Lava Storm 5G Launch Date in India: Lava का ये धांसू फोन, देखें फीचर्स

Lava Storm 5G Launch Date in India: आपको अच्छे ,सस्ते और अपने बजट का फोन लेना है, तो आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताएंगे ,जो आपके बजट में भी आ जाएगा और वह बहुत ही अच्छा होगा। हाल ही में LAVA कंपनी अपना नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है और इससे पहले LAVA कंपनी ने LAVA YUVA 3 PRO फोन स्मार्टफोन को लांच किया था।

Lava Storm 5G Launch Date in India: यह फोन भारतीय मार्केट में काफी अच्छा रिस्पांस किया था फिर से अब LAVA कंपनी अब एक और नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लेकर आ रही है और इसका उन्होंने ऐलान कर दिया है । LAVA कंपनी भारतीय मार्केट में LAVA STORM 5G फोन को लेकर आ रही है जो आपको जल्दी ही भारतीय बाजार में देखने को मिल जाएगा आज हम इस आर्टिकल में आपको इस फोन के बारे में जानकारी देंगे।

Lava Storm 5G Display

Lava STROM 5G नए हैंडसेट के लिए एंड्रॉइड 14 में अपग्रेड और दो साल के सुरक्षा अपडेट का वादा कर रहा है। LAVA STROM 5G में आपको काफी बढ़िया डिस्प्ले स्क्रीन मिलने वाला है। LAVA STROM 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD + 1,080 x 2,460 पिक्सल IPS 2.5D डिस्प्ले भी है। LAVA STROM 5G मे सेल्फी शूटर को रखने के लिए डिस्प्ले के बीच में एक होल पंच कटआउट है। यह फोन 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SOC पर चलता है। वर्चुअल रैम कार्यक्षमता के साथ, ऑनबोर्ड मेमोरी को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 396 PPI हैं।

Lava Storm 5G Launch Date in India

Lava Storm 5G Camera

LAVA STROM 5G में LED FLASH के साथ 50-MP का डुअल रियर CAMERA यूनिट है। CAMERA सेटअप में 8-MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर भी शामिल किया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में स्क्रीन फ्लैश के साथ 16 MP का CAMERA सेंसर भी लगाया गया है। इसके अलावा, नया हैंडसेट 128GB की इंटरनल STORANGE के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। साथी ही इस फोन में कुछ AI फीचर्स भी मिल जाएंगे।

LAVA STROM 5G पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, WI – FI 802.11G, ब्लूटूथ 5, GPRS, OTG, एक 3.5 MM ऑडियो जैक, ग्लोनास और एक USB TYPE C पोर्ट शामिल हैं। यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। LAVA STROM 5G 5000 mAh Battery सपोर्ट के साथ आता है जो आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप देती है। इसके अलावा इस फोन में 33W Fast Charging Support भी दिया गया है। Android 13 की वजह से आपका एक्सपीरियंस और भी अच्छा हो सकता है। कस्टमर्स की हर डिमांड का इस फोन में पूरा ध्यान रखा गया है।

Lava Storm 5G Processor

MediaTek Dimensity 6080 Processor की वजह से स्पीड को लेकर आपको ज्यादा सोचने की कोई जरूरत नहीं है। कम बजट में आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इस फोन को 0% से लेकर 100% तक चार्ज करने में लगभग 80 मिनट का समय लगता है एक बार फुल चार्ज होने पर यह फोन 12 से 13 घंटे तक बिना रुके आप इसे यूज कर सकते हैं इसकी बैटरी लाइफ बहुत ही अच्छी बना दि गई है।

Lava Storm 5G Features and Specification

Features Specification
Model Name Lava Storm 5G
RAM8 GB + 8 GB
Internal Storage128 GB
GPU/CPU ProcessorMediaTek Dimensity 6080, Octa-core Processor
Display Screen6.78 inches IPS LCD Display Screen, 1080×2460 Pix, Pixel Density (396 PPI) & 120Hz Refresh Rate, Punch-Hole Display Screen
Rear Camera50MP Wide Angle Primary Camera, 8 MP Ultra-Wide-Angle Camera, HD Video Recording Supported
Front Camera 16 MP Wide Angle Camera with Screen Flash, HD Video Recording Supported
FlashlightLED
Charger 33 W Charging Support with USB Type-C Port
SIM CardDual
Supported Network5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint LockAvailable
Face LockAvailable
Colour OptionThunder Black & Gale Green
BatteryBattery 5000 mAh

Lava Storm 5G Launch Date in India

Lava Storm 5G Launch Date in India: LAVA कपनी ने गुरुवार को घोषणा की क LAVA STORM 5G विशेष बैंक ऑफर के साथ 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में आएगा। यह डिवाइस 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और यह विशेष रूप से AMAZON और LAVA E STORE पर उपलब्ध होगी। LAVA स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के एक हैंडल LAVA मोबाइल्स पर एक टीजर पोस्ट भी किया है।

Lava Storm 5G Price

LAVA का यह स्मार्टफोन बहुत ही कम बजट में मिलने वाला है LAVA कंपनी ने इसमें लोगों की डिमांड्स को ध्यान में रखते हुए एक सस्ता और एक अच्छा कम बजट का फोन बनाया है यह फोन भारतीय मार्केट में जल्द ही लांच होने वाला है इस फोन का लोगों को काफी ब्रेसबी से इंतजार है यह फोन की कीमत मात्र 11,999 रुपए हैं।

Lava Storm 5G Rivals

LAVA कंपनी के इस सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन का बजट देखकर अब इसका भारतीय मार्केट में कई सारे फोन से मुकाबला होने वाला है क्योंकि भारतीय बाजार में REALME C 67 और SAMSUNG GALAXY 5G से होगा। यह फोन भी कम बजट में LAVA STORM 5G के आसपास ही फोन बनाते हैं।

आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Lava Storm 5G Launch Date in India: के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Tecnology की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।

Leave a Comment