीजर देखकर फैन्स ‌ट्विटर और यूट्यूब पर बहुत सारे रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह मूवी ब्लॉकबस्टर होगी। यह थिएटर्स में आग लगा देगी।

‘सालार’ शाहरुख खान की डंकी की रिलीज के एक दिन बाद 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करेगी। उसी को संबोधित करते हुए, प्रशांत नील ने बताया कि कोई भी फिल्म निर्माता टकराव नहीं चाहता है, चाहे वह किसी की फिल्म हो या शाहरुख खान की क्यो ना हो। उन्होंने कहा, “लेकिन किसी के लिए भी अपनी डेट को किसी और की डेट पर ले जाना बहुत अप्रिय स्थिति है।”

Salaar Trailer Review

Salaar के ट्रेलर का जो कट है बहुत बढ़िया किया है जैसा सोचा था सलार का ट्रेलर उससे कई गुना बेहतर है । अब Salaar का ट्रेलर इतना पॉवरफुल है जिसका यकीन हो चुका है की होंबले फिल्म्स फिर से बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा करके राज कर दिखाएंगा यानी की होंबले वाले फ़िल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर प्रशांत निल और हीरो प्रभास का कॉम्बिनेशन क्या हो सकता है । ट्रेलर तो आउटस्टैंडिंग है जिसमें ऐक्शन तो बहुत कमाल का है यूज़्वली काफी ग्रेन्ड है । हर एक फ्रेम का जो विजुअल है ना वो मोबाइल में देखने में इतना खतरनाक लग रहा है।

तो आप सोच सकते है की जब हम इस फ़िल्म को बड़े पर्दे पर खास करके IMAX में देखेंगे तो विजुअली ये मूवी देखने में बहुत ग्रैंड होने वाली है क्योंकि यहाँ पर प्रभास की जो पिछली फ़िल्में आयी थी वो कहीं ना कहीं थोड़ी ऊपर नीचे लेकिन यहाँ पर प्रशांत निल ने प्रभास को एक ऐसा कैरेक्टर दिया है जो कैरेक्टर में प्रभास के फैन से या यूं कहे पूरा हिंदुस्तान उन्हें हमेशा से देखना चाहता था ।

Salaar Movie Budget

जब से सालार की अनाउंसमेंट हुई है, तब से प्रभास की इस बड़े बजट फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है । खबरों के अनुसार फिल्म को Popular बनाने के लिए मेकर्स ने इस पर पानी की तरह पैसा बहाया है । सोशल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सालार का बजट 400 करोड़ बताया जा रहा है । आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की मूवी ‘डंकी’ के साथ ‘सालार’ की जबदस्त भीड़ देखने के लिए मिलने वाली है । दोनों फिल्में 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं । ऐसे में ये देखना चस्प होगा कि साल के अंत में कौन सी मूवी बाजी मारती है ।

सालार को सभी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा सालार अपने पहले दिन सभी भाषाओं में यकीनन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेंगी । इस तरह से तमाम KGF डायरेक्टर प्रशांत नील की इस मूवी की तारीफ कर रहे हैं ।

Salaar Trailer Review

Salaar Trailer Views in YouTube

Salaar Trailer Review: ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म स्क्रीन्स पर एक्शन और रोमांच को बढ़ाने की गारंटी देती है 3 मिनट 47 सेकंड लंबा सालार के ट्रेलर में प्रभास का दमदार एक्शन हर किसी को दिल को जीत लेगा खास बात यह है कि दिग्गज एक्टर लंबे समय से एक हिट फिल्म का इंतजार कर रहे हैं ।

फिल्म के मेकर्स ने आज 7:19 पर सबसे पहले तेलुगु भाषा में सालार का ट्रेलर रिलीज किया है यूट्यूब पर सालार ने धूम मचा दी है । बता दे की रिलीज की 2 घंटे के अंदर पर प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की इस फिल्म के ट्रेलर ने अब तक 5.1 मिलियन व्यूज कमा आ चुके हैं । (Salaar Trailer Review) जबकि 823K से ज्यादा लोगों ने सालार के इस ट्रेलर को पसंद किया है ।

आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Salaar trailer review के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Todaynewes से जुड़े रहिए।

Leave a Comment