TVS Apache RTR 160 Mileage Per liter, Price, Features, Colors

TVS Apache RTR 160 Mileage Per liter: नया साल आने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है । नए साल के मौके पर बहुत से कंपनियां अच्छे Offers दे रही है । जिसमें आपको बहुत से कंपनियां अपने गाड़ी पर बहुत अच्छे-अच्छे डिस्काउंट भी देती हुई नजर आएंगी । उनमें से ही आज हम एक हम कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जो नए साल के मौके पर बहुत अच्छे डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

TVS Apache RTR 160 Mileage Per liter

उनमें से ही एक कंपनी TVS कंपनी ने यह बोला है कि वह TVS Apache RTR 160 4V के नए EMI प्लान जारी करेंगे । जिससे आप इस बाइक को आसानी से अपने घर ले जा सकेंगे । TVS कंपनी इसके EMI प्लान पर भारी छूट देने जा रही है । इस कंपनी की बाइक बहुत अच्छी मानी जाती है चलिए आगे TVS Apache RTR 160 4V की ओर जानकारी देखते हैं।

TVS कंपनी नए साल के मौके पर बहुत अच्छे डिस्काउंट ऑफर दे रही है । TVS कंपनी ने यह बोला है कि वह TVS Apache RTR 160 4V पर भारी छूट देने जा रही है । यह एक शानदार मौका है इनकी कंपनी की एक बहुत शानदार बाइक है जिसे भारतीय युवक बहुत ज्यादा पसंद करते हैं । उस बाइक के अट्रैक्टिव लुक उस बाइक को और ज्यादा खास बनाते हैं । जिस कारण भारतीय युवक उस बाइक की तरफ बहुत अट्रैक्टिव हो जाते हैं।

TVS Apache RTR 160 Mileage Per liter

TVS Apache RTR 160 4V Features

समाचार पत्रों के अनुसार, TVS Apache RTR 160 4V बाइक मॉडल्स में ट्वीन बीम हेडलाइट्स, दोनों तरफ एलईडी डीआरएल, बेहतर फ्रंट लुक और नए शरीर पैनल्स हैं । सबसे खास बात यह है की जो इन बाइक्स में दिखेंगा ,वो यह है कि इसमें आपको 5 स्पोक अलॉय व्हील्ज में देखने को मिलेगा। TVS की बाइक्स मे BLACK, BLUE और RED और 3 कलर ऑप्शन के साथ ही पेश किया जाएगा। इसमे आपको राइडिंग मोड्स, स्पोर्ट रेनिंग, एलईडी हेडलैप, ब्लूटूथ, मोबाइल फोन कॉनेटिविटी , जैसे अन्य फीचर्स इस बाइक मे मिल जाएंगे।

TVS Apache RTR 160 4V में नया LED हेडलाइट आपको मिलेगा। साथ ही इसमें नया और बड़ा एयरबॉक्स , नया स्टीफर, हल्का स्प्लिट-स्टील ट्रेलिस फ्रेम भी मिलेगा। TVS Apache RTR 160 4V में नया SUPERMOTO ABS और नया और पहले से ज्यादा शार्प टेललाइट डिजाइन और साथ ही नए हल्के, हाई-स्ट्रेंथ व्हील्स मिलेंगे। इस बाइक का कुल वजन 144 kg और यह बाइक 10 .7 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ 33 kmpl का माइलेज निकाल कर देती है।

TVS Apache RTR 160 4V Engine

TVS Apache RTR 160 Mileage Per liter: TVS की इस बाइक में पहले की तरह 159 cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन की पावर मिलती हैं। TVS बाइक 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है TVS Apache RTR 160 4V के नए मॉडल में LED लाइट्स दी गई हैं। हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर पर LED मिलेगी। साथ ही इसमें मैक्स हाईएस्ट पावर आपको 9250 rpm पर 12.91 kw की पावर निकाल कर देता है। और अर्बन मोड पर यह इंजन 8600 rpm पर 11.5 kw की टॉर्क पावर देखने को मिलती है याही हमारी काफी आराम दायक राइड बनाता है। TVS Apache RTR 160 Mileage Per liter 40-45 km Mileage देती है।

TVS Apache RTR 160 Breaks

TVS Apache RTR 160 4V के सस्पेक्शन एंड हार्डवेयर की बात कर रहे तो इस बाइक के सामने की ओर TELESCOPIC FORK सस्पेंशन दिए गए हैं और इस बाइक के पीछे की तरफ वेयर गैस मोनोशॉक सस्पेंशन भी देखने को मिलता हैं । इस बाइक को ओर अच्छा बनाने के लिए बाइक मे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

TVS Apache RTR 160 4V On Road Price

TVS Apache RTR 160 4V बाइक के एडिशन की दिल्ली में कीमत 1.48 लाख रुपए ऑन रोड बताई गई है । इस बाइक की टॉप स्पीड 114 Kmph की बताई जा रही हैं।

TVS Apache RTR 160 Specifications

FeaturesSpecifications
Engine Capacity159.7 cm³
Engine TypeSI, 4 stroke, Oil cooled, SOHC, Fuel Injection
Urban/Rain11.5 kW @ 8600 rpm (15.64 PS)
Maximum TorqueSport: 14.73 Nm @ 7250 rpm
Maximum PowerSport: 12.91 kW @ 9250 rpm (17.55 PS)
Max SpeedSport: 114 km/h
Fuel Supply SystemFuel Injection: Bosch – Closed loop
Valve per Cylinder4 Valves
Urban/Rain:14.14 Nm @ 7250 rpm
Cooling SystemOil cooled with Ram Air Assist
IgnitionElectric start
MufflerTwin pipe and twin barrel design
Front SuspensionTelescopic Forks
Power to Weight Ratio0.088 kW/kg
Gear Box & Rear Suspension5-speed gear box & Mono Shock
FrameDouble cradle Split Synchro Stiff Frame
Urban/Rain & TVS Apache RTR 160 Mileage Per liter103 km/h & 40-45 km Mileage

TVS Apache RTR 160 EMI Plan

यदि आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं और आपके पास इसे खरीदने के लिए पर्याप्त धन नहीं है, तो TVS ने नए साल के अवसर पर इस बाइक पर छूट की पेशकश की है। तो TVS कंपनी ने इसके Emi प्लान पर ऑफर जारी किया है। जिसमें आप इस बाइक को इस समय पर सबसे कम EMI प्लान के साथ इस बाइक को खरीद कर अपने घर लेकर आ सकते हैं।

जिसमें 14,000 रुपए की डाउन पेमेंट करके अगले 36 महीने तक की किस्त आप बनवा सकते हैं। इस EMI प्लान में 4,194 रुपए प्रति महीना किस्त जमा करनी होती है । इसमें बैक का इंटरेस्ट रेट 9.7 का आएगा टोटल बैंक लोन 1,30, 552 रुपए का होगा। केवल इस चीज को ध्यान में रखते हुए यह EMI प्लान आपके शहर राज्य में अलग हो सकता है और इस EMI प्लान की और जानकारी के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क करें।

TVS Apache RTR 160 Rivals

TVS Apache RTR 160 4V मुकाबला भारतीय मार्केट में Suzuki Gixxer SF 250 और YAMAHA FZS FI से होगा।

आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको TVS Apache RTR 160 Mileage Per liter, Price, Features, Colors के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Tecnology की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।

Leave a Comment