OnePlus 12 Release Date in India: जाने इसकी कीमत

OnePlus 12 Release Date in India: OnePlus अपनी 10th एनिवर्सरी के मौके पर एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है । OnePlus ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक Post में OnePlus 12 के की-डीटेल्स की पुष्टि की है। कंपनी ने बताया है कि इसके Camera सेटअप में Sony के LYT- 808 प्राइमरी Camera सेंसर दिया जाएगा। साथ ही डिवाइस ProXDR डिस्प्ले 2K रेजॉल्यूशन के साथ Offer करेगा। इससे पहले नए OnePlus फ्लैगशिप में 64MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलने की बात सामने आई है।

OnePlus 12 Release Date in India

OnePlus फोन में न्यू जनरेशन के चिप्ससेट Snapdragon 8 Gen 3 को दिया गया है । OnePlus मे 64 MP के टिपल कैमरा का सेटअप भी दिया गया है । OnePlus फोन में 5400 MAh पावर की बैटरी को दिया गया है । OnePlus फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

OnePlus 12 Specifications

OnePlus 12 Release Date in India:-अगर आप सस्ते प्रीमियम बजट के फोन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत अच्छी है चीनी मार्केट में OnePlus 12 को लॉन्च करने की तैयारी में है । OnePlus फोन में काफी दमदार प्रोसेसर और कैमरा भी दिया गया है । OnePlus फोन में यह खास बात है कि इसमें Oxygen UI का सपोर्ट देखने को मिल रहा है OnePlus फोन में 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है । इसके स्टोरेज को इक्स्पैन्ड नहीं किया जा सकता है । यह फोन इंडिया में अगले साल यानी 2024 में लॉन्च हो सकता है चलिए अब फोन के बाकी चीजों के बारे में जान लेते हैं।

OnePlus 12 Release Date in India
OnePlus 12Specifications
RAMRAM 8 GB
Rear camera50 MP + 48 MP + 64 MP
FrontCamera 32 MP
ProcessorProcessor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Battery Battery 5400 MAH
DisplayDisplay 6.82 inches (17.32 cm)
UICustom UI Oxygen OS
Chipset Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
DisplayDisplay Type AMOLED
Screen Size6.82 inches (17.32 cm)
Price60,999
OnePlus 12 Release Date in IndiaRelease Date December 4, 2023 (Unofficial)

OnePlus अपनी 10th एनिवर्सरी पर चीन के मार्केट में OnePlus 12 को लॉन्च करने जा रही है । इस फोन के स्पेशल स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी ने पूरी तरीके से जानकारी आउट नहीं की है । इसकी सूचना की जानकारी OnePlus ने Weibo प्लेटफार्म के जरिए दिया गया है लेकिन कुछ स्पेसिफिकेशन लिंक सामने आए है।

OnePlus ने अपने न्यू फोन में 6.82 इंच के बड़े डिस्पले साइज को दिया है जिसका डिस्पले टाइप AMOLED है । इसकी डिस्प्ले में 144O x 3168 पिक्सल का रेसोल्यूशन देखने को मिल रहा है इस फोन में 510 ppi पिक्चर डेंन्सिटी को दिया गया है जिसका ऐस्पेक्ट रेसीओ 20:9 है इसमें 12OHz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है । OnePlus फोन के डिस्प्ले की यह खास बात है कि इसमें गोरिल्ला ग्लास v5 का पर्टेक्शन देखने को मिलता है इसे पंच होल डिजाइन की डिस्प्ले को बनाया गया है।

OnePlus 12 Processor

टेक बैंड ने टीज किया है कि इसके लेटेस्ट फ्लैगशिप Phone में DisplayMate A+ रेटेड X1 ‘ओरिएंटल स्क्रीन’ मिलेगी, जिसके साथ 2600nits का पीक ब्राइटनेस लेवल Offer किया जाएगा। बाकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर ऐप पर पढ़ें है। डिवाइस में Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 सॉफ्टवेयर स्किन आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिल सकती है।

Chinese टेक कंपनी OnePlus के मौजूदा फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 के सक्सेसर के तौर पर OnePlus 12 जल्द Market का हिस्सा बनने जा रहा है। Company ने पहले ही इस नए डिवाइस के की-स्पेसिफिकेशंस कन्फर्म कर दिए हैं और इसके डिजाइन रेंडर्स भी सामने आ गए हैं। इसे Qualcomm के लेटेस्ट और सबसे Powerful प्रोसेसर के अलावा Sony के नए Camera सेंसर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus 12 Battery

OnePlus फोन में बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल रहा है । जिसका चार्जिंग केबल USB Type – C है । डिवाइस को Power देने के लिए 5400 MAh की Battery दी गई है, जो 100W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है ये पहली बार हुआ है, जब OnePlus ने अपने किसी Phone में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट जोड़ा है । डिवाइस IP65 रेटिंग के साथ आता है इसमें Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

OnePlus 12 Camera

OnePlus फोन में टिपिकल कैमरा सेंसर दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP वाइड ऐगल जो f/1.7 के साथ आता है । 48 MP अल्ट्रा – वाइड ऐगल और पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है जो f/2.2 और f/2.5 कि टेक्नोलॉजी पर काम करता है । OnePlus 12 में सेल्फी लेने के लिए 32 MP का सिंगल कैमरा सेंसर भी दिया गया है । OnePlus ने आधिकारिक रूप से OnePlus 12 के कुछ Fractures कन्फर्म किए हैं।

इस Smartphone में Sony LYT Camera सेंसर्स मिलने की बात सामने आई थी। अब Company ने बताया है कि डिवाइस में Sony के साथ पार्टनरशिप में तैयार किए गए खास Camera सेंसर के साथ बेहतरीन इमेज प्रोसेसिंग और Camera परफॉर्मेंस का फायदा मिलेगा।

आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको OnePlus 12 Release Date in India के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Tecnology की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।

Leave a Comment