5 Best Web Series of March 2024: आज कल सभी लोग सिनेमा से ज्यादा OTT पर मूवी और सीरीज देखना ज्यादा पसंद किया करते है। क्युकी सिनेमा में मूवी देखने के लिए पैसे देने होते है लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म से आप फ्री में देख सकते हैं। आज हम आपको ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जो इस हफ्ते OTT पर कई बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। जिसने रोमांच, थ्रिलर, कॉमेडी और राजनीतिक ड्रामा जैसी कई सीरीज शामिल हैं। इस महीने में ओटीटी प्लैटफॉम पर कई नई सीरीज रिलीज हुई हैं।
ओटीटी पर 5 बेस्ट वेब सीरीज की लिस्ट आई हैं, जो इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉम पर ट्रेंड करती ही जा रही हैं। तो यह वेब सीरीज कोन सी है? आज के इस आर्टिकल में ओटीटी पर बेहतरीन सीरीज के बारे में जानकारी देगे।
5 Best Web Series of March 2024
Web Series | Genre | Platform |
Poacher | Thriller | Amazon Prime Video |
Sunflower 2 | Black Comedy | Zee5 |
Indian Police Force | Action Thriller | Amazon Prime Video |
Maharani 3 | Political Drama | Sony Liv |
Mamala Legal Hai | Court Comedy Drama | Netflix |
(Poacher)
“पोचर” यह एक क्राइम ड्रामा है। ये “पोचर” सीरीज एक कुख्यात हथिया तस्कर के घातक जाल को उधेड़ने पर आधारित कहानी है। इस वेब सीरीज में निमिषा सजयण, रोशन मैथ्यू, दिव्येंदु भट्टाचार्य, कानी कुसुम्रुती, रंजिता मेनन और माला पार्वती जैसे कई बेहतरीन कलाकार ने अहम भूमिका निभाई हैं। इस सीरीज के रहस्य को खोलने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। यह सीरीज आज जाकर और भी दिलचस्प हो जाती है। यह सीरीज आपको अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी। इस सीरीज को 7.8/10 की रेटिंग मिली है।
(Sunflower 2)
5 Best Web Series of March 2024: “सनफ्लावर” यह एक कॉमेडी ड्रामा है जिसके अब तक 2 सीजन आ चुके है। ओटीटी पर फिर से तहलका मचाने के लिए ब्लैक कॉमेडी सीरीज़ ‘सनफ्लावर’ वापस आ गई है। इस बार भी यह सीरीज ओटीटी पर सबसे आगे हैं।मनोरंजन के जाने माने सुनील ग्रोवर इस सीरीज में अहम भूमिका में नजर आएंगे। सुनील ग्रोवर ने इस सीरीज में एक तरह से जान ही डाल दी है।
“सनफ्लावर” सीरीज में आदाह शर्मा, रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चड्डा, शोनाली नागरानी, सोनल झा और आशीष विद्यार्थी जैसे कई कलाकार इस सीरीज में नजर आएंगे। यह सीरीज जी5 पर देखने को मिल जाएगी। इस सीरीज को 7.7/10 की रेटिंग दी गई है।
(Indian Police Force)
‘इंडियन पुलिस फोर्स’ यह एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है। जो रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनाई गई है। रोहित शेट्टी ने इस सीरीज से कई सीरीज की शुरुआत की है। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय अहम भूमिका में नजर आते है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ एक्शन से भरपूर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबेरॉय के साथ एक हाई-ऑक्टेन चेज का नेतृत्व करते हैं। यह सीरीज आपको अमेज़न प्राइम पर देखने को मिल जाएगी। इस सीरीज को 5.2/10 की आईएमडीबी रेटिंग दी गई हैं।
(Maharani)
‘महाराणी’ यह एक ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके है। इस सीरीज में हुमा कुरैशी अहम भूमिका में है। हुमा कुरैशी की दमदार एक्टिंग वाली रानी रानी भारती इस सीरीज में जान भर देती है। इस सीरीज में जहाँ सत्ता का खेल पहले से भी काफी दिलचस्प हो गया है। यह समीक्षा-प्रशंसित राजनीतिक ड्रामा है। जो ‘महाराणी’ वेब सीरीज को एक अलग ही दुनिया में अव्वल दर्जे देता है।
इस सीरीज में सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसुम्रती और इनामुलहक जैसे दमदार कलाकारों की धाकड़ एंट्री से यह सीरीज और भी ज्यादा अच्छी बन गई है। इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते है। इस सीरीज को 7.9/10 की रेटिंग मिली है।
(Mamala Legal Hai)
5 Best Web Series of March 2024: ‘Mamala Legal Hai’ यह एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है। यह अदालत पर आधारित सीरीज है। इस सीरीज में रवि किशन अहम भूमिका निभा रहे है। ‘ Mamala Legal Hai’ सीरीज में दिल्ली के पटपड़गंज कोर्ट में वकीलों की मीठी-चटपटी बहसों का मजेदार सफर दिखाती है। जो आपको हसने पर मजबूर कर देता है। इस सीरीज का अभी तक 1 ही सीजन आया है। आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। इस सीरीज को 8.2/10 की रेटिंग दी गई है।
Also Read:-
Top 5 Best Jio Cinema Web Series: इन वेब सीरीज में मिलेगा भरपूर सस्पेंस के साथ एक्शन
आज हमने आपको ओटीटी पर बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर कीजिए।