Animal Movie Review: रणबीर कपूर इस समय काफी चर्चाओं में बने हुए हैं । रणबीर कपूर की अभी हाल ही में एनिमल रिलीज हुई थी इस फिल्म ने चारों तरफ अपना नाम कमा लिया है । यह फिल्म काफी चर्चाओं में बनी हुई है यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी । यह फिल्म तब से अब तक नॉनस्टॉप चलती ही जा रही है यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है । इस मूवी से रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना काफी चर्चा में बने हुए हैं यह मूवी एनिमल एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
आज से दस साल पहले अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को इंडियन सिनेमा की सबसे हिंसक मूवी का दर्जा दिया गया था । लेकिन आज रिलीज हुई निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की मूवी animal ने खून-खराबे के मामले में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को पछाड़ दिया है। ‘कबीर सिंह’ संदीप रेड्डी वांगा ने ट्रेलर लॉन्च पर ही कह दिया था कि यह अब तक की सबसे वायलेंट मूवी होगी । वायलेंस के अलावा फिल्म में और भी कई एलिमेंट हैं ।
रणबीर कपूर का करंट दौड़ने वाला परफॉर्मेंस, जो फिल्म के शीर्षक के मुताबिक एनिमल इंस्टिक्ट को हर तरह से तयार करता हुआ नजर आता है। ऐसा किरदार जो अपने पिता की आन-बान और जान के लिए सिविलाइज्ड सोसायटी के सारे नियम-कानून तोड़ एक animal बन जाता है।
Animal Movie
संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ लगातार तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर गरजती नजर आई । एनिमल’ ने बॉलीवुड के कई रेकॉर्ड्स ध्वस्त कर डाले हैं । इस फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है। लेकिन यह फिल्म कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रही है कुछ लोगों को इस फिल्म का सब्जेक्ट सही नहीं लग रहा है । इसी बीच एक भारतीय क्रिकेटर ने एनिमल फिल्म देखने के बाद इस फिल्म को लेकर अपनी राय दी है ।
एनिमल मूवी काफी चर्चाओं में बनी हुई है यह मूवी 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी यह मूवी तब से अब तक 4 दिनों में लगातार बंपर कमाई कर रही है । यह फिल्म रिलीज के साथ ही थिएटर और बॉक्स ऑफिस पर राज करती ही जा रही है । इस फिल्म ने बॉलीवुड के काफी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं । रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है लेकिन कुछ लोगों को यह फिल्म पसंद नहीं आ रही है ।
उन लोगों को इसका सब्जेक्ट सही नहीं लग रहा है और वह एनिमल में खामियां भी निकाल रहे हैं । इसी बीच एक भारतीय क्रिकेटर का नाम इस लिस्ट मे शामिल हुआ है ।
Animal Movie Collection
इस बॉलीवुड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो कहर गिराया है पता नही ,कितने रेकॉर्ड्स तोड़े, जिसमें साउथ की भी कई फिल्में हवा हो गई । अब साल जाते-जाते रणबीर कपूर और बॉबी देओल की ‘एनिमल’ ने गरजना शुरू कर दिया है और ऐसा बवाल मचा डाला है जो शायद पहले किसी ने सोचा भी न हो । इसी के साथ ‘एनिमल’ रविवार को सबसे बम्पर कमाई करने वाली बॉलीवुड की दूसरी बड़ी फिल्म बन चुकी है । कुल मिलाकर इस फिल्म ने 201.53 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
साउथ डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने Animal Movie का डायरेक्शन किया है । डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह बनाने के लिए जाने जाते हैं । डायरेक्टर ने एनिमल मूवी में पिता के प्यार में पागल एक बेटे की कहानी को पर्दे पर उतारा है । जिसमें बेटा अपने पिता के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहता है । यह फिल्म बाप बेटे के प्यार पर आधारित है दर्शक को यह मूवी बहुत ज्यादा पसंद आ रही है । एनिमल एक वॉलेट और एक्शन फिल्म है ।
भारतीय क्रिकेटर का गुस्सा
Animal Movie Review हाल ही में भारतीय क्रिकेटर ने एनिमल देखने के बाद इस फिल्म को लेकर अपनी राय दी है । भारतीय क्रिकेटर जयदेव उनादकट ने एनिमल देखी और सोशल मीडिया पर अपनी राय शेयर की जिसमें एक्टर ने फिल्म को बकवास और घटिया बताया है उन्होंने यह तक कह दिया कि इस फिल्म को देखकर उन्होंने अपने 3 घंटे पर बर्बाद कर दिये है।
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म काफी चर्चाओं में बनी हुई है । इस मूवी को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेटर जयदेव उनादकट ने एक्स ट्विटर पर एनिमल का रिव्यू लिखा जिसमें उन्होंने इस फिल्म को बकवास और घटिया बताया है और उन्होंने इस फिल्म को देखा और कहां की
इस फिल्म के लिए मैंने अपने 3 घंटे पर बर्बाद कर दिए इन्होंने इसका स्क्रीन शॉट इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है । उन्होंने कहा आज के दौर में मिसोजिनी को बढ़ावा दिया जा रहा है और फिर इसे मर्दानगी और अल्फा मेल का टैग दिया जा रहा है। अब हम जंगल और महलों में नहीं रहते हैं और न ही शिकार करने जाते हैं।”
Animal Movie Review उन्होंने आगे कहा, “इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक्टिंग कितनी अच्छी की गई है, किसी को भी फिल्म में ऐसी चीजें नहीं दिखाना चाहिए, जिसे लाखों लोग देखते हैं। एक चीज होती है सामाजिक जिम्मेदारी, जिसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी किसी को नहीं भूलना चाहिए। बस बुरा लग रहा है कि मैं अपने बेकार फिल्म को देखने के लिए अपने 3 घंटे बरबाद कर दिए।”
Animal Movie Review
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म animal का एक केंद्र बनाया है जो है वीभत्स, भयानक और रौद्र रस को। संदीप फिल्म में इन तीनों रसों का स्क्रिन पर दिखाते हुए नजर आते हैं। ये फिल्म की शुरुआत से ही कहानी का टोन सेट कर देते हैं। हालांकि कहानी आगे बढ़ने के साथ आप इसकी इमोशन लेयर तक भी पहुंचते हैं।
संदीप ने रणबीर के किरदार को जो करैक्टरस्टिक दी हैं, वो कई लोगों को हजम नहीं भी हो सकती हैं। किरदार की मर्दवादी और महिला विरोधी सोच, अपनी नायिका के प्रति वर्चस्व का एकाधिकार, अपने तमाम काले कारनामों का जस्टिफिकेशन और नायक होने के बावजूद उसका इस हद तक ब्लैक हो जाने पर लोगों को आपत्ति भी हो सकती है।
इसके बावजूद यह चरित्र उत्सुकता जगाता है, मगर आप इससे नफरत नहीं कर पाते । देखिए कुल मिलाकर बात ये है कि ‘एनिमल’ क्रिटिक्स और रिव्यू प्रूफ फिल्म है संदीप रेड्डी वांगा ने वो फिल्म बनाई है, जो वो बनाना चाहते थे इसमें तमाम खामियां हैं । इमोशनल डेप्थ नहीं है मिसोजिनी का छिड़काव रही-सही कसर पूरी कर देता है । इन वजहों से इसे एक संजीदा फिल्म नहीं कहा जा सकता इसके बावजूद ‘एनिमल’ आपको बोर नहीं करती।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी । आज हम ने आपको Animal movie review के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Entertainment की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।