ऐसे में अगर आप भी सिनेमा के माध्यम से साइंस को जानना-समझना चाहते हैं तो इन फिल्मों को देख सकते हैं।

इरु मुगन (2016) एक साइंस फिल्म है, जिसमें विक्रम, नयनतारा और नित्या मेनन ने अभिनय किया है। जी5 और अमेजन प्राइम पर इसे देख सकते हैं।

इंदू नेत्रू नालाई फिल्म में टाइम मशीन की कहानी को दिखाने का प्रयास किया गया है, फिल्म में साल 2065 की कहानी दिखाई गई है।

यह तमिल फिल्म, मानाडू साइंस के साथ पॉलिटिकल तड़के के साथ, सोनी लिव पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

यह फिल्म 2010 में आई साउथ फिल्म एंथिरन का सीक्वल है, जो हिंदी सिनेमा में रोबोट नाम से आई थी।

रजनीकांत, अक्षय और ऐमी जैक्सन ने रोबोट 2.0 की फिल्म में अभिनय किया है। 2018 में फिल्म रिलीज हुई थी।

2016 में रिलीज हुई इस फिल्म में सामंथा रुथ और नित्या मेनन ने अभिनय किया था इसका हिंदी संस्करण जी 5 पर टाइम स्टोरी नाम से आया था।

मार्च के महीने मे ओटीटी पर इन फिल्मों और सीरीज की आएगी बाढ़