Top 5 Upcoming Web Series: आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज रिलीज़ हो रही हैं। 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नवम्बर में रिलीज़ होने वाली ये वेब सीरीज़ आप के लिए बहुत ही रोमांचक ओर दिलचस्प होने वाली हैं। इन सीरीज़ में अलग-अलग विषयों को शामिल किया गया है, जिससे दर्शकों को अपनी पसंद के अनुसार कुछ न कुछ देखने को मिलेगा।
हम आपको टॉप 5 अपकमिंग वेब सीरीज (Top 5 Upcoming Web Series) के बारे में बताएँगे, साथ ही इनकी रिलीज़ डेट और कोैन से ओटीटी प्लेटफार्म पर यह सीरीज रिलीज़ होगी यह भी बताएंगे, तो आइए जानते है।
Top 5 Upcoming Web Series
Web series | Release Date |
Squid Game: The Challenge | November 22, 2023 |
Indian Police Force | November 19, 2023 |
Berlin – बर्लिन | November 29, 2023 |
The Railway Men | November 18, 2023 |
Mirzapur (Season 3) | November 25, 2023 |
Squid Game: The Challenge
पिछले साल एक वेब सीरीज स्क्विड गेम बहुत ही हिट हुई थी इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था । इस सीरीज में 7 गेम खिलाए जाते हैं जिनमें 456 लोग भाग लेते हैं इसमें मौत का खेत खिलाया जाता है । जिसमें से एक ही विनर होता है । स्क्विड गेम का पहला सीजन बहुत ही हिट हुआ था । इसे दुनिया में सबसे ज्यादा देखा गया था इसके बाद लोग ने इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं । नेटफ्लिक्स ने अब इस सीरीज के दूसरे सीज़न की घोषणा कर दी है।
इस Show को बेहतरीन कलाकारों द्वारा होस्ट किया जाएगा, रियलिटी टेलीविजन इतिहास में सबसे बड़े एकमुश्त नकद पुरस्कार की पेशकश करेगी। इसमें 456 खिलाड़ी भाग लेगें जो 4.56 million के लिए इसमें अपना जादू दिखाएंगे। 10 Episode प्रतियोगिता Seies स्टूडियो लैम्बर्ट और द गार्डन के बीच एक सह-उत्पादन है, और इसे UK के स्टीफन लैम्बर्ट, टिम हार्कोर्ट और टोनी आयरलैंड के स्टूडियो लैम्बर्ट के कार्यकारी उत्पादन में फिल्माया जाएगा।
यह वेब सीरीज स्क्विड गेम लोगों में सबसे पॉपुलर हुई अब इसके दूसरे सीज़न स्क्विड गेम द चैलेंज का ट्रेलर अब आ गया है यह सीरीज बहुत ही मजेदार और दिलचस्प होने वाली है। पहले वाले सीजन में बहुत सारे गेम खिलाए गए थे वह गेम बहुत ही दिलचस्प थे । इस बार स्क्विड गेम के सीजन 2 में असली मौत नहीं होगी हालांकि खेलने वालों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 22 नवंबर पर स्टीम होगी।
Indian Police Force – इंडियन पुलिस फोर्स
सिद्धार्थ मल्होत्रा की Action series ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। Series से कलाकारों का लुक जारी होने के बाद से फैंस इसके Teaser का इंतजार कर रहे थे। वहीं अब निर्माताओं ने Series का Teaser भी रिलीज कर दिया है, जिसने फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया । Teaser में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय पुलिस की वर्दी में नजर आए।
जो देश को दुश्मनों से बचाने के लिए मर-मिटने का जज्बा रखते हैं। इंडियन पुलिस फोर्स रोहित शेट्टी की अपकमिंग सीरीज आने वाली है जो 19 जनवरी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी । शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है की ” जब सायरन बजेगा तो समझो क्राइम की बैंड बजेगी आ गई है पुलिस ” यह फिल्म आपको अगले साल देखने को मिलेगी।
Berlin – बर्लिन
बर्लिन नेटफ्लिक्स के आने वाली सीरीज है जो मनी हीस्ट पर आधारित एक नई सीरीज है । मनी हीस्ट के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि इस सीरीज का नाम बर्लिन है जो बर्लिन के किरदार पर आधारित है और हाल ही में बर्लिन सीरीज का टीजर जारी किया गया है । नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज की रिलीज डेट 29 दिसंबर 2023 है और इस सीरीज का ट्रेलर भी जारी किया गया है।
The Railway Men – द रेलवे मैन
द रेलवे मैन एक नई वेब सीरीज है जिसमें हमें आर माधवन , के .के मेनन , द्विवेदी शर्मा और बाबिल खान जैसे एक्टर देखने को मिलेंगे । इस Series में आर माधवन ने लेखक आर्या की भूमिका निभाई थी। माधवन की पत्नी की भूमिका सुरवीन चावला ने निभाई थी जो एक वेंचर कैपिटलिस्ट है, दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर है लेकिन अपनी संतान की वजह से दोनो एक छत के नीचे रहते हैं। आर्या की हरकतों और आदतों से उनकी पत्नी तंग आ चुकी है।
बात में कमियां निकालना, हर चीज को आलोचनात्मक नजरिए से देखना, बिना किसी की परवाह किए हर मामले में अपनी राय रखना, लोगों से बहस करना, आर्या की आदत बन चुकी है। आर माधवन ने इस किरदार को उतनी ही सहजता से निभाया था जितना सहज वह असल जीवन में दिखते हैं। एक लेखक की भूमिका में उन्होंने अद्भुत काम किया है, जो अपने मन की बात कहने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। यह वेब सीरीज 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी । इसमें हमें भोपाल गैस त्रासदी के दौरान रेलवे कर्मचारियों के साहस और बलिदान की कहानी के बारे में बताया जाएगा।
Mirzapur (Season 3)
Top 5 Upcoming Web Series: ओटीटी पर सबसे पापुलर वेब सीरीज में से एक मिर्जापुर का तीसरा सीजन जल्दी रिलीज होने वाला है । मिर्जापुर वेब सीरीज में बहुत ही बड़े स्टार नजर आएंगे जैसे पंकज त्रिपाठी अली फजल दिव्येदु शर्मा श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा मिर्जापुर के पहले दो सीजन को बहुत ही पसंद किया गया था और दर्शकों ने इनके दो सीजन को बहुत ही प्यार दिया | मिर्जापुर के तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है इस सीरीज को 25 नवंबर 2023 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Top 5 Upcoming Web Series के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।