Tecno Phantom V Fold 5G launch In India: इतना तगड़ा फीचर किसी फोन में नहीं होगा

Tecno Phantom V Fold 5G: फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छा मौका है । अमेजन पर एक फोल्डेबल फोन इस समय बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है । हम बात कर रहे हैं Tecno Phantom V Fold 5G की । यह कंपनी का पहला फुल साइज फोल्डेबल फोन है । फोन में कुल 21GB रैम मिलती है। फोन में फोटोग्राफी के लिए कुल पांच कैमरे हैं ।

Tecno Phantom V Fold को लेकर दावा है कि यह फोन लेफ्ट से राईट की ओर फोल्ड होने वाला दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। Tecno ने भारत मे किताब जैसा फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold 5G फोन को लॉच कर दिया है इस साल यह फोन वर्ल्ड कांग्रेस ने पेश किया है।

Tecno Phantom V Fold Battery

इस फोन की प्री – बुकिंग शुरू हो चुकी है चीनी कंपनी ने अपने पहले फोल्डेबल फोन की प्री – बुकिंग पर कई ऑफर्स भी दे रही है इस फोन मे आपको दो कलर आप्शन देखने को मिलगे Tecno Phantom V Fold 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन मे आपको 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा इसमें आपको 5000 MAH की बैटरी मिलेगी Tecno कपनी ने दावा किया है कि फोन को 55 मिनट मे फुल चार्ज किया जा सकता है Tecno Phantom V Fold मे डुअल स्पीकर के लैस है।

Tecno Phantom V Fold Camera

Tecno Phantom V Fold को एंड्रॉयड 13 स्क्रिन पर काम करता है । Tecno कपनी के मुताबिक फोल्डेबल डिसप्ले के लिए 2000 से ज्यादा ऐप्स को ऑप्टिमाइज किया जाए इसमें फोन अल्ट्रा वाइड एगल लेंस दिया गया है। जिसमे 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है। Tecno Phantom V Fold 5G फोन मे स्क्रीन मे 32MP का फ्रंट कैमरा भी है। और पीछे की स्क्रीन पर 16MP का कैमरा है।

Tecno Phantom V Fold से day light मे Ai Cam मोड मे Photos काफी अच्छी आती है। इस फोन से 4K 60 सपोर्ट के साथ बढ़िया video बना सकते हैं। इसके प्राइमरी सेंसर के अलावा किसी में भी OIS फीचर नहीं है।Tecno Pantom V Fold में तीन रियर कैमरा दिए गए हैं साथ ही फ्रंट में दो कैमरा दिए गए हैं । फैंटम वी फोल्ड का 50 एमपी सुपर नाइट मुख्य कैमरा एक सुपर लाइट-सेंसिटिव सपोर्ट के साथ आता है । इसके अलावा 50MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जिसमें 2X 50 मिमी गोल्डन पोर्ट्रेट फोकल लेंथ दिया गया है । इसके अलावा 13MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल मिलता है ।

Tecno Phantom V Fold Feature

Tecno Phantom V Fold मे Media tek Dimensity 9000 +SOC दिया है जिसे 12GB तक LPDDRX55 RAM और 512GB UFS 3.1 इंटरनल storage के साथ लिंक है। Tecno Phantom V Fold काफी हैवी है । इसका वजन करीब 300 ग्राम होगा यह फोन पतला तो कही से भी नही है कवर लगाने के बाद यह फोन और भी भारी लगने लगता है । आपको अच्छी ग्रिप के लिए दोनों हाथो से इस फोन का इस्तेमाल करना होगा इसने आपको साइड मे मांउटेड फिंगरप्रिट सेंसर देखने को मिलेगा ।

कपनी ने दावा किया है कि इस फोन को 2 लाख से भी ज्यादा बार फोल्ड किया जा सकता है । इस फोन को फोल्ड करने मे कोई दिक्कत नहीं आती है। इसके डिस्प्ले से आप आसानी से सारे मान कर सकते हो Tecno Phantom V Fold की स्क्रीन काफी स्मूद है । इस फोन मा रिफ्रेश रेट भी काफी अच्छा है।

Tecno Phantom V Fold 5G Price

Tecno का ये फोन डिस्प्ले के मामले में काफी अमेजिंग है। क्योंकी ये फोन V Folding स्मार्टफोन है। इस फोन में 7.85 इंच का LTPO AMOLED के साथ बड़ा स्क्रीन साइज दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 2000×2296, स्क्रीन डेंसिटी (388 PPI) का है। इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत की कीमत 99,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 88,888 रुपए हैं ।

Tecno Phantom V Fold 5G Price In India

Tecno Phantom V Fold Offer

लेकिन शुरुआती डिस्काउंट ऑफर में फोन को 77,777 रुपए में खरीद पाएंगे । फोन को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा । इसमें आपको 6 माह के लिए फ्री वन टाइम स्क्रीन एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट और पिक एंड ड्रॉप सेवा साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है । इसे अलावा HDB फाइनेंशियल सर्विस के साथ उपलब्ध 5000 रुपये कैश बैक ऑफ़र दिया जा रहा है ।

फोन पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर आप फोन की खरीद पर 27 हजार तक की बचत कर सकते हैं ।अमेजन पर Tecno Phantom V Fold 5G इस समय 88,888 रुपये में मिल रहा है । लेकिन फोन को इस समय कम कीमत में खरीदा जा सकता है । अमेजन फोन पर 26,950 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है । अगरल आपका पास भी एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप 26,950 रुपये तक की बचत कर सकते हैं ।

Tecno Phantom V Fold 5G

Tecno Phantom V Fold Specification

FeaturesSpecification
Model NameTechno Phantom V Fold 5G
RAM12 GB
Internal Storage256 GB
GPU/CPU ProcessorMediaTek Dimensity 9000 Plus, Octa core (3.2 GHz, Single Core + 2.85 GHz, Tri core + 1.8 GHz, Quad core)
Charger45W Super Charging Support with USB Type-C Cable
Battery5000 mAh
Display Screen7.85 inches, LTPO AMOLED Display, 2000×2296 Px, Px Density (388 PPI) & 120 Hz Refresh Rate, Bezel-less With Punch-Hole Display
V Folding ScreenAvailable
Rear Camera50 MP Wide Angle Primary Camera, 13 MP Ultra Wide Angle Camera, 50 MP Telephoto Camera With 20x Digital Zoom, 4k @30fps Video Recording Available
Front Camera16 MP + 32 MP Wide Angle Camera, Full HD @60 fps Video Recording Supported
FlashlightDual LED
SIM CardDual
Supported Network5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint LockAvailable

Tecno Phantom V Fold Processor

Tecno Phantom V Fold में मीडियाटेक Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है जिसका AnTuTu स्कोर 1.08 मिलियन है। Phantom V Fold में डुअल सिम सपोर्ट है और इसमें डुअल 5G प्रोसेसर भी है। Tecno Phantom V Fold 5G Rivals Tecno कंपनी के इस फोल्डिंग स्मार्टफोन का मुकाबला भारतीय बाजार में Samsung Galaxy Z Fold 4 5G, Samsung Galaxy Z Fold5 और Apple iPhone 14 Pro Max से है।

Tecno Phantom V Fold Rivals

भारतीय बाजार में Tecno कंपनी के फोल्डिंग स्मार्टफोन का मुकाबला Samsung Galaxy Z फोल्ड 4 5G, Samsung Galaxy Z फोल्ड5 और Apple iPhone 14 Pro Max से है।

आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Tecno Phantom V Fold फोन के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही टेक्नोलॉजी की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।

Leave a Comment