5 Best Kartik Aaryan Movies: बॉलीवुड के सबसे मशहूर और सफल एक्टर में से एक कार्तिक आर्यन है । जिन्होंने 2011 में “प्यार का पंचनामा ” फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी । इस फिल्म से उन्हें बहुत सफलता मिली और उसके बाद उन्होंने लगातार कई हिट फिल्में दी ।
5 Best Kartik Aaryan Movies
बॉलीवुड के सुपरस्टार Kartik Aaryan Best Movies में एक खास बात यह है कि उन्हें सभी नौजवान लोग पसंद करते हैं क्योंकि उनकी फिल्मों में रोमांस कॉमेडी और थ्रिलर का अच्छा मिक्सर होता है । कार्तिक आर्यन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है और कार्तिक आर्यन ने अपने करियर में कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाई है उनकी एक्टिंग हमेशा लोगों को प्रभावित करती है।
यदि आप कार्तिक आर्यन के फैन हो या आपको कार्तिक आर्यन की फिल्में अच्छी लगती है तो अपको कार्तिक आर्यन की यह पांच फिल्में जरूर देखनी चाहिए 5 Best Kartik Aaryan Movies:-
Movie | Release Date |
Pyaar Ka Punchnama | 2011 |
Sonu Ke Titu Ki Sweety | 2018 |
Luka Chuppi | 2019 |
Dhamaka | 2021 |
Bhool Bhulaiyaa 2 | 2022 |
Pyaar Ka Punchnama
Best Kartik Aaryan Movies “प्यार का पंचनामा ” यह कार्तिक आर्यन की सबसे पहली फिल्म है । यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है “प्यार का पंचनामा ” 20 मेंई 2011 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की लोगों के पसंद करने के कारण इस मूवी का दूसरा पार्ट बनाया गया । दूसरा पार्ट 16 अक्टूबर 2015 को रिलीज हुआ।
कहानियों के हिसाब से ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म सीरीज देश के युवाओं में बहुत चर्चाओं में रही है। सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों ने भारी मात्रा में दर्शको का प्यार जुटाया हैं और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया है। इसलिए लगातार इस सीरीज की अगली फिल्म की भी खूब मांग मे रही है। अभिषेक ने अपने बयान में कहते है कि बेशक इस सीरीज की अगली फिल्म की मांग बहुत ही ज्यादा है लेकिन जब तक कोई अच्छी पटकथा नहीं मिलती, तब तक इसका अगला भाग बनाने का कोई तर्क ही नहीं बनता है।
“प्यार का पंचनामा ” फिल्म में कार्तिक आर्यन ,नुसरत भरूचा ,सोनाली सेगल , इशिता राज शर्मा ,सनी सिंह ,दिव्येदू और रायो एस बखीरता जैसे कलाकारों ने काम किया इन सभी ने अपनी भूमिकाओं को बहुत अच्छे से निभाया।
Sonu Ke Titu Ki Sweety
5 Best Kartik Aaryan Movies: सोनू के टीटू की स्वीटी यह फिल्म एक नया कॉन्सेप्ट पर आधारित फिल्म है । जिसमें दोस्ती को शादी के ऊपर रखा गया है। यह फिल्म इस सवाल का जवाब देती है कि क्या होता है जब आप शादी करने का फैसला करते हैं लेकिन आपका सबसे अच्छा दोस्त और आपकी प्रेमिका एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं।
इस मूवी में सोनू और टीटू बचपन के करीबी दोस्त होते हैं । टीटू हमेशा एक भोला प्रेमी रहा है जो आसानी से प्यार में पड़ जाता है । सोनू हमेशा उसे बचाने के लिए कदम उठाता रहता है और उसे बचाता रहता है लेकिन टीटू स्वीटी के प्यार में पागल हो जाता है।
इस मूवी में सोनू को स्वीटी पर शक होता है लेकिन वह टीटू के लिए कुछ भी करेगा | वह स्वीटी को सबक सिखाने के लिए कोशिश करता है लेकिन हर बार नाकाम हो जाता है | स्क्रिप्ट, डायलॉग और एक्टिंग तीनों स्तरों पर फिल्म खरी उतरती है। इस मूवी की सबसे बड़ी खासियत है कि अगले दृश्य में क्या होगा, ये दिलचस्पी हर समय और लगातार बनी रहती है। इसमें ‘टर्न और ट्विस्ट’ लगातार हर समय आते रहते हैं। आप पहले से ये सोच कर बैठे थे कि अब ये हो सकता है, और पता चलता है कि अरे, ये तो कुछ अलग ही हो गया है।
इस फिल्म का ‘सरप्राइज फैक्टर’ है घसीटे और लालू की जोड़ी । आलोक नाथ इस फिल्म में अपनी संस्कारी छवि से बिल्कुल उलट अवतार में हैं। और इस किरदार में वे खूब जमे भी हैं। निर्देशक ने आलोक नाथ और वीरेंद्र सक्सेना के किरदार बहुत मजेदार तरीके से गढ़े हैं । यह मूवी आपको मनोरंजन और रोमांचक की सवारी कराती है । यह मूवी आपको दोस्ती प्यार और विश्वास के बारे में अच्छी बातें सिखाती है।
