साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग की है।
फिल्म ने पहले दिन शानदार 95 करोड़ की ओपनिंग की, इसी के साथ फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी।
इसी साल रिलीज हुई शाहरुख खान की जवान ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ की ओपनिंग की थी।
पिछली कई फिल्मों से फ्लॉप दे रहे अभिनेता प्रभास ने इस फिल्म से शानदार वापसी की है। निर्देशक प्रशांत नील और प्रभास की जोड़ी ने कमाल कर दिया है।
वहीं 1 दिन पहले रिलीज हुई शाह रुख की डंकी बॉक्स ऑफिस की सालार से काफी पीछे रह गई है। फिल्म दो दिनों में मात्र 50 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
सोशल मीडिया पर प्रभास छाए हुए हैं, प्रभास की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है और लोग सालार देखने की सलाह दे रहे हैं।