kTM Rc 200 price In India: नया साल आने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है । नए साल के मौके पर बहुत से कंपनियां अच्छे ऊपर दे रही है । जिसमें आपको बहुत से कंपनियां अपने गाड़ी पर बहुत अच्छे-अच्छे डिस्काउंट भी देती हुई नजर आएंगी उनमें से ही आज हम एक हम कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जो नए साल के मौके पर बहुत अच्छे डिस्काउंट ऑफर दे रही है । उनमें से ही एक कंपनी केटीएम कंपनी ने यह बोला है कि वह KTM RC 200 के नए EMI प्लान जारी करेंगे।
जिससे आप इस बाइक को आसानी से अपने घर ले जा सकेंगे केटीएम कंपनी इसके EMI प्लान पर भारी छूट देने जा रही है । इस कंपनी की बाइक बहुत अच्छी मानी जाती है चलिए आगे KTM RC 200 की ओर जानकारी देखते हैं।
kTM Rc 200
केटीएम कंपनी नए साल के मौके पर बहुत अच्छे डिस्काउंट ऑफर दे रही है केटीएम कंपनी ने यह बोला है कि वह KTM RC 200 पर भारी छूट देने जा रही है । यह एक शानदार मौका है इनकी कंपनी की एक बहुत शानदार बाइक है जिसे भारतीय युवक बहुत ज्यादा पसंद करते हैं । उस बाइक के अट्रैक्टिव लुक उस बाइक को और ज्यादा खास बनाते हैं । जिस कारण भारतीय युवक उस बाइक की तरफ बहुत अट्रैक्टिव हो जाते हैं।
KTM RC 200 Features
लीक News के अनुसार , KTM New Generation RC बाइक मॉडल्स में ट्वीन बीम हेडलाइट्स, दोनों तरफ एलईडी डीआरएल, बेहतर फ्रंट लुक के साथ ही और नए बॉडी पैनल्स देखने को मिलेंगे। सबसे खास बात यह है की जो इन बाइक्स में दिखेंगा ,वो यह है कि इसमें आपको 5 स्पोक अलॉय व्हील्ज में देखने को मिलेगा, साथ ही इसका मस्कुलर फ्यूल टैंक ग्राहकों को काफी आकर्षित करता है। केटीएम की बाइक्स मे ऑरेंज और वाइट कलर ऑप्शन के साथ ही ब्लू-ऑरेंज और ब्लैक-ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।
KTM RC 200 Display
KTM RC 200 में नया LED हेडलाइट और KTM RC 125 में हैलोजन हेडलाइट आपको मिलेगा। साथ ही इसमें
नया और बड़ा एयरबॉक्स , नया स्टीफर, हल्का स्प्लिट-स्टील ट्रेलिस फ्रेम भी मिलेगा। KTM RC 200 में नया SUPERMOTO ABS और नया और पहले से ज्यादा शार्प टेललाइट डिजाइन और साथ ही नए हल्के, हाई-स्ट्रेंथ व्हील्स मिलेंगे।
हल्के 320 मिलीमीटर फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 230 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक , कर्व्ड रेडिएटर, स्टीफर हॉलो फ्रंट एक्सेल,विंड स्क्रीन के साथ यूनिक लेजर टेक्सचर आपको मिलेगा। इस बाइक का कुल वजन 160 kg और यह बाइक 13 .7 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ 35 kmpl का माइलेज निकाल कर देती है।
KTM RC 200 Milage
आपको तो पता ही होगा, की केटीएम कंपनी की बाइक कोई भी माइलेज नहीं लेती है, केटीएम की ज्यादातर बाइक रेसिंग के लिए ही बनी होती है, इसी वजह से दूसरे बाइक के मुकाबले में केटीएम कंपनी की बाइक में थोड़ा कम माइलेज मिलता है। लेकिन फिर भी केटीएम कंपनी की आरसी और ड्यूक 200 में आपको बहुत आराम से 30 से 35 kmpl की माइलेज मिल जाती है, बाइक की पावर की बात करे, तो हिसाब से इस बाइक का माइलेज काफी अच्छा है।
KTM RC 200 Engine
केटीएम की इस बाइक में पहले की तरह 199 cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन की पावर मिलती हैं। केटीएम बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है 2023 KTM RC 200 के नए मॉडल में LED लाइट्स दी गई हैं। हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर पर LED मिलेगी। इसमें 199.5 सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है।
यह सब चीज इसे एक रेसिंग बाइक बनाती है साथ ही इसमें आपको 10,000 आरपीएम पर 24.6bhp की पावर 8000 आरपीएम पर 19.2 की टॉर्क पावर देखने को मिलती है और उसके साथ ही यह बाइक टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
KTM RC 200 Suspensions And Brakes
KTM RC 200 के सस्पेक्शन एंड हार्डवेयर की बात कर रहे तो इस बाइक के सामने की ओर 43mm wp एपेक्स सस्पेंशन दिए गए हैं और इस बाइक के पीछे की तरफ wp एपेक्स मोनोशॉक सस्पेंशन भी दिए गए हैं । इस बाइक को ओर अच्छा बनाने के लिए बाइक के सामने की ओर पहियो पर 320mm 4 पिस्टन कैलीपर्स डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 230mm सिंगल डिस्क ब्रेक भी दिए गए है।
KTM RC 200 Features and Specification
Category | Feature |
Instrument Console | Digital Speedometer |
Digital Tripmeter | |
Digital Tachometer | |
Digital Odometer | |
Additional Features | SuperMoto ABS, Seat Type: Split |
Body Graphics: Yes | |
Clock: Yes | |
Passenger Footrest: Yes | |
Average Fuel Economy Indicator: Yes | |
Distance to Empty Indicator: Yes | |
Features and Safety | Pass Switch: Yes |
Adjustable Windscreen: Yes | |
Additional Features | SuperMoto ABS |
Passenger Footrest: Yes | |
Display | Yes |
kTM Rc 200 price In India
kTM Rc 200 price In India: KTM RC 200 बाइक के एडिशन की कीमत 2,43,881 लाख रुपए है और इसके दूसरे वेरिएंट की हाई कीमत 2,52,008 ऑन रोड दिल्ली में है। KTM RC 200 बाइक एक 199 सीसी के इंजन के साथ आती है और उसी के साथ ही एक रेसिंग और स्पोर्ट बाइक के रूप में देखने को भी मिलती है।
KTM RC 200 EMI Plan
kTM Rc 200 price In India: नए साल के मौके पर केटीएम कंपनी ने इस बाइक पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है यदि आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं और इस बाइक को खरीदने के लिए आपके पास नगद पैसे नहीं है तो केटीएम कंपनी ने इसके Emi प्लान पर ऑफर जारी किया है । जिसमें आप इस बाइक को इस समय पर सबसे कम EMI प्लान के साथ इस बाइक को खरीद कर अपने घर लेकर आ सकते हैं।
kTM Rc 200 price In India जिसमें 50,000 रुपए की डाउन पेमेंट करके 12% ब्याज दर के साथ अगले 3 साल तक की किस्त आप बनवा सकते हैं। इस EMI प्लान में 7,324 रुपए प्रति महीना किस्त जमा करनी होती है केवल इस चीज को ध्यान में रखते हुए यह EMI प्लान आपके शहर राज्य में अलग हो सकता है और इस EMI प्लान की और जानकारी के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क करें।
KTM RC 200 Rivals
KTM RC200 मुकाबला भारतीय मार्केट में Suzuki Gixxer SF 250 से होगा।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको kTM Rc 200 price In India के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Automobile की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए ।