iQOO 12 5G Price: iQOO भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन iQOO 12 लॉन्च करने वाला है । यह अपने नए स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है ।
भारत मार्केट में IQOO 12 5G लॉन्च की तारीख आधिकारिक तौर पर सामने आ गई है । iQOO 11 के आने की घोषणा देश में 12 दिसंबर को की जाएगी । कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि फ्लैगशिप फोन अमेजन के माध्यम से उपलब्ध होगा। विशेष रूप से, iQOO 125G स्मार्टफोन भारत में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होने वाला पहला फोन होगा । लीक के अनुसार, iQOO 12 Pro पर भी काम चल रहा है, लेकिन इसके भारतीय मार्केट में लॉन्च होने की संभावना नहीं है।
IQOO 12 5G Specifications
ये भारत में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा भारत में ये हैंडसेट 12 दिसंबर को लॉन्च हो रहा है हालांकि iQOO कंपनी ने इस सीरीज के फोन iQOO 12 5G pro को कब लॉन्च करेंगे इसका खुलासा अभी तक नहीं किया है । यदि आप गेमिंग के दीवाने हैं तो यह iQOO 12 5G स्मार्टफोन के में परफॉर्मेंस में बहुत ही जबरदस्त है ।
आज से इसकी प्रीबुकिंग शुरू हो रही है । ये हैंडसेट प्रीबुकिंग के लिए Amazon और iQOO Store पर उपलब्ध होगा कंपनी इस पर कुछ खास ऑफर्स भी दे रही है । प्रीबुकिंग पर 2999 रुपये की कीमत वाला Vivo TWS फ्री मिलेगा । इस स्मार्टफोन को कंपनी के द्वारा इसी महीने लॉन्च किया जाएगा ।
IQOO 12 5G Price
iQOO 125G स्मार्टफोन में द्वारा साझा की गई एक पोस्टर फ़ोटो के अनुसार, IQOO 12 5G भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च होगा। फोटो रियर कैमरा डिज़ाइन को चिढ़ाती है, जो हाल के हफ्तों में लीक हुए रेंडर और लाइव फोटोज के अनुरूप है। इसके अलावा, पोस्टर IQOO 11 लीजेंड की तरह BMW मोटरस्पोर्ट विशेष संस्करण मॉडल की पुष्टि करता है। आधिकारिक घोषणा के बाद IQOO 12 अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
IQOO 12 5G Price: iQOO 12 के प्रायोरिटी पास लिमिटेड हैं और ये पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिए जा रहे हैं । कंपनी ने बताया कि iQOO 12 प्रायोरिटी पास रिफंडेबल है कंपनी की iQOO 12 सीरीज में दो स्मार्टफोन हैं,दोनों ही फोन्स 50MP + 50MP + 64MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं । iQOO 12 5G Price भारतीय मार्केट में लांच होने के बाद इस फोन की कीमत लगभग 45 ,790 रुपए हो सकती है । बाद में इसकी कीमत में परिवर्तन देखने को भी मिल सकता है ।
IQOO 12 5G Storage
दोनों ही फोन्स तीन कॉन्फिग्रेशन में आते हैं इन्हें आप तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, वॉइट और रेड कलर में खरीद सकते हैं । iQOO 12 का बेस मॉडल 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है । इसके टॉप मॉडल 16GB RAM + 1TB स्टोरेज है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Bezel – Less के साथ पंच होल डिस्पले स्क्रीन की सुविधा भी मिल जाएंगी ।
IQOO 12 5G Battery
इस फोन के कैमरे की क्वालिटी काफी जबरदस्त देखने को मिल जाएगी इस फोन में बैटरी चार्ज के बारे में बात करे तो इसमें 5000 MAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाएगा और 120 w का फास्ट चार्जिंग USB TYPE – C Port के साथ मिल जाएगा । यह फोन की फुल बैटरी चार्ज करने के लिए 28 मिनट का समय लेता है मोबाइल को फुल चार्ज करने के लिए बहुत ही कम समय है ।
IQOO 12 5G Offer
IQOO 12 5G Price: iQOO 125G स्मार्टफोन के 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है । जबकि 16GB/512GB वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है । HDFC और ICICI Bank के डेबिट और क्रेडिट Card पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है । इसके अलावा, Vivo और iQOO स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर 5,000 का डिस्काउंट मिल रहा है ।
IQOO 12 5G Camera
फोटोग्राफी के लिए आपको iQOO 125G स्मार्टफोन में 3 कैमरे रियर पैनल पर मिलेंगे । जिसमें 50MP का मेन Camera, 50MP का अल्ट्रावाइड Camera और 64MP का टेलीफोटो Camera मिलेगा फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का Camera कंपनी देगी iQOO 125G स्मार्टफोन में 144hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.78 इंच की LTPO एमोलेड Display मिलेगी ।
इसके अलावा इस मोबाइल में Dual Led फ्लैशलाइट और 8K 30 FPS एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी को भी शामिल किया गया है । सेल्फी के सामने की ओर 16 MP का कैमरा सेटअप भी मिल जाएगा । इसमें 6.78-inch की स्क्रीन मिलती है । iQOO 12 में 1.5K रेज्योलूशन वाली OLED स्क्रीन मिलती है वहीं प्रो वेरिएंट में कंपनी ने Quad HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है । ओरिजिन ओएस 4.0 के साथ एंड्रॉइड 14 बॉक्स से बाहर चलने की उम्मीद है।
IQOO 12 5G Feature & Specification
Feature | Specification |
RAM | 12 GB |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Rear Camera | 50 MP + 50 MP + 64 MP |
Front Camera | 16 MP |
Battery | 5000 mAh |
Display | 6.78 inches (17.22 cm) |
Operating System | Android v14 |
Custom UI | Origin OS |
Display Type | AMOLED |
Screen Size | 6.78 inches (17.22 cm) |
Resolution | 1260 x 2800 pixels |
Aspect Ratio | Pixel Density |
Rear Camera Resolution | 50 MP f/1.68, Wide Angle, Primary Camera 50 MP f/2.0, Ultra-Wide-Angle Camera 64 MP f/2.57, Periscope Camera |
Front Camera | 16 MP |
Front Camera Setup | Single |
Pixel Density | 453 ppi |
Camera Setup | Triple |
Launch Date | December 12, 2023 (Expected) |
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी । आज हम ने आपको IQOO 12 5G Price in India के बारे में पूरी जानकारी दी है । अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Tecnology की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।