Honor Magic 6 Pro Release Date: अगर आप लोग honor कंपनी के फ़ोनों को लेना पसंद करते है, तो आपको पता होगा, की पिछले कुछ महीनो से Honor कम्पनी भारत में अपने एक से एक स्मार्टफ़ोन लांच कर रही है, और लोग इस कंपनी Honor के फ़ोन काफी पसंद भी कर रहे है, फ़िलहाल कम्पनी अब Honor Magic 6 को भारत में लांच करने जा रही है । Honor चीनी स्मार्टफोन कंपनी Honor Magic 6 सीरीज में दो Phone को इस साल लांच कर सकती है।
Honor Magic 6 Pro
Honor Magic 6 और Honor Magic 6 pro, यह दोनों फ़ोन एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं । इसके Official वेबसाइट पर Honor Magic 6 pro को BVL-AN16 मॉडल नंबर के साथ 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया जा रहा है। Honor Magic 6 pro फ़ोन की कुछ स्पेक्स की जानकारियां मिलती है, की इसमें क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 3 फ्लैगशिप प्रोसेसर मिलता है।
Honor Magic 6 Pro Display
Honor Magic 6 pro फ़ोन में 6.81 इंच का एक बड़ा OLED स्क्रीन आपको मिल जायेगा, जिसमे 1440 x 2560 पिक्सेल रेज़ोलुसन मिलता है ,और इसमें 431 ppi का पिक्सेल डेंसिटी भी मिलता है । Honor Magic 6 pro फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा, जो की इसमें अधिकतम 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और साथ ही आपको 144 HZ का रिफ्रेश रेट मिल जाता है, जिससे Honor Magic 6 pro फ़ोन का गेमिंग एक्स्पीरिएंस काफी स्मूथ हो जाता है।
Honor Magic 6 Pro Camera
Honor Magic 6 pro फ़ोन में एक दमदार Camera सेटअप देखने को मिल रहा है । Honor Magic 6 pro फोन ट्रिपल Camera के साथ आएगा, जिसमे Honor Magic 6 pro का प्राइमरी Camera 50MP वाइड एंगल का हो जाएगा , और दूसरा 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल और एक 160MP पेरिस्कोप Camera मिल जायेगा । Honor Magic 6 pro फोन में HDR, कंटीन्यूअस शूटिंग, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, टच टू फोकस, फेस डिटेक्शन और पनोरमा जैसे फीचर्स आपको मिल जायेंगे।
Honor Magic 6 Pro Processor
अब बात करें Honor Magic 6 pro के फ्रंट Camera की तो इसमें के 16MP का वाइड एंगल सेल्फी Camera भी आपको मिलेगा । Honor Magic 6 pro फोन में Snapdragon 8 जेन 3 चिपसेट लगा होगा, और इसके साथ ही इसमे 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज होगा । Honor Magic 6 pro स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित मैजिक OS 8.0 पर चलता है।
Honor Magic 6 Pro Battery & Charger
Honor Magic 6 Pro फोन में 5500 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया गया है, जो की नॉन रिमूवेबल होगा । इसी के साथ Honor Magic 6 pro फोन मे एक USB Type-C चार्जर भी मिलेगा । Honor Magic 6 pro फोन मे 66W का फ़ास्ट चार्जर है, जिससे Honor Magic 6 pro फ़ोन को मात्र 40 मिनट में फुल चार्ज कर देता है । Honor Magic 6 pro फोन वायरलेस चार्जिंग का आप्शन भी देखने को मिल सकता है।
Honor Magic 6 Pro Specification
Component | Specification |
Modal Name | Honor Magic 6 Pro |
RAM | 12 GB |
Storage | 256 GB UFS 4.0 |
Display | 6.81 Inch OLED Display 1440 x 2560px, 431 ppi |
Refresh Rate | 144Hz |
Brightness | 2000 Nits |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Fingerprint | Yes On Screen |
CPU | Octa core (3.2 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.8 GHz, Quad core, Cortex A715 + 2 GHz, Tri core, Cortex A510) |
GPU | Adreno 740 |
Front Camera | 16MP Wide Angle |
Rear Camera | 50 MP + 50 MP + 160 MP Triple Camera Setup |
Battery & Charger | 5500 mAh & 67W Fast Charger |
Colors | Silver, Blue, Green, Orange |
Network Connectivity | 5G Supported In India,4G,3G, 2G. |
Honor Magic 6 Pro Release Date | February 28, 2024 (Unofficial) |
Honor Magic 6 Pro Price | ₹111,990 (Expected) |
Honor Magic 6 Pro Release Date
Honor Magic 6 pro के लांच डेट के बारे में अभी कोई अधिकारिक सुचना नहीं मिल पा रही है, लेकिन Tecnology जगत के प्रसिद्ध वेबसाइट Today Newes द्वारा बताया जा रहा है, की Honor Magic 6 pro फ़ोन 28 फरवरी 2024 को भारत में लांच किया जा सकता हैं।
Honor Magic 6 Pro Price
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है, Honor Magic 6 pro फ़ोन दो स्टोरेज वेरीएंट के साथ आएगा, Honor Magic 6 pro फ़ोन की भारतीय मार्केट में कीमत ₹111,990 से शुरू हो होगी।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी । आज हम ने आपको Honor Magic 6 Pro Release Date बारे में पूरी जानकारी दी है । अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Technology की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।