Lava Blaze 2 5G: 5 G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है । इस फोन में रिंग लाइट जैसे फीचर को दिया गया है । इसमें 50 मेगापिक्सल रियल कैमरा और 5000 MAH पावर की बैटरी पैक लगा है । इसके दमदार फीचर्स और डिटेल्स जानते हैं।
Lava Blaze 2 5G Camera
LAVA BLAZE 2 5G फोन 6.56″ HD + आईपीएस डिस्प्ले लगा है । इसमें 2.5 D curved डिस्प्ले को लगाया गया है । इसकी डिस्प्ले में 720* 1600 पिक्सल का रेसोल्यूशन दिया गया है । इस स्मार्टफोन में 50 MP + 0.08 MP का दो रियल कैमरा दिया गया है । जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है । फोटोग्राफी के लिए यह लावा Mobile डुअल रियर Camera सपोर्ट करता है।
Phone के बैक पैनल पर Led Flash से लैस 50 MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 MP मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 MP फ्रंट Camera सपोर्ट करता है।
लावा कंपनी सस्ते दामों में अच्छे स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है । इस कंपनी की ओर से आने वाला सबसे पहला रिंग लाइट वाला स्मार्टफोन बन चुका है । यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 9 नवंबर से बिकना चालु हो जाएंगा । इस कंपनी का फोन 2 वेरिएट और 3 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा है । LAVA BLAZE 5G फोन की सबसे खास बात है आइए, इसकी प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Lava Blaze 2 5G Storage
LAVA BLAZE 2 5g में मीडियाटेक डायर्मेसिटी 6020 प्रोसेसर को लगाया गया है LAVA BLAZE 2 5G फोन 3 कलर ऑप्शन के साथ लांच हुई है इस फोन को दो वेरिएंट 4GB+ 64GB और 6GB + 128GB में लॉन्च किया गया है LAVA Blaze 2 5G फोन 3 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लांच हुई है जो Glass LAVENDER GLASS Black और Glass Blue कलर है। 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10999 रुपये है और 4GB + 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 9999 रुपए है।
Lava Blaze 2 5G Battery
LAVA Blaze 2 5G बैटरी Blaze 2 स्मार्टफोन में 5000 MAH पावर की बैटरी पैक को लगाया गया है । इसे चार्ज करने पर फास्ट चार्जिंग होती है जो 18w का फास्ट चार्जिंग सर्पोट दिया गया है।
Lava Blaze 2 5G Specification
Component | Specification |
Operating System | Android v13 |
Processor | MediaTek Dimensity 6020 MT6833 |
CPU | Octa-core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) Architecture 64-bit |
SIM Slots | Dual SIM (Nano-SIM, Nano-SIM) |
RAM | RAM 4 GB LPDDR4X |
Storage | Storage 64 GB internal, UFS 2.2, Expandable up to 1 TB |
Display | Display 6.56 inches IPS LCD, 720 x 1600 pixels, 90 Hz refresh rate, 20:9 aspect ratio |
Front Camera | Front Camera 8 MP (f/1.8) |
Rear Camera | Rear Camera 50 MP (f/1.8) + 0.08 MP (Depth) |
Battery | Battery 5000 mAh, Li-Polymer, Non-removable, 18W Fast Charging |
Dimensions | Dimensions 164.2 mm x 76 mm x 8.45 mm |
Weight | Weight 203 grams |
Network | Network Support 5G, 4G, 3G, 2G |
USB Connectivity | USB Connectivity USB Type-C, USB OTG, Mass storage device, USB charging |
Sensors Fingerprint | Sensors Fingerprint (Side-mounted), Light, Proximity, Accelerometer |
GPS | GPS Yes with A-GPS, Glonass |
Bluetooth | Bluetooth v5.0 |
Wi-Fi | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac (Wi-Fi 5), Mobile Hotspot |
Price | 10,999 |
LAVA Blaze 2 5G Phone में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह 7 nm फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.2 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस Smartphone में माली-जी57 GPU देखने को मिल सकता है। Lava Blaze 2 5G Phone को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया जा सकता है। यह आउट-ऑफ-द-बॉक्स वर्ज़न है जिसमें किसी भी तरह UI की एक्स्ट्रा लेयर नहीं दी गई है। स्टॉक एंड्रॉयड होने के चलते इसमें न तो कोई फालतू की प्री-इंस्टाल्ड Apps मिलती है और न ही एक्स्ट्रा ब्लोटवेयर दिए गए हैं।
LAVA BLAZE 2 5GB ऑपरेटिंग सिस्टम इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड वर्जन 13 का सपोर्ट दिया गया है । कंपनी इसको 14 वर्जन तक अपडेट देंगा । इस फोन को कंपनी की ओर से 2 साल तक सिक्यूरिटी अपडेट दिया जाएगा।
आज के इस सामाचार से आपको कई सारी जानकारी मिल गई होगी। आज हम ने आपको Lava Blaze 2 5G के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह खबर आपको पसंद आई है , तो इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिएगा और ऐसी ही Tecnology की खबरों को पढ़ने के लिए Today Newes से जुड़े रहिए।