Realme V50 Launch Date in India: फोन की Quality बहुत अच्छी होती है । इंडिया में इन फोनो की मांग बहुत है यह फोन काफी हद तक अच्छे होते हैं । Realme कंपनी मार्केट में अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरीके के और सस्ते फोन लाती रहती है , यह फोन आसानी से काफी सस्ते में भी मिल जाते हैं । इनके फीचर्स बहुत अच्छे माने जाते हैं । Realme कंपनी मार्केट में अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरीके के और सस्ते फोन लाती रहती है, कंपनी अपने ग्राहकों की जरूरत का सारा ध्यान रखती है, और वह फोन को भी इस ही तरह का बनाती है ।
Realme Phone
रियलमी कंपनी के फोन की सिक्योरिटी काफी अच्छी होती है। Realme कंपनी मार्केट में अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरीके के और सस्ते फोन लाती रहती है ।
Realme V50 Launch Date in India: Realme कंपनी अपने ग्राहकों को आने वाले साल में एक तोहफा देने वाली है। वह मार्केट में अपने नए दो स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इन फोन का नाम Realme V50 और Realme V50s है , इंडिया में लोगों को Realme कंपनी के स्मार्टफोन बहुत अच्छे लगते हैं। Realme V50 और Realme V50s दोनों ही स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 16GB तक रैम जैसी खूबियों के साथ आते हैं। दोनों फोन के स्पेक्स लगभग एक जैसे हैं। हालांकि दोनों फोन की कीमत अलग-अलग है।
Realme V50 Launch Date in India
Realme V50 Launch Date in India: रियलमी भारत में बहुत ही पसंदीदा मोबाइल बन गया है। और कई यूजर्स को नया फोन लॉन्च होने का इंतजार रहता है। इन फोन का नाम Realme V50 और V50s है । Realme V50 और Realme V50s दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन एक जैसी है , यह एक – दुसरे से थोड़ा बहुत मिलता – जुलता है। लेकिन यह एक – दुसरे की तुलना में महंगा है। Realme V50 और Realme V50s दोनों फोन Realme 11X से थोड़ा बहुत मिलते – जुलते हैं , लेकिन Realme V50 और Realme V50s दोनों का कैमरा अलग – अलग है।
Realme V50 Display
इस नए Realme V50 स्मार्टफोन की स्क्रीन भी काफी अच्छी होगी । इस फोन में 6.72 इंच की बड़ी आईपीएस स्क्रीन है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 392 पीपीआई है। इसके अलावा, इस फोन की स्क्रीन ब्राइटनेस 680 निट्स और स्क्रीन प्रोटेक्शन है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मौजूद है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और एक पंच-होल डिस्प्ले भी शामिल है।
Realme V50 Processor
रियलमी वी50 और वी50एस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट दिया गया है। दोनों डिवाइस में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आते हैं।
Realme V50 और Realme V50s दोनों के पीछे की तरफ दो कैमरे है। उनमें से एक मुख्य कैमरा है। जो 13 मेगापिक्सल का है। और दुसरा कैमरे में डेप्थ सेंसर लगा हुआ है। Realme V50 और Realme V50s दोनों के फ्रंट मे 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है । इन स्मार्टफोन्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 5,000mAh की बैटरी है । वही बात की जाए ।
Realme V50 Battery & Charger
इस स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में तो इसमें हमें रियलमी कंपनी द्वारा 5000 mAh की बड़ी लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है । इसके अलावा चार्जिंग के लिए। 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C Port के साथ दिया गया है। इस फोन को 0% से लेकर 100% पूरा चार्ज होने में कुल 30 से 35 मिनट तक का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने पर 11 से 12 घंटे तक इस फोन का यूज कर सकते हैं।
Realme V50 Storage
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने इस नए फोन Realme V50 को भारतीय मार्केट में कब लॉन्च करेगा। इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। तो प्राप्त हो रही खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन को 14 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। Realme V50 स्मार्टफोन 6GB/128GB और 8GB/128GB वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
इसके साथ ही Realme V50 स्मार्टफोन TENAA की वेबसाइट में मॉडल नंबर RMX2111 के साथ लिस्टि किया गया था। Realme V50 स्मार्टफोन लॉन्च से पहले चीन की दो बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Tmall और JD.com पर लिस्ट किया गया है। दोनों वेबसाइट की लिस्टिंग में Realme V50 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन – सिल्वर विंग्ड बॉय, ब्रेकिंग लाइट और ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है जिनको किसी और नाम के साथ पेश किया जा सकता है।
Realme V50 Price
Realme के इस नए स्मार्टफोन Realme V50 के कीमतों के बारे में कोई खास जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि चीनी मार्केट में ये फोन 1,199 CN¥ में लॉन्च हुआ है। इसका कीमत भारतीय रुपए में लगभग ₹13,000 के आसपास होता है। यानी की कंपनी इस फोन को इसी बजट के आगे पीछे लॉन्च कर सकता है।
इस लेख को पढ़ कर आपको Realme V50 फोन के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर ये ख़बर आपको पसन्द आया तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा।
Realme V50 Specification
Features | Specification |
Model Name | Realme V50 |
RAM | 6 GB |
Internal Storage | 128 GB |
Display Screen | 6.72 inch IPS Display Screen, 1080 x 2400 Px, 392 ppi Pixel Density, 120 Hz Refresh Rate & 180 Hz Touch |
Screen Brightness | 680 Nits |
Screen Protection | Corning Gorilla Glass 5 |
Front Camera | 8 MP |
Rear Camera | 13 MP Wide Angle Primary Camera, 1080p @ 30 fps FHD Video Recording Supported |
Battery | Battery 5000 mAh |
Flashlight | Flashlight LED |
Charger | 33W Fast Charging Support With USB Type-C Port |
SIM Card | Dual |
Supported Network | 5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G |
Fingerprint and Face Lock | Available |
Realme V50 Rivals
Realme V50 Launch Date in India: Realme कंपनी अपने ग्राहकों को आने वाले साल में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme V50 और Realme V50s दोनों को भारतीय मार्कट में लॉच करेगी। भारतीय मार्कट में इन स्मार्टफोन का मुकाबला दो बड़ी कपनीयों से होने वाला है। जिनमे Redmi 13C 5G और Samsung Galaxy A15 5G से होगा , यह कंपनियां भी अपने नए स्मार्टफोन को अगले साल 2024 में लॉन्च करेंगी।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Realme V50 Launch Date in India के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही टेक्नोलॉजी की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।