Tiger 3 Movie Action Seen: साल 2012 में यशराज की फिल्म टाइगर की शुरुआत हुई थी । एक था टाइगर इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म थी फिर आई टाइगर जिंदा है वहीं अब कुछ दिन बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 रिलीज होने वाली है जैसी मीडिया में जबरदस्त चर्चा हो रही है। अब तक YRF की स्पाई यूनिवर्स ने नहीं बनाया ये रिकॉर्ड
Tiger 3 Movie Action Seen
किसी सुपरस्टार के प्रशंसकों को भुनाना बॉलीवुड का पसंदीदा हिट फॉर्मूला बनता जा रहा है। भारत में दिवाली के दिन सुबह के शो के लिए खचाखच भरे थिएटर का और क्या मतलब है? सलमान खान एक्शन फ्रैंचाइज़ की तीसरी किस्त के लिए टाइगर के रूप में लौट आए हैं, और tiger 3 में उन्हें अधिक शक्ति, और तरोताजा के साथ देखा गया है।
Salman Khan and Katrina Kaif
Tiger 3 Movie Action Seen: सलमान खान और कैटरीना कैफ ‘Tiger 3’ में अविनाश और जोया के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म का Teaser और Trailer दोनों ही बेहद सफल रहे । मूवी की रिलीज से कुछ दिन पहले, ‘Tiger 3’ निर्माताओं ने एक नया प्रोमो जारी किया, जिसमें प्रशंसकों को सभी हाई ऑक्टेन एक्शन दृश्यों की एक झलक दी गई । जहां ‘Tiger 3’ का Trailer दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ Katrina Kaif के एक सीन ने फैंस का दिल जीत लिया है।
ट्रेलर में Katrina का 3-4 सेकेंड का एक सीन नजर आया है जिसमें एक्ट्रेस तौलिया पहनकर जबरदस्त फाइट करती दिख रही हैं। इस सीन में एक्ट्रेस की एनर्जी और एक्शन अवतार देख फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं Tiger 3′ VRF स्पाई यूनिवर्स में ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘War’ और ‘Pathan’ के बाद आती है। फिल्म में सलमान खान और Katrina Kaif अविनाश और जोया के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखाई देंगे। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, ‘Tiger 3’ का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है। साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, Salman Khan अभिनीत फिल्म 12 नवंबर, 2023 को रिलीज होगी।
Katrina Kaif Action Seen
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 के ट्रेलर में कई एक्शन सीन देखने को मिले थे । जिसमे फिल्म के कहीं सीन ने तो मूवी रिलीज होने से पहले ही फैंस की हाइप बढ़ा दी है । जैसे चलती हुई गाड़ी के साथ सलमान खान का धमाका करना या कैटरीना कैफ का तोलिया में हाथापाई करना इसी बीच मेकर्स ने एक दावा किया है।
यश राज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत टाइगर के साथ हुई थी टाइगर 3 का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया है । उन्होंने दावा किया है की फिल्म के एक्शन सीन मे लगभग 12 सेट शामिल किए गए हैं । जो यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स की किसी भी फिल्म से सबसे ज्यादा है। शाहरुख खान की पठान ऋतिक रोशन की वार और टाइगर जिंदा है YRF के यूनिवर्स की फिल्म में है । पहले यशराज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत टाइगर के साथ हुई थी । इसके बाद मेकर्स ने अपनी लिगेसी को बढ़ाना शुरू किया।
Tiger 3 Action Seen
Tiger 3 Movie Action Seen: डायरेक्टर मनीष शर्मा टाइगर 3 को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं । डीएनए रिपोर्ट के अनुसार मनीष ने कहा हमारे पास 12 अद्भुत एक्शन सीन है । जिससे हम अपने दर्शकों को बांधे रखेंगे क्योंकि यह यशराज फिल्म की पहली यूनिवर्स सुपरहिट फ्रेंचाइजी की फिल्म है। हम टाइगर 3 के फैंस को कहीं भी निराश नहीं करना चाहते हैं।
फिल्म के हर एक्शन सीन का फिल्म की कहानी से नाता है । टाइगर 3 को लेकर मनीष शर्मा ने दावा किया है । कि जो भी एक्शन सीन शामिल किए गए हैं । वह सिर्फ दिखाने के लिए नहीं है । उन एक्शन सीन का फिल्म की कहानी से नाता है जो दर्शकों को कहीं पर भी बोर नहीं होने देगा।
Tiger 3 Release Date
सन 2012 में आई एक था टाइगर को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था वही 2017 में आई टाइगर जिंदा है को अली अब्बास ने डायरेक्ट किया था टाइगर फ्रेंचाइजी की बात कर रहे हैं । तो फिल्म के हर पार्ट को अलग-अलग लोगों ने डायरेक्ट किया है और टाइगर 3 को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है और यह दीपावली के मौके पर 12 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली है । डायरेक्टर का कहना है कि यह फिल्म आपको कहीं पर भी निराश नहीं करेंगी । इसमें भरपूर एक्शन सीन डाले गए हैं । जो आपको कहीं पर भी बोर नहीं करेंगे।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Tiger 3 Movie Action Seen के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।