Vivo Y100i Price In India: आपको अच्छे ,सस्ते और अपने बजट का फोन लेना है, तो आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताएंगे ,जो आपके बजट में भी आ जाएगा और वह बहुत ही अच्छा होगा । यदि अगर आप को विवो फ़ोन लेना अच्छा लगता है, तो आपके लिए कम्पनी एक और नया स्मार्टफ़ोन लांच भारतीय मार्केट में करने जा रही है, फ़िलहाल कम्पनी ने अभी VIVO x100 सीरीज को लांच किया था।
Vivo Y100i 5G
अब कम्पनी अपने नए फोन Vivo Y100i को भारतीय मार्केट में लांच करने जा रही हैं, रिपोट्स के अनुसार बताया जा रहा है की Vivo Y100i फ़ोन में Vivo X100 का सक्सेस्सर लेगा होगा, और कुछ एक जैसे फीचर्स और लुक के साथ Vivo Y100i फ़ोन को भारतीय मार्केट में लांच किया जाएगा।
कुछ समय पहले Vivo Y100i का डिजाइन लीक हुआ था । अनुमान लगाया जा रहा है, कि Vivo Y100i में Led Flash के साथ पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा । इसका बैक पैनल डुअल-टोन का होगा। Vivo Y100i स्मार्टफोन को TENAA (चीनी टेलीकॉम अथॉरिटी) पर भी देखा गया था, जिससे इस फोन की आधिकारिक तस्वीरों और मॉडल नंबरों का खुलासा हुआ है । TENAA की लिस्टिंग से पता चलता है कि आने वाले न्यू स्मार्टफोनों के मॉडल नंबर LPDDR4x है । ये मॉडल नंबर Vivo Y100i स्मार्टफोन के हो सकते हैं।
Vivo Y100i Display
Vivo Y100i फ़ोन में 6.64 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, Vivo Y100i फोन में 1080 x 2388 पिक्सेल रेज़ोलुसन दीया गया है, और साथ ही इसमें 395 ppi का पिक्सेल डेंसिटी भी मिलता है । Vivo Y100i फ़ोन पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें आप अधिकतम 800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 60 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है, जिससे Vivo Y100i फ़ोन का गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस काफी अच्छा हो जाता है।
वीवो Y100i फ़ोन में आपको तीन कलर के साथ देखने को मिलेगा जिसमे आपको ब्लैक, वाइट, और ब्लू कलर देखने को मिलेंगे । वीवो Y100i फ़ोन अपने आकर्षक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है जो पॉलीकार्बोनेट बॉडी का बना होता है जिसके कारण यह स्मार्टफोन पतला और हल्का लगता है। इस स्मार्टफोन का वजन लगभग 199 ग्राम है।
Vivo Y100i फोन 12 जीबी LPDDR4x रैम और 512 जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है । इस Vivo Y100i 12 में जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दी गई है । इससे Vivo Y100i फोन की टोटल रैम 24 जीबी तक की हो जाती है । और यह प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट देखने को मिलता है।
Vivo Y100i Camera
Vivo Y100i फ़ोन में ड्यूल Camera सेटअप देखने को मिलता है जिसमे Vivo Y100i फोन का प्राइमरी Camera 50MP का वाइड एंगल और इसमें एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है । Vivo Y100i फोन मै कंटीन्यूअस शूटिंग, हाई डायनामिक रेंज मोड, 10x डिजिटल ज़ूम, टच टू फोकस, फेस डिटेक्शन और साथ ही ऑटो फ़्लैश जैसे फीचर्स देखने को मिलते है । अब बात करें Vivo Y100i के फ्रंट Camera की, तो इसमें एक 8MP का वाइड एंगल सेल्फी Camera मिलेगा, जिससे आप 1080 @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
Vivo Y100i Battery & Charger
Vivo Y100i फोन मे 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी स्मार्टफोन मे दिया गया है, जो की Vivo Y100i में नॉन रिमूवेबल होगा, इसी के साथ इस फोन में एक USB Type-C मॉडल के साथ 44W का फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है । जिससे Vivo Y100i फ़ोन को करीब 55 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा।
Vivo Y100i Specification
Component | Specification |
Modal Name | Vivo Y100i |
RAM | 12 GB |
Storage | 256 GB |
Display | 6.64 Inch IPS LCD Display 1080 x 2388px, 395 ppi |
Refresh Rate | 60Hz |
Brightness | 800 Nits |
Chipset | MediaTek Dimensity 6020 MT6833 |
Fingerprint | Yes On Side |
Front Camera | 8MP Wide Angle |
Rear Camera | 50 MP Wide Angle+2 MP Depth Sensor |
Battery | 5000 mAh |
Charger | 44W Fast Charger |
Weight | 199g |
Colours | Blue, Black, Pink, White |
Connectivity | 5G Supported In India,4G,3G,2G |
Sensors | FingerPrint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass |
Vivo Y100i Launch Date In India | February 25, 2024 (Unofficial) |
Vivo Y100i Price In India | ₹18,890 (Expected) |
Vivo Y100i Launch Date In India
Vivo Y100i फ़ोन को कम्पनी पहले चीन में लांच करेगी, फिर बाद मे रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है, की Vivo Y100i फ़ोन भारत में 2024 के शुरुआत के महीने में कम्पनी स्मार्टफोन लांच कर सकती है, रिपोर्ट्स की माने तो Vivo Y100i फ़ोन 25 फरवरी 2024 को भारतीय मार्केट में लांच हो सकता है।
Vivo Y100i Price In India
Vivo Y100i Price In India: कुछ समय से कम्पनी द्वारा Vivo Y100i फ़ोन के प्राइस के बारे में कोई अधिकारिक सुचना नहीं मिल पा रही है, लेकिन Tecnology जगत से जुड़ी कुछ न्यूज़ वेबसाइट के द्वारा बताया जा रहा है, की Vivo Y100i इस स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाज़ार में लगभग ₹18,890 से शुरू हो जाएगी।
Vivo Y100i Rivals
भारतीय बाजार में वीवो Y100i के कई Rivals हैं, जिनमें आपको Xiaomi Redmi 11 Prime, Realme Narzo 50A Prime, Samsung Galaxy M13, Infinix Hot 20s और POCO C31 स्मार्टफोन देखने को मिलते है। इन स्मार्टफोन की Average Price लगभग 10,000 से 14,000 के बीच में देखने को मिलती है और ये सभी Same Specification के साथ देख़ने को मिलते है।
कुल मिलाकर, वीवो Y100i एक अच्छा मिड-रेंज स्मार्टफोन है जिसमें शानदार डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस, अच्छा कैमरा सेटअप और तेज बैटरी चार्जिंग के साथ देख़ने को मिलता है । यदि आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो स्टाइलिश, किफायती हो, तो आप वीवो Y100i आपके लिए एक अच्छा विकल्प देखने को मिल सकता है।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी । आज हम ने आपको Vivo Y100i Price In India बारे में पूरी जानकारी दी है । अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Tecnology की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए