Kantara A Legend Chapter 1 Look Teaser: कांतारा फिल्म का डायरेक्शन ऋषभ शेट्टी ने किया है । कांतारा फिल्म 30 सितंबर 2022 में रिलीज हुई थी यह फिल्म रहस्य में जीवन पर आधारित फिल्म है । इस फिल्म की कहानी , सीन और कलाकारों की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था । जिससे लोग इनकी तरफ बहुत प्रभावित हुए कांतारा फिल्म 2022 में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
Rishabh Shetty
इसकी सफलता को देखने के बाद फिल्म के निर्माता ने इसकी अगली फिल्म के बारे में घोषणा की है । उनकी अगली फिल्म का नाम “कांतारा अ लेजेंड चैप्टर -1 ” है । कांतारा अ लेजेंड चैप्टर 1 का फर्स्ट लुक और टीज़र रीलीज हो चुका है । ऋषभ शेट्टी की दोनों फिल्में “कांतारा ” और “Kantara A Legend Chapter 1 ” दोनों फिल्में सच्ची घटना पर आधारित फिल्में है।
Kantara A Legend Chapter 1 Look Teaser
ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा लोगों के दिल में अपनी जगह बना चुकी है । अब ऋषभ शेट्टी की “कांतारा अ लेजेंड चैप्टर -1” का टीजर रिलीज हो गया है । जिसे देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए हैं । कांतारा फिल्म महज 16 करोड़ में बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उसने 400 से 450 करोड की कमाई की जिससे वह 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई।
ऋषभ शेट्टी की अगली फिल्म “Kantara A Legend Chapter 1 Look Teaser“ को देखने के लिए दर्शकों के मन में उत्साह बढ़ गया है और इसका टीजर इतना जबरदस्त था कि लोग अब इसके टीजर से इसकी फिल्म का अनुमान लगा रहे हैं और दर्शक ऋषभ शेट्टी की फिल्म “कांतारा अ लेजेंड चैप्टर -1 ” को देखने के लिए बहुत उत्सुक हो रहे हैं।
ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में यूट्यूब चैनल पर “कांतारा अ लेजेंड चैप्टर 1 ” फिल्म के First Look Teaser शेयर किया है । जिसमें ऋषभ शेट्टी खून से लथपथ हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके हाथ में त्रिशूल है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है । उनके फैंस टीजर को देखकर बहुत खुश हो रहे हैं और उनके मन में उत्साह बढ़ रहा है । फिल्म का पहला लुक बहुत जबरदस्त माना जा रहा है।
Kantara A Legend First look
“Kantara A Legend Chapter 1 Look Teaser“ फिल्म का पहला लुक एक्टर ऋषभ शेट्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है । जिसमें ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में है । इस फिल्म में उनका फर्स्ट लुक सामने आया है लेकिन उन्हें पहचान बहुत मुश्किल हो गया है । उनके अनोखे किरदार को देखकर बहुत चर्चा हो रही है सोशल मीडिया पर उनके अनोखे की किरदार और उनके किरदार को देखकर बहुत चर्चा हो रही है “कांतारा ए लेजेड चैप्टर 1” मे ऋषभ शेट्टी का लुक देखकर डर लग है लेकिन यह दर्शकों के मन में फिल्म के बारे में उत्साह बढ़ता जा रहा है।
महज 16 करोड़ में बनी ऋषभ शेट्टी की फिल्म “Kantara “ पिछले साल 2022 में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी इस फिल्म के रिलीज होने के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था महज 16 करोड में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत ही पसंद किया इस फिल्म ने 400 से 450 करोड़ की कमाई की और यह 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई।
इस इस फिल्म ने केवल साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी में भी हिट रही । इस फिल्म ऋषभ शेट्टी को ग्लोबल स्टार का दर्जा मिला और “कांतारा ए लेजेड चैप्टर 1” का टीज़र लोगों को बहुत ही पसंद आया हैं । ऋषभ शेट्टी की “कांतारा ए लेजेड चैप्टर 1” फिल्म को रिलीज होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट बता रहे हैं।
Kantara 2 Prequel
ऋषभ शेट्टी की फिल्म की कहानी 300 ईस्वी पर आधारित है। ‘कांतारा 2’ में अर्ध-देवता पंजुरली की मूल कहानी का पता लगाएगी। बता दें कि इस साल फरवरी में ‘कंतारा’ प्रीक्वल की घोषणा की गई थी। ऋषभ शेट्टी ने पुष्टि की थी कि दर्शकों ने पहले जो देखा वह ‘भाग दो’ था और अगली रिलीज ‘कंतारा’ का प्रीक्वल होगा।
Kantara A Legend Review
Kantara A Legend Chapter 1 Look Teaser: इस फिल्म के टीजर से ऐसा लगता है कि यह भगवान की कहानी है “कांतारा “ एक सीक्कल नहीं बल्कि प्रीक्कल होगा यह जानकारी पहले से ही सामने आ चुकी है । इसका टीजर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और जिससे लोग जबरदस्त कमेंट पर कमेंट से किये जा रहे हैं । लोग फिल्म को रिलीज होने से पहले ही इसे ब्लॉकबस्टर हिट बता रहे हैं । जबकि अन्य का मानना है कि इसके लिए ऋषभ शेट्टी को ऑस्कर भी मिल सकता है ।
‘कांतारा 2’ के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो ऋषभ शेट्टी इसमें एक खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं। अभिनेता एक हाथ में त्रिशूल है ,और दूसरे में खून से लतपथ भाला लिए दिख रहे हैं। ऋषभ शेट्टी का यह दमदार अवतार दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसके बाद फैंस को इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म से जुड़ा हर एक अपडेट सुर्खियों का हिस्सा बनता रहा है।
अब “कांतारा ए लेजेड चैप्टर 1” फिल्म के टीजर को देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए हैं और अब दर्शक इस फिल्म का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है । इस फिल्म के टीजर को दर्शकों ने बहुत ही पसंद किया है । जिससे उनके बीच उत्साह बढ़ गया है टीजर को देखकर दर्शकों के मन में कहीं सवाल उठ रहे हैं । कि यह फिल्म कब रिलीज होंगी ? और इस फिल्म में कौन-कौन से कलाकार काम करेंगे ? दर्शक इन सब बातों को जानने के लिए बहुत ही उत्सुक हो रहे हैं।
Kantara 2 Shooting Update
मीडिया से पता चला रहा है कि ‘कांतारा 2’ की शूटिंग शेड्यूल के बारे में खुलासा किया और बताया, ‘कांतारा 2 की शूटिंग दिसंबर में शुरू होने वाली है। ऋषभ शेट्टी फिलहाल ‘कांतारा 2 फिल्म की तैयारी कर रहे हैं, जिसे पहली फिल्म से भी बड़े पैमाने पर बनाने की योजना बनाई जा रही है। दूसरी और इसके दूसरे में बहुत सारे एक्शन की उम्मीद की जा सकती है, इसलिए शूटिंग शेड्यूल व्यापक समय सीमा में फैला हुआ है। फिल्म की शूटिंग तीन भागों में की जाएगी और इसके अगस्त 2024 तक खत्म होने की उम्मीद है। कांतारा 2 की ज्यादातर शूटिंग देश में की जाएगी।’
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Kantara A Legend Chapter 1 Look Teaser के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।