Luka Chuppi
5 Best Kartik Aaryan Movies: कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका चुप्पी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है लुका छुपी फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन मूख्य भूमिका में है | इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ( गुड्डू माथुर ) और कृति सेनॉन ने (रश्मि त्रिवेदी) का रोल निभाया है । गुड्डू एक चैनल का रिपोर्टर है वह रश्मि से पहली बार अपने ऑफिस में मिलता है और उसे रश्मि से तुरंत प्यार हो जाता है।
फिल्म ‘लुका छुपी’ की कहानी शुरु होती है मथुरा से। जहां संस्कृति सुरक्षा मंच राजनीतिक दल चलाने वाले विष्णु त्रिवेदी की दबंगई के आगे प्रेमी जोड़ों का छुप-छुप कर मिलना दुश्वार हो जाता है। विष्णु की बेटी रश्मि दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर मथुरा आई है। टीवी रिपोर्टर गुड्डू शुक्ला के चैनल में रश्मि इंटर्न है।
बाद में रश्मि भी गुड्डू से प्यार करने लगती है और वह दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगते हैं हालांकि उनके माता-पिता को यह पसंद नहीं आता है इसे बचने के लिए गुड्डू और रश्मि नकली शादी का नाटक करने का फैसला करते हैं । लुका छुपी फिल्म में आगे गुड्डू माथुर और रश्मि त्रिवेदी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और वह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा ।
Dhamaka
Kartik Aaryan Best Movies “धमाका ” फिल्म में कार्तिक आर्यन एक बेहद गंभीर भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह एक कोरियन फिल्म का रिमेक है । इस फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया है । इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा मुन्ना ठाकुर , अमृता सुभाष और विश्वर्जित प्रधान भी इस फिल्म में है । इस फिल्म को राम माधवानी फिल्मस ,आरएसव्हीपी मूवीज , लोटि कल्चरवकर्स , लायन गेट्स फिल्मस और ग्लोबल गेट एंटरटेनमेंट ने बनाया है।
Dhamaka फिल्म में दिखाया गया है कि एक जर्नलिस्ट अर्जुन कैसे मुश्किल वक्त में अपने कर्तव्य, आदर्श और अपने सही काम के बारे में दोबारा सोचता है। यह फिल्म लॉकडाउन के दौरान केवल 11 दिन में शूट कर ली गई थी। धमाका पूरी तरह से कार्तिक आर्यन की फिल्म है। धमाका की कहानी आपको अपनी जगह से बांधे रखती है लेकिन इसकी स्क्रिप्ट इतनी मजबूत नजर नहीं आती है।
Bhool Bhulaiyaa 2
भूल भुलैया 2 5 Best Kartik Aaryan Movies में से एक है । भूल भुलैया 2 यह रोमांटिक, डरावनी और कॉमेडी मूवी है यह मूवी कार्तिक आर्यन के इर्द – गिर्द घूमती है | इस मूवी में कार्तिक आर्यन एक रोमांटिक जीवन जीने का सपना देखा है । भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी और तब्बू अहम भूमिका मे है। इस मूवी की स्टोरी डरावनी और खौफनाक है | भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक स्टोरी भी है शुरुआत से लास्ट तक यह मूवी आपको बाँधे रखती है।
कार्तिक आर्यन नाम अपने एक्टिंग की शुरुआत 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा ‘ से की थी । यह बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही । उन्होंने फिल्म आकाशवाणी में भी काम किया लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही | कुछ फिल्म के बाद फिर से फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी ‘ के बाद पॉपुलर हो गए अब कार्तिक आर्यन बॉक्स ऑफिस के सुपरस्टार में से एक है । उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड रुपए से भी अधिक की कमाई की थी।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको 5 Best Kartik Aaryan Movies के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।
आपने इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत अच्छी तरीके से समझाया कि कार्तिक आर्यन की पांच बेस्ट मूवी कौन-कौन सी है मुझे यह आर्टिकल बहुत पसंद आया और मैं सारी फिल्में इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद देखा है आपको बहुत-बहुत धन्यवाद ऐसा आर्टिकल लिखने के लिए