Honor X9B 5G Launch Date in India: ये बजट 5G स्मार्टफ़ोन फीचर्स जानकर हो जायंगे हैरान

Honor X9B 5G Launch Date in India: Honor एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है। यह अपने दमदार परफॉरमेंस फोनो की वजह से भारतीय मार्केट में बनी हुई है, इस नए साल के शुरुआत में कंपनी एक दमदार फ़ोन भारतीय मार्केट में लांच करने जा रही है, जिसका नाम Honor X9B 5G है, यह Honor X9B 5G फ़ोन 108MP के मेन कैमरा और 5000 mAH बैटरी के इस नए फोन के बारे में हम आपको बताते हैं।

Honor X9B 5G

अब बात की जाए, Honor X9B 5G के स्पेसिफिकेशन की तो Android v13 पर बेस्ट Honor X9B 5G फ़ोन में स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया गया है। इसे तीन कलर आप्शन के साथ लाया गया है, Honor X9B 5G में सनराइज ऑरेंज, मिडनाइट ब्लैक और एमराल्ड ग्रीन कलर शामिल है, Honor X9B 5G फ़ोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर 120Hz का रिफ्रेश रेट जैसे और भी कई सारे दमदार फीचर्स दिए गए हैं, जो नीचे टेबल में दिए गये है।

Honor X9B 5G Display

Honor के Honor X9B 5G तगड़े फ़ोन में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया गया है, जिसमे 1220 x 2652px रेजोल्यूशन और 431ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, Honor X9B 5G फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आता हैं, इसमें अधिकतम 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। Honor के Honor X9B 5G फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को save रखने के लिए इसमें 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलता है।

Honor X9B 5G Camera

Honor X9B 5G के रियर में 108 MP + 5 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता हैं, जिसमे कंटीन्यूअस शूटिंग HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, डिजिटल ज़ूम और फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिल जाते है। अब बात करें इसके फ्रंट कैमरा की, तो इसमें 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे आप 2K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Honor X9B 5G Battery & Charger

Honor X9B 5G में 5800 mAH का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया गया है, जो की नॉन रिमूवेबल है। इसके साथ Honor X9B 5G एक USB Type-C मॉडल 35W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 80 मिनट का समय लगता हैं।

Honor X9B 5G Launch Date in India

Honor X9B 5G Launch Date in India

कंपनी ने Honor X9B 5G फ़ोन को अपने घरेलु बाज़ार में चीन में लांच कर दिया है, Honor X9B 5G फ़ोन के भारत में लांच के बारे में Honor द्वारा अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। Honor X9B 5G Launch Date in India का खुलासा करते हुए टेक्नोलॉजी की प्रसिद्ध वेबसाइट Today Newes का दावा है, की Honor X9B 5G फ़ोन भारत में 9 अप्रैल 2024 को लांच हो सकता है।

Honor X9B 5G Specification

CategorySpecification
Modal NameHonor X9B 5G
RAM12 GB
Internal Memory256 GB
ChipsetQualcomm Snapdragon 6 Gen 1
ProcessorOcta core (2.2 GHz, Quad core, Cortex A78 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A55)
Operating SystemAndroid v13
Front Camera16 MP
Rear Camera108 MP + 5 MP + 2 MP Triple Camera Setup
Video Recording4K @ 30 fps
TypeAMOLED Screen
Size6.78 inches
Fingerprint SensorYes, On Screen
Charger35W Fast Charger
Battery5800 mAh
Brightness1200 Nits
Pixel Density431 ppi
Network Connectivity5G Supported in India, 4G , 3G, 2G
BluetoothYes, v5.1
WiFiYes, WiFi 5
USBMass storage device, USB charging
Display TypePunch Hole

Honor X9B 5G Price in India

Honor X9B 5G Launch Date in India के बारे में आपको जानकारी मिल गयी होगी, एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है, की Honor X9B 5G फ़ोन में मात्र एक ही स्टोरेज विकल्प मिलेगा, जिसकी कीमत ₹28,990 से शुरू होगी। उम्मीद की जा रही है कि HONOR X9b रियलमी 11 Pro सीरीज़ जैसे प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देने वाला है। लगभग ₹25,000 की कीमत होने की उम्मीद के साथ, HONOR X9b, HONOR 90 की तुलना में अधिक बजट-अनुकूल विकल्प प्रतीत होता है।

आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Honor X9B 5G Launch Date in India बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Technology की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहे।

Leave a Comment