गूगल पिक्सल 8 फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है।
Google Pixel 8 फ़ोन में गूगल टेन्सर G3 के चिपसेट के साथ 3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Nine Core का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।
Google कंपनी के इस फ़ोन में 4575 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी के साथ एक USB Type-C मॉडल 30W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है।