TVS Raider 125 Price: कुछ दिनों में नया साल आने वाला है । यदि आप अपने लिए कुछ खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक Best option साबित हो सकता है । इस Best option में आज हम आपको TVS Raider 125 की बाइक के बारे में खबर बताएंगे । इस खबर को सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे TVS Raider 125 को खरीदने के लोग काफी इंतजार करते रहते हैं।
TVS Raider 125
ऐसी बाइक्स युवाओं को काफी पसंद आती है । इस बाइक के लुक और स्टाइल लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते है । इसके लुक्स और स्टाइल काफी यूनिक है । यह बाइक इंडिया में काफी Popular है । इस बाइक को खरीदने के लिए लोग काफी इंतजार करते रहते हैं ।
यह बाइक इंडिया में Top 5 बाइक में से एक है TVS Raider 125 का वजन123 kg है । TVS Raider 125 10 लीटर इंजन टेंक क्षमता के साथ आती है । TVS कंपनी ने इसकी सुरक्षा के लिए इसकी सुविधा भी काफी आधुनिक तरीके से कर रखी है । इस बाइक मे आधुनिक तरीके के फीचर्स दिखाई देंगे कंपनी ने इसका EMI PLAN काफी कम किस्तों में दे रही है।
TVS Raider 125 EMI योजना: नए साल के आगे बढ़ते समय, अगर आप TVS Raider 125 खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां आपके लिए एक शानदार मौका है । TVS कंपनी ने इस नए साल के अवसर पर अपनी बाइक के लिए EMI योजना प्रदान कर रही है और इसमें छूट भी है । हम इस पोस्ट में इस बेहतर EMI योजना के बारे में बताएंगे । TVS Raider 125 एक माइलेज़ेबल बाइक है जो कंपनी की प्रारंभिक स्तर की मोटरसाइकिल है । टीवीएस कंपनी ने अपनी बाइक पर बेहद अच्छी छूट और बहुत कम EMI प्लेन देने की पुष्टि कर दी है जिसमें आप सबसे कम EMI प्लान के साथ बाइक खरीद सकते हो |
TVS Raider 125 Feature
TVS Raider 125 EMI प्लान की और जानकारी दी गई है । टीवीएस राइडर 125 एक माइलेजेबल बाइक है जो कंपनी की स्टार्टिंग लेवल की मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको शानदार फिचर्स मिलते हैं और इसी के साथ इस बाइक का लुक भी काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी है जिस वजह से इसे युवाओं द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं।
टीवीएस राइडर 125 की अगर फिचर्स की बात करी जाए तो इसमें फुली एलईडी हेडलाइट, एलइडी डीआरएल और एक एलइडी टेललाइट के साथ इसमें 5 इंच फुल डिजिटल डिसप्ले मिलता है साथ ही इसमें आपको दो राइड मोड़ इको और पावर मिलते हैं । ईसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, और वॉयस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम मिलता है इसके अलावा इस बाइक में आपके इनकमिंग कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधा भी मिलती है । बाइक में अच्छी तरह से स्टाइल की गई एलईडी टेललाइट्स और 17-इंच के अलॉय व्हील हैं । रेडर 125 को तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं – पीला, लाल और काला।
TVS Raider 125 Price
TVS Raider 125 सेगमेंट की सबसे पहली वेरिएंट है, जो एक माइलेजेबल मोटरसाइकिल है । इसमें चार वेरिएंट्स उपलब्ध हैं । इसकी कीमत 1,13,389 रुपए है, जो इसके प्रारंभिक वेरिएंट कीमत है। और इसकी सबसे ऊपरी वेरिएंट कीमत 1,19,061 रुपए है । ये सभी कीमतें ऑन रोड दिल्ली की हैं । Raider 125 का कुल वजन 123 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर की है। हालाँकि ध्यान दे की यह EMI प्लान आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकते हैं।
TVS Raider 125 EMI Plan
इस बाइक को आप सबसे कम EMI प्लेन के साथ भी खरीद सकते हैं, इस EMI प्लेन में 9000 रुपए की डाउन पेमेंट करके 36 महीने की किस्त बनवा सकते हैं । इसमें हर महीने 3,162 रुपए की किस्त जमा करनी होगी और इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 का आएगा और टोटल बैंक लोन अमाउंट 98,408 रुपए का होगा हमारा अनुरोध की अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।
TVS Raider 125 Feature and Specification
Feature | Specification |
Instrument Console | Digital |
Bluetooth Connectivity | Yes |
Call/ SMS alerts | Yes |
Navigation | Yes |
Music control | Yes |
USB Charging Port | Yes |
Voice assist | Yes |
Intelligo | Yes |
TVS Smart Connect | Yes |
Odometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Speedometer | Digital |
Sports Update | Yes |
Ambient Sensor | Yes |
Clock | Yes |
Passenger Foot | Yes |
Under seat Storage | Yes |
TVS Raider 125 Engine
बाइक को पावर देने के लिए पावरफुल इंजन जो 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, तीन-वाल्व इंजन से संचालित किया गया है । टीवीएस रेडर 125 124.8 सीसी इंजन वाली एक मोटरसाइकिल है जो 7500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 6000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करती है । इसका माइलेज 56 किमी प्रति घंटा और टॉप स्पीड 99 किमी प्रति घंटा है।
मोटरसाइकिल में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम है । इसकी ईंधन टैंक क्षमता 10 लीटर और आरक्षित ईंधन क्षमता 1.6 लीटर है। टीवीएस रेडर 125 बीएस6 उत्सर्जन मानक को पूरा करता है और पेट्रोल पर चलता है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक मिलता है।
TVS Raider 125 suspension or Brake
ब्रेकिंग परफॉर्मेंस डिस्क और ड्रम ब्रेक सेट-अप से आती है बेस वेरिएंट में केवल दोनों छोर पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं । बाइक स्टैंडर्ड के रूप में कॉम्बी ब्रेकिंग के साथ आती है । इसके अलावा बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसके बेस वेरिएंट में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक को लगाया गया है । और इसके टॉप वैरियंट में आपको आगे की ओर 240mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।
TVS Raider 125 का भारत में सीधा मुकाबला होंडा शाइन, बजाज पल्सर 125 और हीरो ग्लैमर जैसी बाइक्स से होगा ये बाइक्स इस सेगमेंट में यहां के मार्केट में अच्छा परफॉर्म करती हैं । अब देखना होगा कि टीवीएस की ये नई बाइक इन्हें कितनी टक्कर दे पाती है।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको TVS Raider 125 Price के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Automobile की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।