Vivo X100 Pro 5G: बिल्कुल नए मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC के साथ Vivo X100 Pro और Vivo X100 स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए थे । दोनों हैंडसेट 14 दिसंबर को अन्य वैश्विक बाजारों में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने की पुष्टि की गई है । अब एक नई रिपोर्ट ऑनलाइन सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि वीवो एक्स100 सीरीज़ का भारत लॉन्च अगले साल की शुरुआत में होने वाला है । कहा जाता है कि वीवो एक्स100 प्रो और वीवो एक्स100 के भारतीय वेरिएंट सूर्योदय और सूरज की रोशनी के दौरान सूरज की रोशनी की गहराई और सटीकता को पकड़ने में सक्षम हैं ।
Vivo X100 Pro 5G
Vivo कंपनी अपने नए स्मार्टफोन चीन मे लॉच किए थे वह मार्केट में अपने नए दो स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इन फोन का नाम Vivo X100 और Vivo X100 Pro है , इंडिया में लोगों को Vivo कंपनी के स्मार्टफोन बहुत अच्छे लगते हैं। एक जानकारी के अनुसार, Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों ही अलग नहीं हैं, खासकर लुक के मामले में दोनों एक जैसे कलर्स – ब्लैक, ऑरेंज, ब्लू और वाइट कलर में है।
दोनों फोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro मे ज्यादा कोई अंतर नही है दोनों फोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro की स्पेसिफिकेशन एक जैसी है , यह एक – दुसरे से थोड़ा बहुत मिलता – जुलता है। लेकिन यह एक – दुसरे की तुलना में महंगा है। लेकिन ViVO X100 और Vivo X100 Pro दोनों का कैमरा अलग – अलग है। ViVO X100 और Vivo X100 Pro के पीछे की तरफ चार कैमरे है। Vivo कंपनी अपने ग्राहकों को आने वाले साल में अपने दो नए स्मार्टफोन ViVO X100 और Vivo X100 Pro दोनों को भारतीय मार्कट में लॉच करेगी।
Vivo X100 Pro 5G Display
Vivo X100 Pro 5G में एक शानदार AMOLED डिस्प्ले दिया गया है । यह डिस्प्ले 6.78 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सल है । डिस्प्ले का पिक्सल डेंसिटी 453 PPI है, जो कि काफी अच्छी है । डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है, विवो X100 और X100 प्रो श्रृंखला दोनों 4-नैनोमीटर प्रक्रिया पर आधारित मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं और इसमें 120Hz अनुकूली ताज़ा दर, 2,160Hz PWM डिमिंग और समर्थन के साथ 6.78-इंच घुमावदार AMOLED डिस्प्ले है। 3,000 निट्स की चरम चमक । जो कि गेमिंग और वीडियो देखने के लिए काफी अच्छा है ।
यह डिस्प्ले बेज़ल-लेस है और इसमें एक पंच-होल कैमरा दिया गया हैदोनों फोनों के बीच कई समानताएं हैं, जिनमें मुख्य अंतर कैमरा और बैटरी के मामले में है । जबकि दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, X100 सोनी IMX VCS सेंसर के साथ 50MP मुख्य सेंसर और Zeiss लेंस के साथ 64MP टेलीफोटो कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम तक सपोर्ट के साथ आता है।
Vivo X100 Pro 5G Camera
इस फोन का वजन 221g और 225 g होगा Vivo कंपनी के इस स्मार्टफोन मे ViVO X100 और Vivo X100 Pro दोनों मे 8k ,4k , 1080p मे वीडियो बना सकते है। इस स्मार्टफोन मे ViVO X100 और Vivo X100 Pro मे Stereo speaker लगे हुए है।
दूसरी ओर, Vivo X100 Pro में Sony IMX989 लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम के लिए सपोर्ट के साथ 50MP Zeiss लेंस है । दोनों स्मार्टफोन समान 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे के साथ आते हैं। एक LED टॉर्च भी है । आप मुख्य कैमरे का उपयोग करके 30fps पर 8K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं । सेल्फी के लिए यह फोन फ्रंट में 32MP वाइड एंगल लेंस के साथ आता है ।
Vivo X100 Pro 5G Processor
Vivo X100 Pro 5G का प्रोसेसर भी काफी अच्छा है. इस फोन में पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर है । 8 कोर के साथ शानदार प्रदर्शन हासिल करें । यह प्रोसेसर पिछली पीढ़ी की तुलना में लगभग 8% अधिक शक्तिशाली है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सेल कैमरा मिलेगा । इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा । रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट में NavIC कम्पैटिबिलिटी मिल सकती है।
डिवाइस ब्लैक, व्हाइट, रेड, सियान और ऑरेंज कलर में उपलब्ध किए जाएंगे । बता दें कि ब्लैक, रेड और ऑरेंज कलर वैरियंट में लेदर फिनिश वाला रियर पैनल भी होगा । फोंस में Zeiss ब्रांडेड कैमरा मॉड्यूल भी देखा जा सकता है। वीवो एक्स100 सीरीज फोंस में 16जीबी तक रैम मैमोरी और 1 TB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है ।
Vivo X100 Pro 5G Battery
वीवो एक्स100 सीरीज के इन दोनों हैंडसेट में 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है । सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। Vivo X100 में 5000mAh और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में 5400mAh की बैटरी दी गई है। दोनों फोन क्रमशः 100W और 120W चार्जिंग क्षमता के साथ आते हैं। इनमें IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है।
Vivo X100 Pro 5G Specification
Features | Specification |
Model Name | Vivo X100 Pro 5G |
RAM | 12 GB |
Internal Storage | 256 GB |
GPU/CPU Processor | MediaTek Dimensity 9300, Octa core (3.25 GHz, Single Core + 2.85 GHz, Tri core + 2 GHz, Quad core) |
Battery | 5400 mAh |
Charger | 100W Flash Charging with USB Type-C Cable |
Display Screen | 6.78 inches AMOLED Display 1260×2800 Px, Px Density (453 PPI) 120 Hz Refresh Rate, Bezel-less With Punch-Hole Display |
Rear Camera | 50 MP Wide Angle Primary Camera, 50 MP Ultra-Wide Angle Camera, 50 MP Telephoto (4.3x Optical Zoom Camera) 8K @30fps Video Recording Available |
Front Camera | 32 MP Wide Angle Camera |
Flashlight | LED |
SIM Card | Dual |
Supported Network | 5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G. |
Fingerprint Lock | Available |
Colour Option | Star Trail Blue, Sunset Orange, Chen Ye Black & White Moonlight |
Vivo X100 Pro 5G Price
Vivo X100 Pro 5G के कीमतों के बारे में खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि चीन में इस फोन के पहले वेरिएंट Vivo X100 का कीमत लगभग 3,999 Yuan और Vivo X100 Pro का 4,999 Yuan में लॉन्च किया गया है। इन कीमतों के अनुसार दोनों फोन का कीमत भारत में 45,000 रुपए से लेकर 57,000 रुपए तक हो सकता है। टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों का मानना है। की इस फोन को कंपनी 14 दिसंबर को ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकती है।
Vivo X100 Pro 5G Rivals
भारत में लॉन्च होते ही इस फोन का मुकाबला OnePlus Nord CE 3 5G, Apple iPhone 15 और Infinix Smart 8 HD से होगा।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Vivo X100 Pro 5G Features फोन के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही टेक्नोलॉजी की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।