Oppo Find X7 Pro: ओप्पो की फ्लैगशिप सीरीज फाइंड एक्स7 के दो मोबाइल 3सी सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ है। यह Oppo Find X7 और Oppo Find X7 Pro नाम से बाजार में आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इन्हें नए साल 2024 में चीन में एंट्री मिल सकती है। जिसके बाद अन्य मार्केट में भी लॉन्च संभव है। वहीं, 3सी प्लेटफार्म पर डिवाइस की फास्ट चार्जिंग डिटेल और मॉडल नंबर का खुलासा हुआ है।
Oppo Find X7 Pro
अगर आप Oppo स्मार्टफोन पसंद करते हैं और आप प्रीमियम Oppo स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सभी लोगों के लिए Oppo कंपनी की तरफ से जल्दी Oppo Find X7 Pro Smartphone लॉच होने वाला है। अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन रखने का शौक रखते हैं तो आप इस स्मार्टफोन को जरूर खरीद सकते हैं इस स्मार्टफोन को खास तौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जा रहा है । जिन्हें प्रीमियम स्मार्टफोन रखने का शौक है। तो आपको Oppo Find X7 Pro Smartphone ले लेना चाहिए ।
कई लीक में सामने आने के बावजूद, आगामी Oppo Find X7 Pro Smartphone के बारे में बहुत कम जानकारी है, यह एक कैमरा-केंद्रित फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो Oppo Find X7 Pro Smartphone की जगह लेने वाला है। इस फोन की लीक तस्वीर मे कई सारे फीचर्स सामने आए हैं | इस फोन में 8 GB के राम के साथ MediaTek Dimensity 9300 का प्रोसेसर मिल जाता है ।
Oppo Find X7 सीरीज के Find X7 Pro में 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिल सकता है। जबकि Find X7 में 1.5K OLED स्क्रीन दी जा सकती है। सुरक्षा के लिए अल्ट्रा-थिन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। फाइंड एक्स7 में Dimensity 9300 चिपसेट और प्रो मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगाया जा सकता है।
Oppo Find X7 Pro Specification
Component | Specification |
Ram | 8GB LPDDR5T |
Storage | 256GB UFS 4.0 |
Battery | 4500 mAh with 120W fast charger |
Front Camera | 32MP Wide Angle |
Rear Camera | 50MP Wide Angle+13MP Telephoto Camera+50MP Ultra Wide |
Processor | MediaTek Dimensity 9300 |
OS | Android v14 |
Refresh Rate | 120Hz, 240Hz Touch Sampling Rate |
Custom UI | Realme UI |
Launch Date | February 14, 2024 |
Oppo Find X7 Pro Launch Date
डाटा स्टोरेज के लिए दोनों मोबाइल में 16जीबी तक LPDDR5 रैम +1टीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। इस फोन के लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है लेकिन लीक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह फोन 14 फरवरी 2024 को लॉन्च हो सकता है इस फोन में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं ।
Oppo Find X7 Pro Camera
फाइंड एक्स 7 प्रो स्मार्टफोन में हैसलब्लैड क्वाड कैमरा दिया जा सकता है। जिसमें 50MP का Sony LYT 900 लेंस डुअल कन्वर्जन गेन तकनीक के साथ मिल सकता है। इस सेंसर को 2.7x ऑप्टिकल जूम और 1/1.56 इंच 50MP का Sony IMX 890 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 6x ऑप्टिकल जूम वाले 50MP Sony IMX 858 दूसरे पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस रखा जा सकता है। वहीं, फाइंड एक्स 7 की कैमरा डिटेल अभी नहीं मिली है। डाटा स्टोरेज के लिए दोनों मोबाइल में 16 जीबी तक LPDDR5 रैम +1टीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
Oppo Find X7 Pro Battery
इसमें 4500 MAh का बड़ा लिथियम पॉलीमर का बैटरी मिल जाएगा साथ ही 120w का फास्ट चार्जर भी मिलेगा । इस फोन को फूल चार्ज करने के लिए 35 मिनट का समय लगेगा फोन की बैटरी को फुल चार्ज हो जाने के बाद यह 8 से 9 घंटे का बैटरी बैकअप देगा इस फोन में 1600 निट्स के ब्राइटनेस के साथ 120 गीगा हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा जो की इसके गेमिंग और मल्टीमीडियाइसी एक्सपीरिएंस को काफी आसान कर देगा इसी के साथ इसको corning Gorilla Glass, Glass Victus मा प्रोटेक्शन भी मिल जाता है।
Oppo Find X7 Pro price
इस फोन में 6.55 इंच का बड़ा डिस्प्ले भी शामिल है जिसमें 1080 x 2400 पिक्सेल रेजोलूशन के साथ 402 PPi का पिकसेल डेंसिटी मिल जाएगा । यह फोन को बाजार में 14 फरवरी 2024 को लांच किया जाएगा । इस फोन की शुरुआती कीमत 85 ,499 रुपए होगी इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें क्रीम वाइट , डार्क ब्लैक और स्काई ब्लू शामिल है ।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Oppo Find X7 pro के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Technology की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।