Dhootha: ‘धूथा’ देख पिता नागार्जुन ने की Naga Chaitanya की तारीफ

Dhootha: अक्कीनेनी नागार्जुन साउथ इंडस्ट्री का जाना माना नाम है । उन्ही की तरह उनके बेटे नागा चैतन्य भी साउथ इंडस्ट्री में काफी फेमस है हाल ही में अभी चैतन्य नागा की वेब सीरीज रिलीज हुई है । यह धूथा एक क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज है इस सीरीज में उनकी एक्टिंग की हर तरफ से तारीफ की गई है । साउथ स्टार नागा चैतन्य और प्राची देसाई की इस वेब सीरीज की कहानी एक महत्वाकांक्षी और सफल जर्नलिस्ट सागर की है, जो खुद को सुपरनैचुरल इवेंट्स से घिरा हुआ पाता है।

वेब सीरीज की कहानी बहुत ही रहश्य से भरपूर है और सीरीज के हर एपिसोड के साथ सस्पेंस लगातार बढ़ता जाता है और आप अंत तक सोच में पड़ जायेंगे। यह एक दिलचस्प कहानी और लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ एक अच्छी तरह से तैयार की गई वेब सीरीज है।

Dhootha Web series

जब पिता नागार्जुन ने यह सीरीज देखी तो वह अपने बेटे की तारीफ करने से रुक नहीं पाए क्योंकि इस वेब सीरीज में नागा चैतन्य ने अपनी एक्टिंग का प्रदर्शन करके लोगों का दिल जीत लिया है ।

Dhootha

नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन की बात की जाए तो उन्होंने साउथ में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है । उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम करके और अपनी एक्टिंग का प्रदर्शन करके लोगों के मन में अपनी अलग ही पहचान बनाई है । उनके आज दुनिया भर में लाखों फैंस मौजूद है उनकी ही राह पर चलते हुए बेटे नागा चैतन्य आज साउथ इंडियन इंडस्ट्री का फेमस नाम है । हाल ही में नागा चैतन्य की वेब सीरीज आई है उस सीरिज को देखकर उनके पिता ने उनकी बहुत तारीफ की है ।

अब हाल ही में नागा चैतन्य हिंदी फिल्मों के बाद ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं। इस सीरीज मे नागा चैतन्य के अलावा इस सीरीज में पार्वती थिरुवोथु, प्रिया भवानी शंकर, और प्राची देसाई अहम भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो नागा चैतन्य और प्राची देसाई स्टारर ये वेब सीरीज आठ एपिसोड की होगी, जिसमें ये सीरीज एक मिस्ट्री है यह 1 दिसंबर को रिलीज हो चूकी है ।

Naga Chaitanya की तारीफ

Dhootha देखने के बाद हर कोई एक्टर की तारीफ कर रहा है अब पिता अक्कीनेनी नागार्जुन ने भी सीरीज देखने के बाद अभिनेता और उनकी टीम की तारीफ की है। अक्कीनेनी नागार्जुन ने इसको लेकर सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया है । अक्कीनेनी नागार्जुन ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कल रात नागा चैतन्य की Dhootha में देख रहा हूं उसे अपने कंफर्ट जोन से पूरी तरह बाहर निकलते और उसमें महारत हासिल करते हुए देखकर बहुत खुशी और आश्चर्य हुआ बहुत ही मनमोहक और दिलचस्प से धूथा टीम को बधाई ।

Dhootha Release Date

नागा चैतन्य की ये सीरीज, वैसे तो तेलुगु भाषा में ओरिजिनली बनी है, लेकिन निराश होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि अमेजन प्राइम वीडियो पर ये सीरीज तेलुगु भाषा के अलावा हिंदी, तमिल-कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। अमेजन प्राइम वीडियो की “dootha” सीरीज को 200 देशों में स्ट्रीम किया जाएगा। बता दे कि यह वेब सीरीज धूथा 200 से अधिक देशों में 1 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है ।

नागा चैतन्य जल्द फिल्म “थडेल ” में नजर आने वाले हैं जो उनके करियर की 23वीं फिल्म होगी । चंदू मोलेटी द्वारा निर्देशित फिल्म में साई पल्लवी भी दिखाई दे सकती है । यह फिल्म मछुआरा समुदाय के इर्द – गिर्द घूमती पृष्ठभूमि पर आधारित होगी ।

Dhootha Story

Dootha वेब सीरीज की कहानी सागर के इन्वेस्टीगेशन से शुरू होती है, जिसमे सागर को दिल दहला देने वाले लेटर मिलते है। सागर जब उन लेटर में लिखी भविष्यवाणीयों को पड़ता है, तब वह डर जाता है। क्योंकि लेटर में लिखी भविष्यवाणियाँ, बेहद डरावनी और दिल दहला देने वाली घटनाओं के बारे में सब कुछ बताती हैं, जो डर और चिंता में सागर को डाल देती हैं। जैसे-जैसे सागर भविष्यवाणीयों की गहराईयों में जाता है, उसकी इन्वेस्टीगेशन उसे धोखे और खतरे के जाल में फसा कर ले जाती है।

सागर के साथ एक ऐसी घटना घटती है जो आगे जाकर दिल दहला देने वाली होती है, क्योंकि वह खुद को हत्या के आरोप में फंसा हुआ पाता है यदि आप एक मनोरंजक और एक्शन से भरपूर वेब सीरीज की तलाश में हैं जो क्रेडिट रोल के बाद भी लंबे समय तक आपके साथ रहे, तो ‘Dhootha’ वेब सीरीज आपके देखने लायक है।

आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Dootha Web series के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Todaynewes से जुड़े रहिए।

Leave a Comment