Panchayat Season 3: आजकल हर जगह बॉलीवुड ही छाया हुआ है । बॉलीवुड की वेब सीरीज और फिल्मों ने लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली है । हाल ही में रिलीज हुई एनिमल लोगों के दिल में जगह बना रही है । कुछ समय पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड की सीरीज पंचायत रिलीज हुई थी । पंचायत वेब सीरीज के दोनों सीजन को दर्शकों और फैंस ने बहुत पसंद किया है । अब इस सीरीज का तीसरा सीजन भी आने वाला है । इसके लिए इसके फैंस और दर्शक काफी उत्सुक है।
करीब दो साल के इंतजार के बाद प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत 2’ वेब सीरीज रिलीज हो गई है । दीपक कुमार मिश्रा के डायरेक्शन में चंदन कुमार की कहानी इस बार भी अपना असर छोड़ती है । सीरीज में आठ एपिसोड्स हैं और यह किसी शांत नदी की धारा की तरह बहती चली जाती है। कॉमेडी और ड्रामा के जोनर में TVF की यह सीरीज कई मायने में तारीफ के काबिल है । यह शहर की ओर भाग रही भीड़ को गांव की याद तो दिलाती ही है, यह भी बताती है कि फव्वारे और शिवलिंग ढूंढ़ने के कोलाहल में हम उन मुद्दों को भूलते जा रहे हैं जो सच में वाजिब हैं।
Panchayat
Panchayat सीरीज आपको हंसाती है । चुपके से यह आपको ऐसी बात कह जाती हैं, जिन पर सोचना जरूरी हो जाता है । फुलेरा गांव का सचिव अभिषेक त्रिपाठी कोई एक किरदार नहीं है, यह देश के उन युवा पीढ़ी की कहानी है, जो कॉरपोरेट कल्चर में लाखों-करोड़ों के पैकेज की चाहत में शहर की ओर भागना चाहते हैं, और शहर मे घर बसाना चाहते हैं शहर में बसने वाले सिद्धार्थ जैसे युवा चिल्ल करने के लिए गांव आते हैं।
साल 2020 में आई ‘Panchayat सीजन-1’ से इस बार के सीजन-2 के आखिरी एपिसोड में आपकी आंखों मे आँसु आ जाएंगे। इस सीरिज के डायलॉग काफी फेमस हुए थे इस बार आप ‘गजब बेइज्जती है’ जैसे डायलॉग नहीं, जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी सीख लेकर सीरीज खत्म करेंगे, जहां आपके पास पलभर के लिए सही, सोचने को बहुत कुछ होगा।
Panchayat Season 3 First Look
अमेजन प्राइम वीडियो की हिट सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन से अभिषेक त्रिपाठी के रूप में अभिनेता जितेंद्र कुमार का पहला लुक आज जारी किया गया । ओटीटी दिग्गज ने सोशल मीडिया पर शो का पहला लुक जारी किया । वहीं वेब सीरीज के कुछ और किरदारों की झलक भी दिखाई। जिसे देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं । दर्शक अब जानना चाहते हैं कि पंचायत 3 कब रिलीज होगी।
Panchayat Season 3 Poster
अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर वेब सीरीज के 2 पोस्टर शेयर किए हैं । पहले पोस्टर में, अभिषेक त्रिपाठी के रूप में एक्टर जितेंद्र कुमार का लुक दिखाया गया । पंचायत के इस पोस्टर में सचिव अपनी पीठ पर बैग लिए हैं । साथ ही मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं । हालांकि, अभी यह क्लियर नहीं है कि वह गांव छोड़ रहे हैं या नहीं।
पंचायत 3 का फर्स्ट लूक आऊट
इन फोटो से पता चलता है की सीरीज की कहानी एक ग्रामीण इलाके में चल रही है । सचिव अभिषेक त्रिपाठी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए दिख रहे हैं । बनराकस और विनोद भी अपने-अपने कामों में व्यस्त दिख रहे हैं । पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- “हम जानते हैं कि इंतजार असहनीय है, इसलिए हम आपके लिए पंचायत 3 के सेट से कुछ लाए हैं! #पंचायतऑनप्राइम सीजन 3 ।”
अब फैंस Panchayat Season 3 की रिलीज के लिए बेकरार हैं । एक यूजर ने लिखा- मैं अपने दिन गिन रहा हूं कि कब आएगी वेब सिरीज । दूसरे ने रिलीज डेट पूछते हुए लिखा- कब आ रही है । पंचायट 3? किसी ने लिखा एक्साइटेड तो कोई बोला मेरी फेवरेट सिरीज । पंचायत वेब सीरीज के पहले और दूसरे सीजन को दर्शकों में बहुत ही पसंद किया था।
Panchayat Season 3 Starcast
इस सीरीज में जितेंद्र कुमार रघुवीर यादव नीना गुप्ता चंदन रॉय फैसल मालिक अशोक पाठक पंकज झा सुनीता राजवर जैसे कलाकार है । अब दर्शक और फैंस पंचायत 3 वेब सीरीज का इंतजार कर रहे हैं और फैंस जानना चाहते हैं कि इसके तीसरे सीजन में कौन-कौन से कलाकार होगे।
पंचायत वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में कोविड लॉकडाउन के दौरान आया था । जिसे दर्शकों द्वार बहुत प्रेम मिला था । इसके बाद साल 2022 में इस सीरीज के दूसरे पार्ट ने वापसी की और फैंस को वो सीजन भी हद से ज्यादा पसंद आया । इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) 2023 की शुरुआत 20 नवंबर को गोवा में हुई थी।
Panchayat Season 3 Release Date
Panchayat Season 3 इस साल से ही सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज पुरस्कार की शुरुआत की गई थी । जिसमें बेस्ट वेब सीरीज अवार्ड भी दिया गया । इस कैटेगरी में ‘पंचायत सीजन 2’ ने बाजी मारकर अवार्ड अपने नाम कर लिया । इन फोटो को देखकर दर्शकों की सीरीज को लेकर उसे उत्सुकता बढ़ गई है । दर्शक सीरिज रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं । माना जा रहा है की तीसरा भाग अगले साल 2024 में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा लोग इसके तीसरे सीजन के लिए बेताब हो रहे हैं।
पंचायत एक बेहतरीन वेब सीरीज के रूप में उभरी है इस सीरिज को आप लोग परिवार वालों के साथ बैठकर देख सकते हैं । प्राइम वीडियो पर फिर से ये नया सीजन लॉन्च होगा इस सीजन में भी कुल 8 एपिसोड होने की उम्मीद है इसमें भी कहानी ग्रामीण परिवेश मे रहने वाली ही होगी है जिसका पूरा प्लॉट गांव के युवा पीढ़ी के इर्द-गिर्द ही घूमता नजर आएगा इसका हर एपिसोड 20 से 45 मिनट के बीच का होगा।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Panchayat season 3 के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।