IQOO Z9 launch date in India: कम बजट में तगड़ा गेमिंग स्मार्टफ़ोन फीचर्स देखकर हो जायेंगे हैरान

IQOO Z9 launch date in India: IQOO कंपनी ने भारतीय स्मार्टफ़ोन मार्केट में एक पावरफुल गेमिंग फ़ोन है, जिसमें लीक आना शुरू हो गए है, लीक्स के अनुसार बताया जा रहा है की IQOO Z9 फ़ोन को बजट फ्रेंडली प्राइस पॉइंट पे लांच किया जा रहा हैं, अगर आप IQOO Z9 के इस नए फोन मिडरेंज में एक गेमिंग स्मार्टफ़ोन खोज रहे है, तो इस article मे आपको पूरी जानकारी दी गई है।

IQOO Z9 launch date in India

Android v13 पर बेस्ड IQOO Z9 फ़ोन में स्नैपड्रैगन 7+ जनरेशन के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन मे IQOO Z9 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है, साथ ही IQOO Z9 में दमदार कैमरा सेटअप, पावरफुल बैटरी और 5G का सपोर्ट मिल रहा है, IQOO Z9 के इस फोन को गेमिंग परफॉरमेंस में स्मूथ बनाने के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल जाएगा। IQOO Z9 फ़ोन में ओर भी कई सारे फीचर्स मिल रहे है।

IQOO Z9 Display

IQOO कंपनी के IQOO Z9 फ़ोन में 6.67 इंच का बड़ा कलर IPS LCD पैनल दिया जाएए है, जिसमे 1080 x 2412px रेजोल्यूशन और 407ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल रही है, IQOO Z9 फ़ोन वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ आ रहा है, IQOO Z9 फोन में अधिकतम 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल रहा है। जिससे IQOO Z9 फ़ोन का गेमिंग परफॉरमेंस फास्टर और स्मूथ हो जाता है। टच सैंपलिंग रेट 300Hz है। IQOO Z9 फोन में आपका गेमिंग एक्सपीरियंस दोगुना हो जाता हैं।

गेमिंग के बीच में IQOO Z9 फोन न तो हैंग हुआ और न ही किसी तरह का हीटिंग इश्यू आता है। IQOO Z9 फोन में वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो की फोन को कूल रखने का काम करता रहता है। IQOO Z9 फोन को किसी भी तरफ से देखा जाए तो आपको इसकी क्वालिटी काफ़ी अच्छी ही मिलेगी। तेज धूप में IQOO Z9 फोन की स्क्रीन को brightness full कर अच्छे से देखा जा सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो काफी अच्छा लग रहा है। कुल मिलाकर IQOO Z9 फोन के डिस्प्ले की क्वालिटी काफी अच्छी है।

IQOO Z9 Camera

IQOO Z9 फ़ोन के रियर में 64 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल Camera सेटअप मिल जाएगा, जिसमे HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, कंटीन्यूअस शूटिंग, डिजिटल ज़ूम और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिल रहें है, अब बात करें IQOO Z9 फोन के फ्रंट Camera की, तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी Camera दिया जा रहा है, जिससे इस फोन में 1080p 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

IQOO Z9 Battery & Charger

अब बात की जाए, IQOO Z9 फ़ोन की बैटरी की तो, IQOO Z9 फोन में 5000 mAH का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिल रहा है। जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ IQOO Z9 फ़ोन मे एक USB Type-C मॉडल 45W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे IQOO Z9 फ़ोन को फुल चार्ज होने में लगभग 75 मिनट का समय लगता हैं।

IQOO Z9 launch date in India

IQOO Z9 Specification

CategorySpecification
Modal NameIQOO Z9
RAM8 GB
Storage128 GB
Operating SystemAndroid v13
Display Size6.67 inches
TypeColor IPS LCD Screen
Fingerprint SensorYes, Inside
Front Camera16 MP
Rear Camera64 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera Setup
ChipsetQualcomm Snapdragon 7+ Gen2
Processor2.91 GHz, Octa Core Processor
Memory Card SlotYes, up to 1TB.
Network Connectivity5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
BluetoothYes, v5.3
Wi-FiYes
USBYes, USB-C
Battery5000 mAh
CapacityCharger 45W Charger
Reverse ChargingNo
Brightness1000 Nits
Refresh Rate120Hz
Price₹19,990
Release Date21 March 2024

IQOO Z9 Release Date

IQOO Z9 launch date in India: IQOO कंपनी के IQOO Z9 फ़ोन के बारे में कम्पनी ने अभी तक कोई अधिकारिक खबर नहीं दी है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट Today Newes ने दावा किया है की IQOO Z9 फ़ोन भारत में 21 मार्च 2024 को लांच हो रहा है, IQOO Z9 फ़ोन को अमेज़न पर रिलीज़ किया जा रहा हैं।

IQOO Z9 Price in India

एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है, की IQOO Z9 फ़ोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ रहा है, जिसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले IQOO Z9 फ़ोन की कीमत ₹19,990 से शुरू हो रही हैं।

आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको IQOO Z9 launch date in India बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Technology की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहे।

Leave a Comment