Mahindra Thar 5-door launch: एक बार फिर से आपको बता दे की महिंद्रा अपनी एक और थार मार्केट में लाने वाला है जिसकी जोरो -सोरो से मार्केट में चर्चा हो रही है । इस कार की बात करें तो इसमें 2184 CC का इंजन और इस कार मे आपके लिए 5 सीटें दी गई है जो यूजर के उपयोगिता को देखते हुए कार में शामिल की गई है । इस आर्टिकल में हम आपको Thar launch date, Features and Specifications, Mileage,और भारत में इस कार की कीमत के बारे में बात करेंगे ।
Mahindra Thar 5 Door
अपकमिंग mahindra thar 5 Door के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन इसमें देखने को मिल सकता है, जो 152 BHP पावर के साथ ही 320 NM का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 5 दरवाजों वाली थार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता हैं। mahindra thar 5 Door में भी 4X4 ड्राइव देखने को मिलेंगा।
mahindra thar 5 Door में ज्यादा चौड़ी टायर के साथ ही हल्के स्टीयरिंग व्हील्स और बेहतर सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलेंगे। mahindra thar 5 Door वाले वेरिएंट में 6 कलर ऑप्शन दिखने को मिल सकते हैं। बाद मे बाकी के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरेलस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स और मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, ESC समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे।
Mahindra Thar 5-door launch
महिंद्रा की इस कार में बड़ी टचस्क्रीन और सनरूफ के अलावा 5-डोर महिंद्रा थार में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल , रिवर्सिंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
बता दें कि इस कार को भारतीय मार्केट या अन्य किस मार्केट में लाया जा सकता है । ऑफिशल वेबसाइट पर बताया जा रहा है कि 5-Door Thar को Mar 15 , 2024 को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा काफी यूजर्स का कहना है कि इस कार को भारत में जल्दी लाया जाएगा ।
Mahindra Thar 5-door launch के फीचर्स में एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल शामिल होंगे हमें यह भी उम्मीद है इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम मिलेगा ।
इस बार एसयूवी को पहाड़ी इलाके में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है । ऐसा माना जा रहा है कि, ये मौजूदा थ्री-डोर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 300 एमएम ज्यादा लंबी होगी थार लवर्स के नाम से इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप ने महिंद्रा थार के इस फाइव डोर वर्जन की तस्वीरों को पोस्ट किया है ।
इन तस्वीरों से स्पष्ट है कि इस एसयूवी की टेस्टिंग किसी पहाड़ी इलाके में हो रही है, बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें मनाली, हिमाचल प्रदेश की हैं नई महिंद्रा थार 5-डोर मौजूदा थ्री-डोर मॉडल का एक्सटेंडेड वर्जन लग रही है। थार के केबिन में 10-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट और रियर आमरस्ट के साथ एक सनरूफ और डैशकैम भी मिल सकता है।
Mahindra Thar 5-door Details
Mahindra Thar | Details |
Expected Launch Date | Mid-2024 |
Exterior Features | New and revised front grille. LED projector headlamps Fog lamps Redesigned rear profile with new tail lamps. New alloy wheels Pillar-mounted rear door handles |
Interior Features | Electrically adjustable single-pane sunroof Roof-mounted speakers Lighter theme for the cabin Expected to offer more premium interiors and features. |
Mahindra Thar 5-door Engine
mahindra thar 5 Door में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलने की संभावना है पेट्रोल इंजन 200bhp की Power और 370Nm/380Nm टॉर्क जेनरेट करेगा, इसके डीजल इंजन को दो अलग-अलग आउटपुट देने के लिए तैयार किया जाएगा, जिसमें 370Nm/400Nm के साथ 172bhp और 300Nm के साथ 130bhp Power आऊटपुट होगा।
यह लाइफस्टाइल ऑफ-रोड ऐसी मॉडल लाइन अप दो गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आएगी, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-Speed ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन शामिल है। इसके अतिरिक्त इसमें 4X4 और 4X2 दोनों ड्राइवट्रेन सिस्टम का विकल्प मिलेगा । इस लाइफ स्टाइल SUV का मुकाबला Maruti Suzuki mahindra thar 5 Door और आगामी 5- डोर फोर्स गुरखा से होगा ।
Mahindra Thar 5 door price
इसकी कीमत के बारे में बात करें तो आपको बता दे कि भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के बाद इसकी कीमत 15 लाख रुपए हो सकती है । इस कार के फीचर्स के हिसाब से यह एक काफी सही कीमत बताई जा रही है ।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Mahindra Thar 5-door launch के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Automobile की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।