Tata Curvv Specifications and launch date: भारत के लोगो को स्टाइलिश डिजाइन की कार को काफी पसंद किया करते है। जिनमे से TATA कंपनी ने अपने अच्छे फीचर्स और स्टाइलिश लुक के कारण लोग TATA कंपनी की कार को काफी ज्यादा पसंद किया करते है। TATA कंपनी को लोग इसके स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स की वजह से जानते है। TATA कंपनी अपनी न्यू कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। भारतीय मार्केट में टाटा कंपनी एक बार फिर से अपनी नई SUV Tata Curvv को लॉन्च करने की तैयारी में है।
Tata Curvv
यह Tata Curvv एक बहुत ही शानदार फीचर्स की और एक नए लुक के साथ आने वाली न्यू कार है, और Tata Curvv कार मार्केट में आते ही KIA सेल्टोस फेसलिफ्ट और हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट जैसी बहुत सी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली है। टाटा कंपनी की टाटा मोटर्स वर्तमान में भारतीय मार्केट की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। अगर आप टाटा कंपनी की कोई टाटा भी गाड़ी को खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकता है।
Tata Curvv Features
Tata Curvv Specifications: अब अगर Tata Curvv कार के फीचर्स की बात करे, तो इस कार में बहुत सारे अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं। इस कार में बहुत से अच्छे फीचर्स हैं, जैसे की 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, और 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल Car Play कनेक्टिविटी जैसे बहुत सारे फीचर इस कार में दिए गए हैं।
Tata Curvv कार के खास फीचर्स में ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर और पैनोरमिक सनरूफ, 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग,पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, और इस कार में एक चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया हैं।
अगर टाटा कार्व कार के खास फीचर्स में से 6 AIR बैग्स, एक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, जैसे कई सारे फीचर्स इस कार में दिए गए हैं। साथ ही इस कार में लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ Tata Curvv कार को जोड़ा जा सकता है, और लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, लाइन में बनाए रखना, जैसे खास फीचर्स भी Tata Curvv कार में देखने को मिल जाते हैं।
Tata Curvv Engine
अगर इस कार के इंजन के फीचर के बारे में बात करे, तो इसमें 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल कार इंजन भी इसमें दिया गया हैं। और यह इंजन 125 BHP के साथ 225 NM का टॉर्क पावर भी जनरेट करके देता हैं, साथ ही यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल और के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। और इस कार के डीजल वेरिएंट के बारे में बात करे, तो टाटा कार्व्व में 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी इसमें दिया गया है। और यह 115 BHP के साथ 260 NM का टॉर्क पावर निकल के दे देती हैं। और इस कार का यह मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों के साथ लांच की होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
Tata Curvv Specifications
Category | Specification |
Tata Curvv Specifications Touch Screen Infotainment System | Large touchscreens display for infotainment functions |
Climate Control | Separate climate control settings for driver and passenger |
10.25-inch Digital Instrument Cluster | Digital display for essential driving information |
Wireless Android Auto & Apple CarPlay Connectivity | Wireless connectivity for smartphone integration |
Height Adjustable Driver Seat with Ventilated Sim | Driver seat with adjustable height and ventilation |
Panoramic Sunroof | Large sunroof extending over a significant portion of the roof |
Ambient Lighting with 64 Color Options | Customizable ambient lighting with a wide range of color options |
Wireless Mobile Charging | Convenient wireless charging for compatible smartphones |
Push Button Start/Stop Engine | Keyless engine ignition system for easy starting and stopping |
USB Charging Socket for Second Row with Vents | USB charging socket and ventilation vents for second-row passengers |
Tata Curvv launch date
Tata Curvv कार एक बहुत ही अट्रैक्टिव और साथ ही काफी अच्छे फीचर्स की कार होने वाली है, यदि Tata Curvv Launch Date In India के बारे में बताए , तो अभी तक TATA कंपनी के तरफ से इस कार के लॉन्च डेट के बारे में ऑफिशियल जानकारी सामने आ गई है, इस रिपोर्ट के अनुसार यह कार भारत में 2024 में लॉन्च हो सकती है।
Tata Curvv Price In India
Tata Curvv कार अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुई है, यदि Tata Curvv Price In India के बारे में बताए, तो टाटा कंपनी ने अभी तक Tata Curvv कार के कीमत के बारे में जानकारी शेयर की है। लेकिन कुछ ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के रिपोर्ट के अनुसार Tata Curvv कार की कीमत भारतीय बाजार में लगभग ₹10 लाख से ₹11 लाख के बीच हो सकती है। टाटा कंपनी के Tata Curvv कार के कीमत के बारे में बात करे, तो इस कार की कीमत लगभग 10.50 लाख रुपए से 17 लाख रुपए रुपए के बीच एक्स शोरूम दिल्ली होने वाली है।
Tata Curvv Rivals
TATA कंपनी के प्रतिद्वंदी भारतीय मार्केट में कई सारे उपस्थित है। टाटा कंपनी की न्यू कार Tata Curvv कार के एडवांस फीचर्स और साथ ही Tata Curvv कार के लुक इस कार को ओर भी ज्यादा ख़ास और अट्रेटिव बनाता है। और यह सभी चीजे Tata Curvv कार को और भी ज्यादा ख़ास बनाता है। जब TATA कंपनी की कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, तब TATA कंपनी की Tata Curvv कार के मार्केट में कई सारे राइवल होगे, जिनमे से kia Seltos facelift,Honda Elevate, Toyota Hyryder, Skoda Kushaq, Maruti Suzuki Grand vitara, इस कार के राइवल होगे। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद पता चलेगा, कि Tata Curvv कार की भारतीय मार्केट में क्या जगह होगी?
आज के हमारे इस सामाचार से आपको बहुत सी जानकारी मिल गई होगी। आज हमने आपको Tata Curvv Specifications and launch date के बारे में पूरी जानकारी दी है। यह खबर आपको पसंद आई है , तो आप इस ख़बर को अपने सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर कीजिए, और ऐसी ही Automobile की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।