Fighter Movie Release Date: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने कई हिट फिल्में दी है । जिन्हें उनके फैंस ने काफी पसंद किया है । एक्टर ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म फाइटर है । जिसकी वजह से ऋितिक रोशन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं। ऋितिक रोशन की आने वाली फिल्म फाइटर रियल एक्शन फिल्म है । जिसका डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है यह रियल एक्शन फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म है।
Fighter Movie Starcast
Fighter Movie में ऋितिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं । ऋितिक रोशन के फैंस फाइटर फिल्म की रिलीज का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं । इसी बीच, ऋितिक रोशन की फाइटर की रिलीज डेट सामने आई है।
ऋितिक रोशन और फिल्म के डायरेक्टर सिद्धांत आनंद चाहते हैं । कि यह टीजर लोगों को कुछ खास लगे इस टीजर को देखकर लोग इसकी तरफ प्रभावित हो और मूवी को देखने आए और जिससे इस फिल्म को देखने का उत्साह ओर बढे, इसलिए इसकी तैयारी चल रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक Hrithik Roshan की फिल्म फाइटर का टीजर दिसंबर के पहले हफ्ते में आ जाएगा । इस टीज़र के साथ इस फिल्म का प्रमोशन भी चालू हो जाएगा जो लगभग 50 दिनों तक चलेगा रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म रिलीज होने तक लोगों को समय-समय पर अलग-अलग तरह के टीज़र मिलते रहेंगे । ऋितिक रोशन की फिल्म फाइटर 30 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाली थी । लेकिन महामारी के कारण देरी से रिलीज हो रही है Fighter Movie Release Date अब यह फिल्म अगले साल 2024 मे रिलीज की जाएगी।
Fighter Movie Buget
फाइटर फिल्म का प्रमोशन मुख्य ध्यान से उसके म्यूजिक एल्बम पर होगा फिल्म में हर तरह के गाने होंगे जिनमे पार्टी गाने , रोमांटिक गाने और देश भक्ति पर आधारित गाने भी होंगे । यह गाने दिसंबर और जनवरी में आने वाले त्योहारों और पार्टी सीजन को ध्यान में रखते हुए रिलीज किए जाएंगे । यह गाने एक-एक करके रिलीज किए जाएंगे ताकि फैंस का ध्यान इस मूवी की ओर लगा रहे हैं।
फाइटर फिल्म को सितंबर 2022 में ही रिलीज किया जाना था । लेकिन महामारी के कारण और उतार-चढ़ाव होने के कारण इसे 2023 में रिलीज करने के लिए कहा गया फिर शाहरुख खान की फिल्म पठान के साथ क्लेश होने के कारण इसे सितंबर 2023 तक टाल दिया गया अब अंत में इसे रिलीज करने का फैसला किया गया है रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 250 करोड़ का बताया जा रहा है।
Fighter Movie Release Date
ऋितिक रोशन की फिल्म फाइटर भारत की पहली रियल एक्शन फिल्म होंगी । इस फिल्म में आसमान में शूट किए गए सीन के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा । इस फिल्म में ऋितिक रोशन ,दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर एयरफोर्स पायलट की भूमिका में है । इस फिल्म मे असली विमान का इस्तेमाल किया जाएगा।
ऋितिक रोशन की फिल्म फाइटर रियल एक्शन फिल्मों की नई फ्रैंचाइजी है । यह फिल्म पहले 2022 में रिलीज होने वाली थी । लेकिन अब इसे 2024 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज किया जाएगा।
दीपिका पादुकोण ने ऋितिक रोशन के साथ पहली बार काम किया है । ऋितिक रोशन और दीपिका पादुकोण फाइटर फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे । यह फिल्म हॉलीवुड की रियल एक्शन फिल्म जैसी होगी इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिका में नजर आएंगे । ऋितिक रोशन ने सिद्धार्थ आनंद के साथ पहले दो फिल्में ‘बैंग बैंग’ और ‘ वॉर ‘ की थी फाइटर फिल्म उनके साथ उनकी तीसरी फिल्म है।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Fighter Movie Release Date के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।